Nojoto: Largest Storytelling Platform
diptisingh6924
  • 138Stories
  • 4.0KFollowers
  • 9.3KLove
    3.3LacViews

Dipti Singh Diya

https://lekhanisahitya.blogspot.com/2022/05/blog-post_4.html

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya



जय सियाराम 

राम नाम रट रे मना, राम जगत आधार।
जग में प्रभु के नाम की,महिमा अपरंपार ।।

निर्मल मन से कीजिये, सुमिरन बारम्बार ।
राम करेंगे आपको,भव सागर से पार।।

राम नाम औषधि बड़ी, कहता है संसार । 
पीड़ा मिट जाती सभी, उर आनंद अपार।।

उर में राम बसें सदा,मुख से जपते नाम ।
मिल जाए संतसंग जो, गृह भी बनता धाम ।।

पाप मिटे शत जन्म के, प्रभु हैं नाम अधीन ।
भक्त वही बलवान है, नाम रहे तल्लीन ।।

ताप त्रिगुण सागर बड़ा, इसमें नौका राम ।
जग की आशा त्यागिये, हरि आएँगे काम ।।

दीया के प्रभु साँवरे,राम कहो या श्याम । 
अंतर उजियारा करे, अंतिम है विश्राम ।।

©Dipti Singh Diya
  #Fire
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

दीया जलता ज्ञान का, 
उजियारा चहुँ ओर।।
तम हरती दीपावली, 
निशा बनाए भोर।।

©Dipti Singh Diya #Diwali
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

प्यार की बदरा 

तेरे प्यार की बदरा बरसे ज़रा 
मन भीगे थोड़ा... तरसे ज़रा
जज़्बातों की बिजुरी चमके ज़रा 
कभी ज्यादा और कभी....थम के ज़रा 

आज मौसम की नीयत बेईमान है
दिल के अंदर ये कैसा तूफान है 
यूँ मुहब्बत की ख़ुशबू महके ज़रा 
मन झूमे और तन बहके ज़रा

अब के सावन यूँ ही बीते ना
कोई कोना मन का रीते ना
आज भीगे तो अरमाँ निकले ज़रा 
तेरी बाहों में आके पिघले ज़रा 

तेरी उल्फ़त में है डूब जाना मुझे 
चाहे दुनियाँ बोले दीवाना मुझे 
तेरी चाहत की बारिश कर दे ज़रा 
मेरी ख़्वाहिश का दामन भर दे ज़रा

©Dipti Singh Diya #गीत 
तेरे प्यार की बदरा बरसे ज़रा 
मन भीगे थोड़ा... तरसे ज़रा
जज़्बातों की बिजुरी चमके ज़रा 
कभी ज्यादा और कभी....थम के ज़रा 

आज मौसम की नीयत बेईमान है
दिल के अंदर ये कैसा तूफान है

#गीत तेरे प्यार की बदरा बरसे ज़रा मन भीगे थोड़ा... तरसे ज़रा जज़्बातों की बिजुरी चमके ज़रा कभी ज्यादा और कभी....थम के ज़रा आज मौसम की नीयत बेईमान है दिल के अंदर ये कैसा तूफान है #nojotohindi #लव #bestfrnds

4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

गज़ल- ख़ुशबू 


तेरी साँसों की संदली ख़ुशबू 
मेरी साँसों में है घुली ख़ुशबू 

जब भी तेरा ख़याल आता है
ऐसा लगता है ओढ़-ली ख़ुशबू 

ज़िक्र तेरा सुकून देता है 
ज़िंदगी है ये चुलबुली ख़ुशबू 

ये हवा की कोई शरारत है
छेड़ जाती है मनचली ख़ुशबू

तू बसा है मेरी निगाहों में 
तू है नज़रों की मख़मली ख़ुशबू 

तेरी उल्फ़त मेरी इबादत है
इश्क़ से रूह में खिली ख़ुशबू 

रंग लाई है ये दुआ तेरी 
आज दीया को है मिली ख़ुशबू

©Dipti Singh Diya #गज़ल 
वज़्न- 212 212 1222

तेरी साँसों की संदली ख़ुशबू 
मेरी साँसों में है घुली ख़ुशबू 

जब भी तेरा ख़याल आता है
ऐसा लगता है ओढ़-ली ख़ुशबू

#गज़ल वज़्न- 212 212 1222 तेरी साँसों की संदली ख़ुशबू मेरी साँसों में है घुली ख़ुशबू जब भी तेरा ख़याल आता है ऐसा लगता है ओढ़-ली ख़ुशबू #roseday #nojotohindi #शायरी

4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

मेरा साया


वक़्त ये ऐसा आज है आया ।
मुझसे है दूर मेरा ही साया ।

तुमको सीने से लगाकर रो लें...
दिल में हर-बार ये ख़याल आया ।

हम नहीं ज़ार- ज़ार रो सकते...
इसलिए ख़ुद को हमनें समझाया ।

तेरी ख़ुशियों की बस तमन्ना है...
दिल यही सोच कर है मुस्काया ।

तुम धड़कती हो मेरे सीने में...
जिंदगी का हो तुम ही सरमाया ।

©Dipti Singh Diya #गज़ल 
वज़्न-2122 1212 22
#Nojoto 
#nojotohindi 

#standout
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

जिसने शिव को जान लिया 
उसने शक्ति को मान लिया 
शिव-शक्ति की भक्ति करके 
जीवन का मर्म पहचान लिया

©Dipti Singh Diya #mahashivratri
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

#गज़ल 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotovideo 

#MyValentineStories
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

गज़ल - याद 



याद जब आपकी चली आए
जैसे खुशबू कोई चली आए

हमने महसूस है किया जिनको 
बात में वो खुशी चली आए

आपके दिल में उतर आने से 
रूह में रौशनी चली आए

दिल को आराम भी नहीं मिलता 
आँख में जब नमी चली आए

आपका इश्क़ ऐसे हासिल हो 
साँस में आशिक़ी चली आए

इश्क़ तब और ख़ूबसूरत हो
साथ पाकीज़गी चली आए

ये तो दीया की ख़ुशनसीबी है 
पास यूँ ज़िंदगी चली आए

©Dipti Singh #गज़ल 

#roseday
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

#शारदे #वंदना 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojotovideo 

#VasantPanchmi
4ce212b562097804f5e761ce8cce0937

Dipti Singh Diya

शारदे वंदना 

वंदन करूँ माँ शारदे, अर्चन करूँ माँ शारदे ।
निज भाव को आकार दे, लेखन करूँ माँ शारदे ।

रस छंद का माँ ज्ञान दे, लय शिल्प का वरदान दे ।
माँ लक्ष्य का संधान दे, भेदन करूँ माँ शारदे ।

भाषा लिए संवेदना, प्रेरित करे जन भावना ।
किस-विधि जगे जन चेतना, चिंतन करूँ माँ शारदे ।

परिणाम निर्मल जाप का, तम नाश हो संताप का ।
घट भर चुका है पाप का, मंथन करूँ माँ शारदे ।

देवी असीमित ज्ञान की,रक्षा करो संतान की।
अनुभूति माँ के ध्यान की,संचन करूँ माँ शारदे ।

©Dipti Singh #lotus
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile