Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9196377568
  • 111Stories
  • 277Followers
  • 830Love
    990Views

हिमपुत्री किरन पुरोहित

एक बाल कवयित्री किरण पुरोहित हिम पुत्री . अब आप YouTube पर 'किरण पुरोहित हिम पुत्री' चैनल पर मेरे quots पढ़ सकते हैं आशा है आप शब्द माला को पसंद करेंगे yourquot - #kiranpurohit कलम क्रांति साहित्यिक संस्था गोपेश्वर से जुड़ी हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित काव्य शिरोमणि गोपालदास नीरज स्मृति सम्मान से सम्मानित

  • Popular
  • Latest
  • Video
577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

सरहद 

लक्ष्मण रेखा है सरहद ,
हद पार नहीं करने देंगे ।
अपनी मातृभू की मिट्टी का ,
मान नहीं मिटने देंगे ।। 

ये भारत जो पांचजन्य का ,
घोष बजाकर कहता है ।
वंदे मातरम बोल बोल कर ,
युद्ध भूमि पर लड़ता है ।। 

जिस भारत की भूमि का ,
बच्चा बच्चा सेनानी है ।
मातृभूमि पर प्राण लुटाने ,
वाला वीर बलिदानी है ।।

वह भारत जिसकी सरहद ,
हिमवंत से सागर तट तक है ।
अटक कटक तक की भूमि ,
जो भूमि कालीकट तक है ।।

                                 
वह विश्व सभ्यता की जननी ,
रण जौहर दिखला सकती है ।
धूर्त पड़ोसी शत्रु देश को ,
पल में पिघला सकती है ।।

याद रखे दुश्मन गर वह ,
सरहद को लांघ कर आएगा ।
तो इधर हिंद की भूमि का ,
पत्थर शोला बन जाएगा ।।

उस भारत सीमांत क्षेत्र की ,
बेटी की आवाज सुनो ।
ओ दुश्मन तुम जिस पथ पर हो ,
चाहे जितनी बार लड़ो ।।

पर अंत सत्य की जीत हुई ,
इतिहास हमें ये बताता है ।
गलवान में जिनकी तोड़ी हड्डियां ,
उनको सत्य सुनाता है ।। 

हद पार करो ना तो अच्छा ,
सीमा पर शांति ना डोलेगी ।
पर भारत मां पर दृष्टि उठाई ,
तो रण में बंदूकें बोलेगी ।।

...........किरन पुरोहित "हिमपुत्री" #IndiaLoveNojoto #वंदेमातरम्
577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

बृजराजकुंवर की लीला (दोहे)

निकले बृज की वीथि में, ज्यों सांवल बृजराज ।
रीझ गईं बृज गोपियां , देख मधुर सब साज ।।

कोई कह मम लाल री , कोई वचन पुनीत ।
कोई सकुचाती कहे , पूर्व जन्म को मीत ।।

पूर्व जन्म की योगिनीं , धर गोपी का वेश।
चूम चूम कर नाथ को , देत प्रेम संदेश ।।

करो ब्याह हमसे कहें , गोपी करें विहास ।
रूठे तब गोपाल जी , दौड़े मां के पास ।।

मां बृज की सब गोपियां , हमको रहीं सताय।
कहती हम उनके पिया , तुमको सास बताय ।।

हंसकर मात बोलती , देती पूत उठाय ।
हाय बावरी गोपियां , उन्हें कौन समझाय ।।

कहे किरन ये मोहनी , मोहन रहे बिछाय ।
हाय नंद के लाल को , कोय न नजर लगाय।।

......................... किरन पुरोहित "हिमपुत्री" mohan ki leela madhuri 
..................................

विषय....बृजराजकुंवर की लीला
विधा....... दोहा


बृजराजकुंवर की लीला

mohan ki leela madhuri .................................. विषय....बृजराजकुंवर की लीला विधा....... दोहा बृजराजकुंवर की लीला #Krishna #Dohe #कविता #nojotohindi #kiranpurohit #nojotodohe #baalgopaal

577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

#JalFlute #kiranpurohit #nojoto #nojotovideopoetry #nojotopoem #hindipoet #hindipoetry #corona #uttrakhand 
कितनी बदल गई है दुनिया....

#JalFlute #kiranpurohit nojoto #NojotoVideoPoetry #nojotopoem #hindipoet #hindipoetry #corona #uttrakhand कितनी बदल गई है दुनिया.... #कविता

577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

एक दिन सोचा श्री कृष्ण के विषय में कुछ लिखूं 
फिर शीर्षक लिखा 'कान्हा'... 

"क" लिखा तो कहीं खो गयी 
"न" लिखा तो न जाने क्या सोचने लगी 
"ह" लिखा तो हंसने लगी 

....फिर मुझे लगा कि मैं कान्हा लिख चुकी हूं #कान्हालिखचुकीहूं #कान्हा #हिमपुत्री #विचार #nojoto #nojotoofficial

कान्हालिखचुकीहूं कान्हा हिमपुत्री विचार nojoto nojotoofficial

577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

Happy New Year आंग्ल नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 
ईस्वी सन् 2020 आपके लिए शुभ हो 


संस्कृति संस्कृत की जीतेगी 
प्रण आप सभी बस यही करें 
१ जनवरी याद रहे पर 
नवसंवत भी याद रखें 

............ हिमपुत्री https://youtu.be/X0ddvUmBoEM
 पूरी रचना नवसंवतसर यहां पढें ..............
 भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की बात को हम अंतस्.    में रखेंगे 
सदा सदा वसुधैव कुटुंब का पालन करेंगे 

#kalamse #hindikavi #newyear #kiranpurohit #हिमपुत्री

https://youtu.be/X0ddvUmBoEM पूरी रचना नवसंवतसर यहां पढें .............. भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की बात को हम अंतस्. में रखेंगे सदा सदा वसुधैव कुटुंब का पालन करेंगे #Kalamse #hindikavi #newyear #kiranpurohit #हिमपुत्री #विचार

577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

इस साहित्य के सागर में 
मैं गंगा बनकर गिरती हूं 
मैं इन बर्फीली चट्टानों में
 ज्वाला लेकर फिरती हूं 


मैं चरणवंदना करती हूं 
इन नगाधिराज हिमालय की 
जिनको उपमा देत रहे सब 
सिद्ध विद्व देवालय की
 इस साहित्य के सागर में 
मैं गंगा बनकर गिरती हूं 
मैं इन बर्फीली चट्टानों में
 ज्वाला लेकर फिरती हूं 


मैं चरणवंदना करती हूं 
इन नगाधिराज हिमालय की

इस साहित्य के सागर में मैं गंगा बनकर गिरती हूं मैं इन बर्फीली चट्टानों में ज्वाला लेकर फिरती हूं मैं चरणवंदना करती हूं इन नगाधिराज हिमालय की #nojotoofficial #उत्तराखंड #Kalamse #हिमपुत्री

577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

चांदनी रात के ख़ामोश तारे को पता है आखिर एक वियोग की 
कितनी बडी सजा है #वियोग #kalamse #hindikavi #nojoto
577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

जुगनू और तारें रोशन करते कोना कोना 
गहन तमस में प्यारे 
ये केवल कुछ जुगनूं हैं या 
आसमान के तारे #जूगनूं या #तारे #kalamse #hindipoets #hindipoem
577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

गुमान जमानें के सब रंग फीके चढ नहीं पातेे 
हैं सिर पर 
इस एक केसरी पर हमको
 गुमान दूसरा है #केसरी #गुमान #kalamse
577b25fe4c69d29f5978f9a3589e87d9

हिमपुत्री किरन पुरोहित

हवा और दुपट्टा वो हवा मन से मचलती 
कोई गलती कर रही है 
छीन लेती है दुपट्टा 
जोर से उस सुंदरी  का #nojoto #klmse
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile