Nojoto: Largest Storytelling Platform
balwantmehta6993
  • 1.2KStories
  • 1.2KFollowers
  • 20.3KLove
    51.5LacViews

Balwant Mehta

youtube.com/@Baateinbalwantki

  • Popular
  • Latest
  • Video
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  कुछ भी कर लो, अब हम चुप नहीं बैठेंगे,
सच की राह पर हैं, पीछे नहीं हटेंगे।
ज़ुल्म के आगे झुकना हमारी फितरत नहीं,
अब जंजीरों को तोड़, हम खुलकर लड़ेंगे।

©Balwant Mehta #good_night
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  कुछ भी कर लो, अब हम चुप नहीं बैठेंगे,
सच की राह पर हैं, पीछे नहीं हटेंगे।
ज़ुल्म के आगे झुकना हमारी फितरत नहीं,
अब जंजीरों को तोड़, हम खुलकर लड़ेंगे।

©Balwant Mehta #love_shayari
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  बन गया मुसाफिर और मंजिल की तलाश में,
ख्वाबों की सरहद पर, हर कदम है आस में।
राहें यूँ ही चलेंगी, थकान हो न जब तलक,
दिल कहे चलते रहो, जहां हो दिल की प्यास में।

©Balwant Mehta #good_night
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  अकेला छोड़, क्यों रुलाया मुझे,
तेरे बिना जीने का ग़म सिखाया मुझे।
वफ़ा की उम्मीद थी, धोखा मिला,
तूने प्यार में हर बार आज़माया मुझे।

©Balwant Mehta #good_night
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  मिलता नहीं दो पल का सुकून इस जहान में,
हर खुशी अधूरी सी है, कुछ उलझे अरमान में।
दौड़ते हैं सब मंजिलों की तलाश में यहां,
मगर खो जाते हैं कहीं, इस भागती सी दास्तान में।

©Balwant Mehta #love_shayari
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  हर आफ़त से लड़ने की, मेरे दिल में हिम्मत है,
तूफ़ानों में भी संभलने की, मुझमें वो ताकत है।
झुके नहीं हैं कंधे मेरे, न कभी ये झुकेंगे,
जो भी हो राह में कांटे, हम बिना डरे चलेंगे।

कठिनाइयों से घबरा कर, मैं रुकने वाला नहीं,
मेरे हौसलों के आगे, अब कुछ भी मुश्किल नहीं।
छोटी सी कोशिश भी जब, बड़ा असर दिखाती है,
तो हिम्मत की हर जीत, मंजिल तक ले जाती है।

मैं गिरूं या उठूं, पर हार नहीं मानूंगा,
दिल की इस हिम्मत को, अब और नहीं टालूंगा।
जीत का सफर तय करना, मेरे इरादों में है,
हर आफ़त से लड़ने की, मेरे दिल में हिम्मत है।

©Balwant Mehta #engineers_day
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है,
जन-जन की भाषा बनी, ये भारत की पहचान है।
मातृभाषा के रूप में, इसे सबने अपनाया,
हर दिल में है बसी हुई, इसका मान बढ़ाया।

शब्दों में इसके मिठास है, भावों में है गहराई,
संस्कृति और परंपराओं की, इसमें छुपी सच्चाई।
ज्ञान, विज्ञान, साहित्य इसका, अनुपम है खजाना,
हिंदी ने ही सिखलाया, हमें एकता का पैमाना।

हिंदी दिवस पर आओ, हम सब ये प्रण करें,
अपनी इस प्यारी भाषा को, आगे बढ़ाने में लगन करें।
संस्कृति का मान रखें, इसे और ऊँचाइयाँ दें,
हिंदी के हर शब्द को, जीवन में हम सजाएँ दें।

©Balwant Mehta #hindi_diwas
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  मुझ पर अपनी बात न थोपो, अपना सच रखो अपने पास,  
मेरे ख्वाबों की है अलग ही दुनिया, न दो तुम कोई उलझा अल्फ़ाज़।  

तुम्हारे रास्ते सही हो सकते हैं, पर मेरा सफ़र है कुछ और,  
मैं चला हूँ अपने उसूलों पर, न रोक मेरे कदमों की रफ़्तार।  

तुम्हारी नज़रों में शायद मैं ग़लत हूँ, पर मेरी नज़र में मैं सही,  
ज़िन्दगी का हर रंग मैंने देखा है, खुद को समझने की मिली है बही।  

जो चाहो वो कर लो तुम, मुझे बदलने की कोई ज़रूरत नहीं,  
मैं हूँ जैसा हूँ, वैसा ही रहूँगा, किसी और का बनना मुमकिन नहीं।

©Balwant Mehta #sad_quotes
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  मुज़्मर थे दिल के जज़्बात, लबों पे खामोशी छाई,  
कहना चाहा बहुत कुछ, पर आवाज़ ना बन पाई।  
दिल की उलझन थी, जो कभी सुलझ ना सकी,  
ख़ामोशी में छुपी थी, बस तुम्हारी ही वफ़ा बाकी।

©Balwant Mehta #love_shayari
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White  ख़ुद से मिलने निकले हैं, सफ़र है अनजान,  
दिल की गहराइयों में छिपे कुछ अरमान।  
भीड़ में खो गया था जो कभी कहीं,  
आज वही ख़ामोशी में मिला है अपना जहान।

©Balwant Mehta #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile