Nojoto: Largest Storytelling Platform
chawkidarchandan0880
  • 11Stories
  • 15Followers
  • 41Love
    0Views

Chawkidar Chandan Mishra

strengthen your soul animal....... then only you can be a prey or a preditor.... respect women because ur reason of birth belongs to them...😊😊😙

  • Popular
  • Latest
  • Video
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

सोचता यहीं हु कि हमें न शही
लेकिन इन शब्दों
को तो कोई मायने मिल जाए
खुद की तलाश 
अब इनमें ही करता हु दिन और रात
अब मेरी इस तलाश के राही
को राह मिल जाए
मुझे मेरे ही शब्दों 
के मायने मिल
जाए।।।। #भटका_हुआ#lost_man #founding_myself
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

हा हमारी हदे हमें बांधे हुये है 
वरना हम भी कोई तूफ़ान से कम नहीं #हमारी_हद
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

Heart Touching
एक कवि नदी के किनारे खड़ा था !
तभी वहाँ से एक लड़की का शव
नदी में तैरता हुआ जा रहा था।
तो तभी कवि ने उस शव से पूछा ----
कौन हो तुम ओ सुकुमारी,बह रही नदियां के जल में ?
कोई तो होगा तेरा अपना,मानव निर्मित इस भू-तल मे !
किस घर की तुम बेटी हो,किस क्यारी की कली हो तुम
किसने तुमको छला है बोलो, क्यों दुनिया छोड़ चली हो तुम ?
किसके नाम की मेंहदी बोलो, हांथो पर रची है तेरे ?
बोलो किसके नाम की बिंदिया, मांथे पर लगी है तेरे ?
लगती हो तुम राजकुमारी, या देव लोक से आई हो ?
उपमा रहित ये रूप तुम्हारा, ये रूप कहाँ से लायी हो?
""दूसरा दृश्य----""
कवि की बाते सुनकर,, लड़की की आत्मा बोलती है..
कवी राज मुझ को क्षमा करो, गरीब पिता की बेटी हुँ !
इसलिये मृत मीन की भांती, जल धारा पर लेटी हुँ !
रूप रंग और सुन्दरता ही, मेरी पहचान बताते है !
कंगन, चूड़ी, बिंदी, मेंहदी, सुहागन मुझे बनाते है !
पित के सुख को सुख समझा, पित के दुख में दुखी थी मैं !
जीवन के इस तन्हा पथ पर, पति के संग चली थी मैं !
पति को मेने दीपक समझा, उसकी लौ में जली थी मैं !
माता-पिता का साथ छोड, उसके रंग में ढली थी मैं !
पर वो निकला सौदागर, लगा दिया मेरा भी मोल !
दौलत और दहेज़ की खातिर, पिला दिया जल में विष घोल !
दुनिया रुपी इस उपवन में, छोटी सी एक कली थी मैं !
जिस को माली समझा, उसी के द्वारा छली थी मैं !
इश्वर से अब न्याय मांगने, शव शैय्या पर पड़ी हूँ मैं !
दहेज़ की लोभी इस संसार मैं, दहेज़ की भेंट छड़ी हूँ में !
दहेज़ की भेंट चढ़ी हूँ मैं !!
.....................
अनुरोध है इस कविता को शेयर जरुर करे !! #dowery....... #दहेज_उत्पीड़न
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

I have no time to hate people... 
who hate me... 
because, 
I'm always busy in loving people, 
who love me.. #in_love
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में,
और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में ।। #attitude_mania
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

कभी तुझे भी जरूरत थी मेरी।।।।।
कभी तुझे भी मोहब्बत थी
हा मेरी मोह्बत
हा मेरी मोह्ब्त
तुझे गवारा न थी क्यूकी तेरे दोस्तो
में कोई आवारा न थे
तुझे प्यार भी करना था और अवारे से ही
करो यह भी गवारा n था 
।।।।।।।।। #ekTarfaPyar
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

कभी तुझे भी जरूरत थी मेरी।।।।।
कभी तुझे भी मोहब्बत थी
हा मेरी मोह्बत
हा मेरी मोह्ब्त
तुझे गवारा न थी क्यूकी तेरे दोस्तो
में कोई आवारा न थे
तुझे प्यार भी करना था और अवारे से ही
करो यह भी गवारा n था 
।।।।।।।।। #ekTarfaPyar
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

#lekin_yeh_pyar_nhi_h Shilpa Kumari Jha

#lekin_yeh_pyar_nhi_h Shilpa Kumari Jha

533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

सूखे पत्तो की तरह थी यह ज़िन्दगी
तुम्हारे आने से ही
जीना सिखा 
लेकिन अब यह ज़िन्दगी भी बोझ जैसी
लगने लगी 
हारा जो तुम से तो खुद को खो बैठे
इस ज़िन्दगी से हम भी तनहा
हो बैठे #तुम_ज़िन्दगी_थीं_जो_नाराज_बैठी_हो
533d4c0c816138efb15fd314791db695

Chawkidar Chandan Mishra

#ektarfapyar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile