फ़िर न जाने किस, हौसले में जी रहे थे हम
जब रकीबों के, घोंसले में जी रहे थे हम
खुदकी आवाज़ों का, खुदी पर था असर नहीं
खुदसे भी काफ़ी, फासले में जी रहे थे हम
वो तो ऐसे भागा गोया पिंजरे में था
उसके ही तो हर फ़ैसले में जी रहे थे हम
Deepansh Mittal
हुस्न पे तंज होता है
बज़्म में संज होता है
जिस गली से तू गुजरे वो
दौलता गंज होता है
बाल नाखून से मत ठेल
कंघी को रंज होता है