Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikhaleshmaheshw5734
  • 56Stories
  • 578Followers
  • 799Love
    7.0KViews

Nik_Writing_200123

  • Popular
  • Latest
  • Video
5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

युवा ही है इस देश का भविष्य

जो थान ले अपना लक्ष्य 
निकल पड़े एक नई राह पर
बिना कोई भेदभाव
बिना कोई लालच के
युवा ही है इस देश का भविष्य

गुरूजन , बड़ो का ज्ञान ले बढ़ता रहे
कुछ उनसे सीखे कुछ खुद से करे 
जब कोई राह नजर ना आये 
तब ना हटे पिछे वो 
बड़ो से मार्गदर्शन लेके बढ़ता रहे 
युवा ही है इस देश का भविष्य

जो काम हाथ मे ले 
पूरा कर छोड़े उसे 
सब का सन्मान करे 
निकल पड़े अकेला वो 
भावना हो सबको साथ लेके चलने की
युवा ही है इस देश का भविष्य

जो देश विदेश में नाम रोशन करे
भारत माँ का नाम ऊंचा करे 
अपने परिवार का गौरव बने 
काम करे देश हित मे 
बनाए ऐसी योजना बेरोजगार हो रोजगार 
युवा ही है इस देश का भविष्य

कोई वेपार में नाम बनाये
कोई सैनिक बन के देश की रक्षा करे 
डॉक्टर बन हर दर्दी का सहि इलाज करे
निशुल्क ना सही काम से कम दाम में इलाज करे
शिक्षक बन शिष्यों में ज्ञान बाटे
युवा ही है इस देश का भविष्य

हर इम्तिहान को पार कर 
युवा ही युवा का राही बने
धर्म की राह पर चले 
बड़ो का आदर सत्कार करे
महिलाओं का आदर से सन्मान करे 
ऐसा हमारा युवा हो 
खुद से पहले दूसरे के बारे में सोचे 
युवा ही है इस देश का भविष्य

Nik_Writing_200123

ली...निखलेश माहेश्वरी गेलड़ा

©Nik_Writing_200123 #BadhtiZindagi 
युवा ही है इस देश का भविष्य

#BadhtiZindagi युवा ही है इस देश का भविष्य #Motivational

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

#प्रेम (मे ओर मेरे एहसास)

#प्रेम (मे ओर मेरे एहसास) #Love

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

प्रेम
तुजसे ही प्रीत लगा बैठे 
तुझसे ही मेरी सुबह-शाम
तुझसे ही मन मीत मिल गया 
तू ही मेरा सूरज है 
तू ही मेरा चंदा
तू ही मेरा सब-कुछ
में ही तेरा सब-कुछ

जीवन के इस दौर में तू मेरा साथी बन बैठा
हाथ पक्कड़ मेरा दामन भर दिया
इस जीवन को तुजे सपमर्पित कर दिया 
में तेरा बन गया - तू मेरा बन गया 
कहा से सुरु करू कहा से खत्म 
तुजसे ही सुरु ,तुझसे ही खत्म
आंखे मेरी जहाँ जाए 
वहां-वहां तू ही नज़र आये

तेरी नटखट सी अदा पे मोहित हो गया
तेरी मुस्कान मुझे तेरी ओर पुकारे
ना जाने कोनसा जादू कर दिया तूने 
में तेरे रंग में रंग गया
तुझ संग बिताना चाहू जन्मों-जन्म 
तेरे संग में खुद को भूल गया
में तेरा प्रेम का पुजारी बन गया
इस रिश्ते का नाम मेने "प्रेम" रख दिया

ना कोई शिकायत है तुजसे 
ना कोई चाहत है तुजसे
है तो सिर्फ प्रेम है
कब मेरी सांसो की धड़कन बन गए आप
ना जाने कब मेरा ह्रदय आपका हो गया 
तुझसे प्रेम कर बैठे
तू ही मेरा मन मित , मेरा प्रेम बन गए

©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik #moonnight #प्रेम (में ओर मेरे एहसास)

#moonnight #प्रेम (में ओर मेरे एहसास) #Love

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

में भारत मे रहने वाला हु भारत की बात सुनाता हूं

स्वतंत्रता दिवस को में एक कहानी सुनाता हु 
मेरे भारत के गुणगान गाता हु
जिस देश मे हिन्दू, मुश्लिम, सिख, ईसाइ 
सब मिलकर रहते है 
सब धर्मों की पूजा अर्चना की जाती है
मिल झूलके साथ रहते हम 
अब थान लिया हमने 
भारत का यशगान बढ़ाना है
मे उस देश की गाथा गाता हु
में भारत मे रहने वाला 
भारत कि बात सुनाता हूं

में भारत मे रहने वाला हु 
भारत की बात सुनाता हूं 
ये वीरो की भूमि है
उनकी वीर गाथा सुना ता हु
तिरंगे में लिपटे शेर आजादी के लिए
आज़ादी की वो कहानियां सुना ता हु 
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

वो वीर भगतसिंह, राजगुरु , सुखदेव 
अपने प्राण भारत माता को अर्पित कर दिए 
में उन जवानो की वीरता सुनाता हूं
जिस माँ की कोख़ सुनी हो गई 
उस  माँ के लाल अमर हो गए
में उस देश की गाथा गाता हु 
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

जिस देश ने उन वीरो को जन्म दिया
वो चेतक सवारी महाराणा प्रताप 
वो तिसुल धारी छत्रपति शिवाजी 
में उन वीरो की गाथा सुनाता हु
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

मेरा भारत महान , जय जवान -जय किसान
के नारे लगता हूँ
वो सोने की चिड़िया की बात बताता हूं 
राम-सीता , राधे-कृष्णा की कहानी सुनाता हूं
कृष्णा-सुदामा की मित्रता बारंबार याद दिलाता हूं
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik #IndianRepublic #में भारत मे रहने वाला हु भारत की बात सुनाता हूं

#IndianRepublic #में भारत मे रहने वाला हु भारत की बात सुनाता हूं #कविता

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

#wobaatein 
में अपनी ही खोज में निकला हु

#wobaatein में अपनी ही खोज में निकला हु #कविता

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

कूच ऐसा ही होता है प्यार का एहसास


कूच ऐसा ही होता है प्यार का एहसास 
कभी मेरे  दिल की दास्तान सुनो
कभी आपके दिल की दास्तान सुनता ही राहु
मेरा दिल आपके पास ,आपका दिल मेरे पास रहे
कुछ ऐसा ही होता है प्यार का एहसास

भले ही रोज बात ना हो पर हर पल आपका ही ख्याल हो
सोना बाबू से सुरु होता अपना सवेरा 
मिठी सी आपकी आवाज सुनते ही मेरा दिल जाने धड़क ने लग जाता
कभी में आपका हाल चाल पूछ लिया करूँगा 
कभी आप भी मेरा हाल चाल जान लेना 
कुछ कहे बिना ही एक दूसरे को समझना 
दो दिल एक जान 
कूच ऐसा ही होता है प्यार का एहसास

जरूरी नही हर समय आप मुझसे बात करो 
बस हर पल मेरी यादों में रहो
कभी प्यार वाली डांट आपस मे हो जाये 
कभी तू - में , कितना भी लड़-झगड़े  ले
सुबह होते ही हर रोज की तरह प्यार करे 
कूच ऐसा ही होता है प्यार का एहसास

कभी आप सुनाओ में सिर्फ सुनता ही राहु
कभी में सुनाऊ आप सुनते ही रहो
अपने प्यार भरे एहसास में कभी ईगो की कोई जगह ना हो
अगर हो जाये रिस्ते में गलतफहमियां तो रुक जाओ 
बस एक दूसरे को समझना जरूरी है
मेरा हाल अपने दिल से पूछ लिया करो 
कूच ऐसा ही होता है प्यार का एहसास 

                                    🥰 में ओर मेरे एहसास🥰



©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik
  #कुछ ऐसा ही होता है प्यार का एहसास
#में #ओर #मेरे #एहसास

#कुछ ऐसा ही होता है प्यार का एहसास #में #ओर #मेरे #एहसास #कविता

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

मेरी ज़िंदगी (में ओर मेरे एहसास)

कुछ रुका कुछ सहमा सा हू
मत पूछो किस तरह चल रहा सा हु 
रिश्तों को जंज़ीरों में फसा हु में
बस अपने है मन में फसा हु में
बातो की जाल में फसा हु 
मानो अपने ही दिल से खफा हु में
जैसे  कोई दर्द से जूझ रहा हु में
जैसे हर दर्द का हिस्सा हु में
कभी बच्चा कभी बड़ा सा हु में
जैसे कुछ कम कुछ ज्यादा सा हु में
मेरे चारो तरफ शोर है पर में कुछ चुप सा हु में
थोड़ा सा प्यार पाने की कतार में हु में
कुछ पाने में , कुछ खोने की कतार में हु में
मेरे हिस्से की खुशियों से भी दूर सा भाग गया हूं में
कुछ ने समझा इस दिल को 
कुछ ने ठग सा लिए इस दिल को 
चलते चलते न जाने वही अटक सा गया हूं में
ना जाने  खुद कही खो सा गया हूं में
सब आसपास होते हुए भी कुछ ढूंढ रहा हु में
भूलभुलैया सी मेरे ज़िन्दगी मे फसा सा हु में
रात में जागता तारा ,दीन में दौड़ता इंसान हु में
खूबसूरती अब भी है फिर भी ना जाने उदास सा हो गया हूं में
बस इसी तरह रोज नई सुबह को जीता हु 
कुछ सपने सँजोकर , कुछ सपने दफनाकर 
ना जाने जिंदगी कितने खेल खेलेगी मेरे साथ 
फिर भी में हार मानने वालों में से नही हु 
बस थोड़ा सा उलझा हु , सुबह का सूरज हु में 
बस में उस हाथो की लकीरों की तरह हु
जैसे वो घिसती है वैसे में चम्मकता हीरा हु में 
इस दिल को बार बार सहेजता हु में
दुआओ से हर मुश्किल को आसान बना लेता हूं में 
फिलाल इतनी सी मेरी जिंदगी की दास्तान है 
बस इतना कहता हूं मेरी जिंदगी का एक किरदार हु में
बस इतना कहता हूं मेरी जिंदगी का एक किरदार हु में

                                         😊में ओर मेरे एहसास😊

©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik
   #मेरी#जिंदगी 
#में#ओर#मेरेएहसास
5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

#में_भारत_मे_रहने_वाला_ह_भारत_की_बात_सुनाता_हूं(#में_ओर_मेरे_एहसास)

गणतंत्र दिवस को में एक कहानी सुनाता हु 
मेरे भारत के गुणगान गाता हु
जिस देश मे हिन्दू, मुश्लिम, सिख, ईसाइ 
सब मिलकर रहते है 
सब धर्मों की पूजा अर्चना की जाती है
मिल झूलके साथ रहते हम 
अब थान लिया हमने 
भारत का यशगान बढ़ाना है
मे उस देश की गाथा गाता हु
में भारत मे रहने वाला 
भारत कि बात सुनाता हूं

में भारत मे रहने वाला हु 
भारत की बात सुनाता हूं 
ये वीरो की भूमि है
उनकी वीर गाथा सुना ता हु
तिरंगे में लिपटे शेर आजादी के लिए
आज़ादी की वो कहानियां सुना ता हु 
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

वो वीर भगतसिंह, राजगुरु , सुखदेव 
अपने प्राण भारत माता को अर्पित कर दिए 
में उन जवानो की वीरता सुनाता हूं
जिस माँ की कोख़ सुनी हो गई
उस  माँ के लाल अमर हो गए
में उस देश की गाथा गाता हु 
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

जिस देश ने उन वीरो को जन्म दिया
वो चेतक सवारी महाराणा प्रताप 
वो तिसुल धारी छत्रपति शिवाजी 
में उन वीरो की गाथा सुनाता हु
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

मेरा भारत महान , जय जवान -जय किसान
के नारे लगता हूँ
वो सोने की चिड़िया की बात बताता हूं 
राम-सीता , राधे-कृष्णा की कहानी सुनाता हूं
कृष्णा-सुदामा की मित्रता बारंबार याद दिलाता हूं
में भारत मे रहने वाला हु
भारत की बात सुनाता हूं

ली..निखलेश गेलड़ा शाह

©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik
  #में भारत मे रहने वाला हु भारत की बात सुनाता हूं (#में ओर मेरे एहसास)

#में भारत मे रहने वाला हु भारत की बात सुनाता हूं (#में ओर मेरे एहसास) #कविता #में_ओर_मेरे_एहसास #में_भारत_मे_रहने_वाला_ह_भारत_की_बात_सुनाता_हूं

5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

उत्सव है पतंग-मांझे का  (में_ओर_मेरा_एहसास)

उत्सव है पतंग-मांझे का 
आसमान में चारो ओर उड़े पतंग 
करे अतरंगी सतरँगी मस्तिया 
जैसे लगे रंगों का महोत्सव 
उत्सव है पतंग-मांझे का

आज फिर पतंग ओर माझा एक होंगे 
पतंग उड़ेगी अपने माझा के साथ 
जैसे प्यार का एहसास दिलाते हो दोनों 
बेमिसाल है पतंग मांझा का रिश्ता
एज आसमान  में उड़ता, तो दूसरा निचे आता है 
 उत्सव है पतंग-मांझे का 

आज आसमान रंगो से चमकेगा 
पतंगों की आपस मे आतशबाजी होगी
रंग बेरंगीं पतंगे उड़ेंगी 
सप्त रंगों से इंद्रधनुष लहराएगा 
आसमान आज फिरसे मुस्कुराने लगेगा 
 उत्सव है पतंग-मांझे का

पतंग ओर मांझा सेर होगी 
धरती से अंबर तक 
पेड़ो से ऊपर , पर्वतों की चोटि पर 
इस छत से उस छत तक 
आसमान में लहराए 
खाती हिचकोले ,उड़न खटोले जैसे 
पतंग , मांझा अपनी मस्ती में डोले 
एके दूसरे का सहारा बने विश्वास की डोर बांधे
 उत्सव है पतंग-मांझे का

आज परिवार संग सब मिलकर उड़ाएंगे पतंग
पतंग -मांझा का विश्वास दिलोमे जगायेंगे 
पतंग को कटना है , होना है दूर मांझे से
फिर भी मांझे से बंधी प्रेम, विश्वास की डोर 
उत्सव है पतंग-मांझे का

                            ❤️में ओर मेरे एहसास❤️

ली..निखलेश गेलड़ा शाह

©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik
  #उत्सव #है #पतंग-मांझे #का (#में #ओर #मेरे #एहसास)
5627aff129c83ef3e93fd0ccf334e7d0

Nik_Writing_200123

*नए साल में हमकों फ़िर से नए मुकाम को पाना है (में ओर मेरे एहसास)*

हर साल की तरह  ये साल भी गुजर गया 
गुज़रे बीते कल की बातों में
नए साल में नई मंज़िल को छूना है 
नए साल में हमकों फ़िर से नए मुकाम को पाना है ।

उत्साह-जोष से  गिरने न पाए 
छेड़े एक  ऐसा नया  संगीत
पूरी दुनिया हो जाये मगन
अब नया इतिहास रचना है 
रुकना नही अब हमकों
बस युही आगे बढ़ना है 
नए साल में हमकों फ़िर से नए मुकाम को पाना है ।

हमको समझे खोटे सिक्के जिसने
अब हम उनको दिखलायेंगे 
जब चमकेंगे तारो की तरह 
वो दांतों तले उंगलिया चबाएंगे 
जी जान से महेनत करेंगे 
सफ़लता प्राप्त करेंगे 
नए साल में हमकों फिर से नए मुकाम को पाना है ।

गिरे पड़े खाई बहुत सी ठोकरें
अब हमको नही गिरना 
चाहे कितनी भी आये मुश्किलें
चाहें किसीसे भी भिड़ना पढ़ जाए 
अब करले बन्दे पक्के इरादे 
हर हाल में अपने मुक़ाम को पाना है 
नए साल में हमकों फ़िर से नए मुकाम को पाना है ।

हर बंधन को तोड़ के आगे बढ़ना है
उड़ना है परिंदों की तरह 
रहे पेर हमारे ज़मीन पर 
विजय की सीढ़ियों पर चढ़ना है 
सब कुछ हॉसिल करना है 
घमंड ओर अहंकार से बचना है
नए साल में हमको फ़िर से नए मुक़ाम को पाना है।

माँ-पापा की  आशाएं हर हाल में पूरी करनी है
हर एक कि उम्मीद पर खरा उतरना है 
सब के जीवन मे प्रकाश 
की किरण को जलाना है
नए साल में हमको फ़िर से नए मुकाम को पाना है।

                                    🙂में ओर मेरे एहसास🙂

©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik
  #HappyNewYear 
#में #ओर #मेरे #एहसास
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile