Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7559644036
  • 226Stories
  • 355Followers
  • 2.3KLove
    2.3KViews

बद्रीनाथ✍️

सुनो मेरी दिल की आवाज😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White मैं अपने बारे में लिखूं भी तो क्या लिखूं 
थोड़ा अच्छा या काफी बुरा लिखूं !!

मैं कहानी हूं पूरी या किस्सा अधूरा लिखूं
 मैं कौन हूं मैं खुद को क्या लिखूं !!

अपनी उम्र से तजुर्बो में बढ़ा लिखूं 
या उम्मीदों की लाशों पर चला लिखूं !!

ना समझेगा कोई भला मैं क्या लिखूं 
लोग मानते हैं ग्वार, तो चलो अपने को ग्वार लिखूं!!

©बद्रीनाथ✍️ #sad_quotes
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White 

हमलोग कुछ सुलझाने जाते हैं 
बाते और उलझ जाती हैं।

©बद्रीनाथ✍️ #GoodMorning
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White जिन राहों में सब डगमगा जाते हैं 
उन राहों पर मैं, बैखौफ चलता हूं!

©बद्रीनाथ✍️ #sad_quotes
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White "We have lost a true Ratan of Bharat, Shri Ratan Tata ji. His life will be an inspiration for us all and he will continue to live in our hearts. Om Shanti."

©बद्रीनाथ✍️ #Ratan_Tata
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White जिदंगी से चले जाते है 
कुछ लोग 
लेकिन उनकी यादें 
नहीं जाती !

©बद्रीनाथ✍️ #sad_quotes
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White वक्त ही है ना
गुजर जाएगा
दुःख कि गाड़ी
कभी न कभी तो
रुकेगी हि...

©बद्रीनाथ✍️ #Sad_Status
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White वक्त आने पर हम भी 
बदल जाएंगे 
जैसे लोग बदल जाते हैं 
मौसम के तरह

©बद्रीनाथ✍️ #Sad_Status
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White सोचो कितने अरसे बाद मिले,
मिलने से डरते थे दोनों 
और देखो आज मिले तो,
ऐसा लगा जैसे पहले भी न थे
ये बेवजह खुशी 
ये रंगीन मौसम 
ये सतरंगी मन
पहले तो न था ,
ये सब 
ऐसा लगा नहीं 
कितने वक्त बाद मिले
सब कुछ वैसे का वैसे 
जैसे पहले था ।

©बद्रीनाथ✍️ #love_shayari
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

गंगा में विलीन “मेरा गांव”

वह ठिकाना 
जो मेरा अस्तित्व था, 
मेरा जड़ था 
और मेरे जिंदगी का गुरूर था
जहां जाने के लिए किसी से ,
इजाजत की जरूरत न थी !
वहां अपना पराया कुछ नहीं था 
पूरा गांव अपना परिवार था 
और 
आज मेरा आधा गांव गंगा में विलीन हैं 
वह घर – वह द्वार
वह मंदिर – वह पाठशाला
वह बाजार – वह चौराहा 
सबको गंगा ने अपने में समेट लिया 
आखिर मां का ये रौद्र रुप क्यू ?
जिसके दर्शन मात्र से
जीवन के पाप – ताप ,
सारे अभिशाप मिट जाते है !
जिसमे एक बार डुबकी लगा लेने से
84 लाख योनियों से छुटकारा मिल जाता है !
आज वो मां
गांव – गांव को अपने में समेट ली !
सबके गांव को इतिहास बना दी
सबको बेसहारा बना दी 
लोगो के मन में 
जीवन भर के लिए
अपने निर्मल जल को
कलंकित घोषित कर दी !

©बद्रीनाथ✍️ #जवैनिया #jawainiya
4f03ca22ef0bec61354fb4a50435c241

बद्रीनाथ✍️

White हर रात के बाद,
सबेरा आता ही है
हर दुःख के बाद 
सुख आता ही है 
फिर भी न जानें 
किस बात की झमेला
में फसते है लोग!

©बद्रीनाथ✍️ #GoodMorning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile