Nojoto: Largest Storytelling Platform
balwantmehta6993
  • 1.3KStories
  • 1.3KFollowers
  • 21.3KLove
    51.5LacViews

Balwant Mehta

youtube.com/@Baateinbalwantki

  • Popular
  • Latest
  • Video
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White हौंसले वो हैं जो
 मुसीबतों में भी मुस्कुराते हैं,
शेर का जिगर रखते हैं, 
जो हर जख्म को सहलाते हैं।

©Balwant Mehta #life_quotes
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White मुस्कराते खिलना सीखें फूलों से,
रोशनी देना सीखें उजालों से।
कोई शिकवा न गिला रखे दिल में,
जिंदगी जीना सीखें खुशहालों से।

चलना सीखें बहती हुई नदियों से,
हर हाल में रहना सीखें जिंदादिलों से।
राह में आए जो भी कांटे-बाधाएं,
सब पार करना सीखें हिमालय से।

खुद भी संवरें और सबको संवारें,
हर दर्द को भुलाना सीखें मुस्कानों से।
जो बीत गया उसे भूल जाएं,
हर पल को जीना सीखें अपनों से।

©Balwant Mehta #love_shayari
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White जान कर अनजान मत बनो, यूं न दूर जाया करो,
दिल में बस के निगाहों से पर्दा न किया करो।
तुमसे ही है मेरे ख्वाबों का हर एक रंग हसीं,
ख्वाबों को यूं तन्हाई में न डुबाया करो।

©Balwant Mehta #Sad_Status
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

आड़ पेड़ की निगाहें तुम पर,
कहां तक छुपोगे राज़-ए-दिल कहां तक छुपेगा।
तेरी ख़ामोशी में जो बात है,
वो लफ़्ज़ों में कहां तक बयां होगा।

महक रही है ख़ुश्बू तेरी, हवाओं में घुलती है,
तेरा पास होना भी मेरे लिए ख्वाब सा लगता है।

होंठों पे नाम तेरा, दिल की सदा में तुम,
आड़ पेड़ की निगाहें तुम पर,
छुपाओ ख़ुद को, ये ज़माना भी समझता है।

©Balwant Mehta
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

दरख़्त हमारे सच्चे दोस्त होते हैं,
बिन मांगे ये साया और सांसें देते हैं।
धूप में छांव, बरसात में आसरा बनते हैं,
इनकी खामोशी में कई किस्से छिपे रहते हैं।

हवा को ये महकाते हैं, फल-फूल से सजाते हैं,
अपनी जड़ों से मिट्टी को थामे रहते हैं।
इंसानों की तरह फरेब नहीं करते कभी,
दरख़्त तो बस देने में यकीन रखते हैं।

चलो, इनके साये में बैठें कुछ पल,
इनसे सीखें ये फर्ज निभाने का हुनर।
दरख़्त हमारे सच्चे दोस्त हैं, ये हकीकत है,
बस इन्हें सहेजें, इनसे सजी हमारी जन्नत है।

©Balwant Mehta #Trees #दरख्त
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White उम्मीद कायम है जिंदगी में,
होगी जमकर खुशी की बरसात।
मुश्किलें कितनी भी आएं राह में,
रखेंगे हर हाल में अपने हौसले की बात।

छंटेंगे ये अंधेरे, आएगा सवेरा,
हर कदम पर मिलेगी नई सौगात।
यकीन है अपने इरादों पर हमें,
एक दिन होगा ख्वाबों का साथ।

©Balwant Mehta #Sad_Status
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White हर मोड़ पर है आफत, हर गली में है अंधेरा,
फिर भी हौंसले से बढ़े जा रहे हैं हम सवेरा।

हर कदम पर है मुश्किल, हर राह में है तूफान,
फिर भी दिल में है जुनून, ले आएंगे नया इंसान।

दर्द की हैं गहराइयाँ, पर उम्मीद की है रोशनी,
सफ़र चाहे हो कठिन, हमें है मंज़िल की चाहत।

©Balwant Mehta #sad_quotes
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

White भाई-बहन का प्यारा रिश्ता है,
दिलों में स्नेह का एक किस्सा है।
साथ रहो तुम सदा यूं ही,
हर खुशी तेरे कदमों में लिखा है।

भाई दूज का ये अनमोल त्योहार,
रिश्तों में लाए खुशियों की बहार।
सदा रहें संग हंसी-खुशी से,
हर दिन हो मिठास का उपहार।

©Balwant Mehta #भाई_दूज
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

क्या क्या देखना पड़ गया है, 
दूर हुआ अपनों से मिलना,
मोबाइल की मोह - माया, 
रिश्तों का गुम हुआ सिलसिला।
महलों का सपना दिखे, 
पर भीतर सब खाली हैं,
फट्टे कपड़ों में रईसी है, 
पर रिश्ते बस जाली हैं।

©Balwant Mehta
54c88e1218e9a244c44bdd703aefc383

Balwant Mehta

महंगाई की मारी ये जनता बेचारी,
पसीना बहाए, पर थाली है सारी खाली।

सब्ज़ी हो या दाल, दूध हो या प्याज,
हर चीज़ के दाम में लग रही आग।

खबरों में दिखाया जाता, सब कुछ है सरल,
महंगाई बस नाम की है, नहीं कोई झमेला।

अगर यही है नियंत्रण, तो सोचिए ज़रा,
अनियंत्रित हुई तो कैसा मचेगा हाहाकार!

आलू से लेकर पेट्रोल तक बढ़े हैं दाम,
जनता की उम्मीदें भी हुईं तमाम।

©Balwant Mehta  हिंदी कविता कविताएं

हिंदी कविता कविताएं

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile