इतनी उलझनें हैं, इतने सवाल है कि मन करता है किसी कह दूँ पर फिर एक डर आ जाता है क्या कोई सुनेगा? और अगर सुन भी लेगा तो क्या वो उस बात को समझेगा? इतनी उलझन है कि क्या सुलझा पाएगा। कुछ लोग थे जो सुनते थे वो अब है नहीं। हम कई गलतियाँ करते हैं कुछ याद रह जाती है इसलिए कि जिंदगीभर वो गलती दोबारा ना दोहराए। और कुछ इसलिए कि उन गलतियों से आपका ही नहीं किसी और का नुकसान हुआ। और कुछ गलतियों को आप जितना भूलना चाहते हैं लोग आपको भूलने नहीं देते। पता नहीं क्या लिख रही हूँ लेकिन इतना पता है कि शायद मेरी भावना #yqbaba#yqdidi#YourQuoteAndMine#healing__heartt#Kanhakiradha#i_am_lonely
सिर्फ़ ज़िंदगी से इतना ही चाहती हूँ। आज मैंने मेरी पूरी कहानी को देखा तो लगा हाँ! मैंने ज़िंदगी को जिया है। जितना जिया बहुत जिया पर थोड़ा और जीने का लालच है मन में। अधूरा है जो उसे पूरा करने के लिए 🤞🤘
Almost one month ke baad likha hai🤭🤪
#healing__heartt#kanha_ki_radha#Kanhakiradha#yqbaba#yqdidi#YourQuoteAndMine
उफ्फ्फ पता ही नहीं चला कब एक साल बीत गया और इस दुनिया में आए 22 साल हो गए। मेरी कहानी की किताब का आज से 23 वाँ पन्ना मैं लिखना शुरू करने वाली हूँ। 22 वें पन्ने की बात करूँ बहुत-बहुत बहुत अच्छा रहा, हाँ! थोड़े से दुःख ना आए तो खुशी की अहमियत कम हो जाती है तो दुःख भी जरूरी है और हर बार कुछ नया सिखाते हैं। जो हुआ जैसा हुआ सब अच्छा हुआ।
एक thought याद आ गया Dr. APJ Abdul kalam sir का
"Man needs his difficulties because they are necessary to enjoy success."
-Dr. A.P.J. Abdul Kalam
आज ही के दिन A #BirthDay#yqbaba#yqdidi#healing__heartt#Kanhakiradha#kanha_ki_radha#happy_birthday_APJ_kalam