Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshahirwal4082
  • 10Stories
  • 39Followers
  • 57Love
    0Views

Rajesh Ahirwal

*****

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

# समय की रूपरेखा #

हंसना भी जरूरी है
   रोना भी जरूरी है,
पाना भी जरूरी है
   खोना भी जरूरी है,
डरना भी जरूरी है
   निडर होना भी जरूरी है,
जीना भी जरूरी है
   मरना भी जरूरी है,
ये समय का चक्र है दोस्त।
इसमें पड़ना भी जरूरी है।।
सच भी जरूरी है
   झूठ भी जरूरी है,
हकीकत भी जरूरी है
   फ़साना भी जरूरी है,
मुकाबला भी जरूरी है
   पीछे हट जाना भी जरूरी है,
वक्त वक्त पर 
अपनी अपनी अपनी जगह पर
हर कार्य करना भी जरूरी है,
ये सब समय का चक्र है दोस्त।
इसमें पड़ना भी जरूरी है।।

©Rajesh Ahirwal #introduction# time# rajesh# nojoto

#Hopeless

introduction# time# rajesh# nojoto Hopeless

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया,
कभी स्वाइनफ्लू तो कभी कोरोना पहुंचाया,
कभी स्वाइनफ्लू तो कभी कोरोना पहुंचाया,
वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया।।1।।
ज़ीने की आस थी मगर बेहतर ना जी पाया,
ज़ीने की आस थी मगर बेहतर ना जी पाया,
वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया।।2।।
वहां बच्चे बीवी रो रहे,
यहां मुझे बेरहमी से तड़पाया,
वहां बच्चे बीवी रो रहे,
यहां मुझे बेरहमी से तड़पाया,
वाह! ऐ मुक्कदर तूंने ये रंग दिखाया।।3।।
ना कोई वेक्सीन न ही कोई इलाज बतलाया
ना कोई वेक्सीन न ही कोई इलाज बतलाया
वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया।।4।।
यहां हम लांकडाउन में बंद
वहां तूने उसे चरम पर लाया
यहां हम लांकडाउन में बंद
वहां तूने उसे चरम पर लाया
वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया।।
वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया।।।।।।
वाह! ऐ मुक्कदर  तूंने ये रंग दिखाया।।।।।।
      🎈 राजेश अहिरवाल🎈 #Wish  Regard to korona

Wish Regard to korona

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

Nazar
मुस्कुराती इन आंखों का दरिया
मानो कुछ कहना चाहती हैं,
किसी में डूबना चाहती हैं,
किसी को डूबाना चाहती हैं,
आखिर कब तक ये दुहाई देती रहेंगी तुम्हें
अपनी मंजिल पाने की,
इक नज़र से तू देख ले वस,
तुम्हें ये पाना चाहती हैं।।।।
मुस्कुराती इन आंखों का दरिया,
मानो कुछ कहना चाहती हैं,
किसी में डूबना चाहती हैं,
किसी को डूबाना चाहती हैं,
कुछ पढ़ना चाहती हैं,
कुछ पढ़ाना चाहती हैं,
नज़रिया समझ सके तो समझ ले दोस्त,
वस तुमको इक नज़र ये आजमाना चाहती हैं,
वस तुमको इक नज़र ये आजमाना चाहती हैं,
मुस्कुराती इन आंखों का दरिया,
मानो कुछ कहना चाहती हैं,
किसी में डूबना चाहती हैं,
किसी को डूबाना चाहती हैं,
कुछ समझना चाहती हैं
कुछ समझाना चाहती हैं,
मानो ये पत्थर की लकीर की तरह टिक कर
तुम्हें कुछ बताना चाहतीं हैं
मुस्कुराती इन आंखों का दरिया,
मानो कुछ कहना चाहती हैं,
किसी में डूबना चाहती हैं,
किसी को डूबाना चाहती हैं,
  🎈Rajesh Ahirwal 🎈 #Hope Hamari nazar 🎈🎈🎈

#Hope Hamari nazar 🎈🎈🎈

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

Alone  अगर नशे मे रहना ही है तो अपना काम बनाने के प्रति नशे मे रहो।
दूसरों का का काम बिगाड़ने के प्रति नहीं। technique of work

technique of work

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

कुछ इंसान अपना सुख देखकर इतना खुश नहीं होता, जितना दुसरो का दुःख देखकर खुश होता है।

🎈राजेश🎈 सच्ची बात

सच्ची बात

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

अगर लोगो की इज्जत करने लगो न,
तो लोग हमें बेज्जत करने की कोशिश करते हैं

आपका अपना राजेश सच्ची बातें

सच्ची बातें

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

रूके तो आपको आगे रास्ता नहीं
झुके तो आपका कोई बास्ता नहीं
इसलिए बक्त पर रूको
और बक्त पर झुको
यूंही हरदम नहीं write by me
Rajesh ahirwal

write by me Rajesh ahirwal

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

💐बच्चो की सरारती होली💐

"मेरी माँ मुझसे बोली
आज तो है बेटी होली,
कहा गयी तेरे यारो की टोली,
आज बन बानी थी उनसे रंगोली,
तब बेटी माँ से बोली,
मेरे यार खेल रहे है आँख मिचौली,
लाल पीला हरे रंग की गोली,
भिगो रही है सखियो की चोली,
मीना मुन्नी मुट्टो और भोली,
सब खेल रहे है रंगों की होली ,
       फिर माँ बेटी से बोली,
कोन बनायेगा मेरी ये रंगोली,
तब बेटी फिर माँ से बोली ,
माँ तू ही बना ले रंगोली,
में भी चली खेलने            होली".........................टाटा टाटा बाय बाय
माँ हैप्पी होली
Rajesh Ahirwal #Happy_holi  to all...

#Happy_holi to all...

4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

🥥🎀मेरी मां🎀
बचपन में मैं जब भी रो पड़ता,
मेरी मां मुझे गोद में लेकर दूध पिलाती थी।
अनजान था मै नादान था मै,
पर मां मुझे अपना वीर बताती थी।
लाल है मेरा सपूत है मेरा,
अपने पड़ोस मुहल्ले को जा कर जताती थी।
उस जीवित ईश्वर की गाथा कौन बता सकता,
जो अपनी हर परेशानी को छुपाती थी।
कास मैं उस समय मां की ममता को समझ गया होता,
जब बो अपने आंचल से लगाकर दूध पिलाती थी।
जब बो अपने आंचल से लगाकर दूध पिलाती थी।।
 मां का लाडला 
राजेश #international_womens_day
4e52df1997b29b7a652bfd22526fe2f7

Rajesh Ahirwal

🥥🎀मेरी मां🎀
बचपन में मैं जब भी रो पड़ता,
मेरी मां मुझे गोद में लेकर दूध पिलाती थी।
अनजान था मै नादान था मै,
पर मां मुझे अपना वीर बताती थी।
लाल है मेरा सपूत है मेरा,
अपने पड़ोस मुहल्ले को जा कर जताती थी।
उस जीवित ईश्वर की गाथा कौन बता सकता,
जो अपनी हर परेशानी को छुपाती थी।
कास मैं उस समय मां की ममता को समझ गया होता,
जब बो अपने आंचल से लगाकर दूध पिलाती थी।
जब बो अपने आंचल से लगाकर दूध पिलाती थी।।
 मां का लाडला 
राजेश #international_womens_day
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile