Nojoto: Largest Storytelling Platform
viratsinghparmar0818
  • 214Stories
  • 615Followers
  • 7.2KLove
    0Views

virat Singh parmar

Vi®@t ~$iπgh~P@®m@®

www.viratkidayri.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

is sadak ki Tarah  hi hai 
zindagi  bhi meri 
kabhi dhero musafir sath hai to 
kabhi bilkul tanha !

©virat Singh parmar 
  #sadak isi sadak ki Tarah

#sadak isi sadak ki Tarah

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

काश लोट आये वो वक्त 
जो गुजरता था साथ तेरे 
काश लोट आए वही  सफ़र जिसमें
चलता था तू साथ मेरे
काश लोट आए रात वही 
जो कटती थी साथ तेरे 
काश लोट आए वो बारिश 
जिसमें  भीगता था तू साथ मेरे 
 काश  लोट आए फिर वो लम्हा 
जिसमें रहता था तू साथ मेरे 
काश लोट आए………..

©virat Singh parmar kash

kash #Quotes

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

सुनो ना कुछ कहना चाहता हूं में
तेरे हर सुख और दुख में साथ
रहना चाहता हूं में सात जन्मों का तो पता नहीं हे मुझे
मगर इस जन्म में सिर्फ तेरा होना चाहता हूं में
सुनो ना कुछ कहना चाहता हूं में

©virat Singh parmar सुनो ना

सुनो ना #Shayari

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

गम का नहीं कह सकता मगर
 तेरे साथ अपनी हर खुशी बांट लूंगा
 गम का नहीं कह सकता मगर 
तेरे साथ अपनी हर खुशी बांट लूंगा
 और यह गाड़ी बंगले खुदा से तुम मांग लेना
  मैं खुदा से  तुझे मांग लूंगा

©virat Singh parmar गम का नही कह सकता मगर

गम का नही कह सकता मगर

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

ऐ दोस्त मेरे बस मुझे इतना बता
 तुझे डर किस बात का है 
मैं चल रहा हूं ना साथ तेरे
 क्या हुआ अगर कठिन रास्ता है 
तकलीफों का यह सफर भी मिलकर काट लेंगे हम खुशियां मिले या मिले दर्द मिलकर बांट लेंगे हम मंजिल जो तय की है हमने उसे तो पूरा करना है 
अब निकल ही चुके हैं 
जब घर से तो रास्तों से क्या डरना है 
किसी दिन तो खिलेगी सुबह खुशियों की इंतजार ढलने वाली उस रात का है
 मैं चल रहा हूं ना साथ तेरे क्या हुआ अगर कठिन रास्ता है

©virat Singh parmar me Hun na

me Hun na

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

में पत्र लिखूं एक प्रेम का
पत्र में कोरा कागज को
ऊपर लिखा हो नाम तुम्हारा
अंदर मेरी धड़कनों की आहट हो
तुम खोल कर देखो ऐसे उसे
जैसे मुझे पढ़ने की बहुत ज्यादा तेरी चाहत हो
मैं पत्र लिखूं एक प्रेम का
पत्र में कोरा कागज हो
खोल कर देखो तुम उसको जब
तेरे होठों पर मुस्कुराहट हो
बेचैनी हो आंखों में पड़ने की मुझे
 पर दिल में तेरे राहत हो
मैं पत्र लिखूं एक प्रेम का
 पत्र में कोरा कागज  हो
ऊपर लिखा हो नाम तेरा
 अंदर मेरी धड़कनों की आहट हो

©virat Singh parmar एक पत्र लिखूं में प्रेम का

एक पत्र लिखूं में प्रेम का

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

तू सच हे मेरा 
में तेरा झूट भी नहीं
तू हकीकत हे मेरी 
में तेरा बेहेम तक नहीं
तू ख्वाब हे मेरा
में तेरा खयाल तक नहीं
तू मंजिल हे मेरी
में तेरा रास्ता तक नहीं
तू कहानी हे मेरी
में तेरा अल्फाज तक नहीं

©virat Singh parmar

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

हर रोज  आ जाती है करने मुलाकात मुझसे
तेरी यादें कभी मेरे घर का रास्ता नहीं भूलती

©virat Singh parmar yade

yade

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

बो हरगिज़ बयां नहीं करता मगर
मैरी नम आंखे बताती हैं 
उसे तकलीफ कितनी है

©virat Singh parmar

4ca64fc1d6dbff2d86216f5711cce642

virat Singh parmar

आंखों की पुतलियां जला दी 
हमने जिस के इंतजार में
 वह शक्स ही बेवफाई कर 
गया हम से पढ़ कर
 किसी और के प्यार में

©virat Singh parmar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile