Nojoto: Largest Storytelling Platform
shikhayadav5522
  • 8Stories
  • 67Followers
  • 43Love
    0Views

Shikha Yadav

I see beauty in everything....

  • Popular
  • Latest
  • Video
52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

Love and Loss   कई राते निकल गयी तेरे इंतज़ार में,
साल भी निकल गया तेरे इंतज़ार,
फिर से इसी नादान दिल को समझती हूं ,
बस यही कहकर की 19 और20 का ही तो फ़र्क है। #Love #intzaar
52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

दीये से कह दिया कि तू हवा से डर नहीं जाना....
मैं तेरे साथ हूं आंधियों से बुझ नहीं जाना। दीवाली #nojoto

दीवाली nojoto #story

52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

दीवाली
आज बिखरी है हवाओं में चिरागों की महक है,
आज रोशन है हवा चांद-सितारों सी चमक है।
न फुलझड़ी पटाखे बुलाते मुझे,
न मिठाइयां ललचाती मुझे।
पास बुलाती मुझे ये मिट्टी के खुशबू के दीये,
देखों दीयो से जगमाता ये पर्व आया।
बुराई पर अच्छाई की जीत लिये,
श्री राम अयोध्या को लौट रहे हैं,
सजी है फिर फूलों- दीयो से अयोध्या नगरी।
लखनवी 'शिखा' आरज़ू-ए-बधाई दे रही है
मुबारक़ हो आप सबको ये दीवाली,
सबके परिवार में आये खुशहाली। दीवाली#nojoto

दीवालीnojoto

52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

हम लखनऊ की शहज़ादी इसकी पहचान कराने आये
इस नवाबों की शहर की अदा-ए-तहज़ीब दिखाने आयेहैं।
प्यार, मोहब्बत,भाई चारे से इसकी पहचान समायी,
देख लो इतिहास के पन्नों में इसकी ही गाथा गायी है।
यहाँ की इमारतों की दीवारों पर बसती हर इक कहानी,
जो स्थिर है सदियों से आज भी अपने को दर्शाती।
यहाँ की शामें अवध और गज़ले संध्याये सबके मन को भाती,
यहां की बेगमें और शहजादियों ने भी सबके होश उड़ाये हैं।
हनुमान सेतु पावन गोमती सरिता दिखा रही है,
वही गोमती रिवर फ्रंट पर राते जगमगा रही हैं।
यहां की अदाएं, दिलबरी और क्या निगाहें नाज़ है।
देख लो लखनऊ विश्वविद्यालय और  आई-टी कॉलेज की तो क्या बात हैं।
भूलभुलैया,रेजीडेंसी, घंटाघर ने इसकी खूबसूरती बढ़ायी,
ईद होली दीवाली पर यहां रौनके छायी हैं। 
कुछ की बिछड़ी प्रेम कहानियां यहां ,कुछ ने जीती जंगे है,
कोई आशिक़ खुले आम घूम रहा तो किसी पर बरसे डंडे है।
तेरा मेरा नहीं यहां सब पहले आप पहले आप कहते है,
भेद-भाव की रीति न जाने सब मिलकर रहते हैं।
यही पर राहों में बिखरते पुष्प सदा,
यही पर रचती वीर जवानों की कहानियां हैं।
प्रति वर्ष लखनऊ मोहत्सव दर्शता है अटल संस्कृति अटल विरासत को,
हम इसका स्वभिमान बढ़ाने आये है , हम लखनऊ की शहज़ादी इसकी पहचान
कराने आये है, इस नवाबों की शहर की अदा-ए तहज़ीब दिखाने आये हैं। #MeraShehar लखनऊ ,,, लखनवी शहज़ादी।#nojoto

#MeraShehar लखनऊ ,,, लखनवी शहज़ादी।nojoto

52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

Feelings never ends but, इक ख़ामोशी सी थी और ये दिल टूटा हुआ था, 
रेत सी चारों तरफ़ बिखरी और ये नादान दिल हारा हुआ था।
जिन दिनों चेहरे पे रौनक़ लाज़िमी थी,
इन दिनों चेहरा बहुत उतरा हुआ सा था।
जिस वक़्त मुझे जरूरत थी तेरी,
उन दिनों तो वक़्त भी ठहरा हुआ सा था।
आज इन आँखों की प्यास देखकर ,
कल का दरिया आज का सहारा हुआ सा था। इक ख़ामोशी सी थी,,,,,,,#notojohindigazal

इक ख़ामोशी सी थी,,,,,,,#notojohindigazal

52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

बारिश .........                    

कभी बेपनाह बरस पड़ी है कभी गुम सी है,
ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।
वक़्त ने गुजरते हुए कहा,
ये ख्वाहिशें ही हैं जो चुप सी है।
कोई रंग नहीं है इन बारिश की बूंदों में,
फिर भी हर ओर छायी हरियाली सी है।
तन्हाई में फिसले न कोई इन  राहों में ,
ये बारिश की बूंदें तेज़ी सी हैं।
देखकर बूंदो को इन पत्तों पर,
ऐसा लगता है ये 'शिखा'की मुस्कुराहट सी हैं। बारिश😍 #notojohindishayripoem

बारिश😍 #notojohindishayripoem

52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

मुझे देखना बचा था बस इक यही नज़ारा........

मुझे देखना बचा था बस इक यही नज़ारा,
तुम सुन के नहीं आये मैंने तुम्हें पुकारा।
मैं दिल से कह रही हूं शिक़वा न समझ लेना,
मुझे ग़म दिये हैं तुमने एहसान है तुम्हारा।
है नूर -नूर दुनियां कुछ दिख नहीं रहा है,
कितना चमक रहा है तक़दीर का सितारा।
तुम छोड़ के गये थे मुँह मोड़ कर गये थे,
ऐ काश याद होता फिर क्या हुआ हमारा।
अब 'शिखा' की तरफ़ तू ऐसा क्या देखता है,
 जिसे जितना था जीता जिसे हारना था हारा। मुझे देखना बचा था,,,,, #notojohindi

मुझे देखना बचा था,,,,, #notojohindi

52fbf9737c0b71728d055f89829eefc4

Shikha Yadav

जाने तू कहाँ है....

जाने तू कहाँ हैं, उड़ती हवा पे,
तेरे पैरों के निशान देखें।
रह कर ज़मी पर ,इन आँखों ने,
आसमां में तुझे तारे सा जगमगाते देखें। 
ख़्वाब सी सजी है जिंदगी मेरी,
तुझे सूरज सा उगता और ढलता देखें।
जब भी याद आती है तेरी,
तुझे उन तारों में मेरी निगाहें देखें।
खड़ी शाम को छत पे गुमनाम सी,
कैसी है हमारी कहानी की अधूरी दास्तां देखें।
जो रह गई अधूरी सी कहानी मेरी,
उसी को पूरी करने को मेरी कलम रास्ता देखें। जाने तू कहाँ है।

जाने तू कहाँ है। #poem


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile