Nojoto: Largest Storytelling Platform
vimalgupta4779
  • 161Stories
  • 2.0KFollowers
  • 6.0KLove
    2.4KViews

Vimal Gupta

Navodayan 6263511644 instagram -vimalgupta555

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

पहली बारिश भींगा रही थी 
मुझको नवोदय महक रहा था 
मेरे अंदर का नवोदयंस 
उन यादों में फुदक रहा था 
बहक रहा था मेरा मन 
कभी गरम हवाएं शीतल मन 
सो के उठा दोपहरी में 
तो बोला भाई चलो रिमिडियल 
पर ! एहसास नवोदय का 
जब जब मुझको हो जाता है 
मेरे अंदर का रोम रोम 
फूला नहीं समाता है 
मैं यूं ही हंसता रहता हूं 
बेवजह ही खुश रहता हूं 
कोई पूछे क्या हुआ 
तब मैं ये कहता हूं 
अरे,उसकी याद आई है 
खिड़की खोली शायद बारिश आई है 
फिर देखा झड़ते पत्तो को 
टूट रहे थे सूख रहे थे 
याद नवोदय की आई 
अब मेरे आंसू छूट रहे थे ।।

©Vimal Gupta
5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

पहली बारिश भींगा रही थी 
मुझको नवोदय महक रहा था 
मेरे अंदर का नवोदयंस 
उन यादों में फुदक रहा था 
बहक रहा था मेरा मन 
कभी गरम हवाएं शीतल मन 
सो के उठा दोपहरी में 
तो बोला भाई चलो रिमिडियल 
पर ! एहसास नवोदय का 
जब जब मुझको हो जाता है 
मेरे अंदर का रोम रोम 
फूला नहीं समाता है 
मैं यूं ही हंसता रहता हूं 
बेवजह ही खुश रहता हूं 
कोई पूछे क्या हुआ 
तब मैं ये कहता हूं 
अरे,उसकी याद आई है 
खिड़की खोलो शायद बारिश आई है 
फिर देखा झड़ते पत्तो को 
टूट रहे थे सूख रहे थे 
याद नवोदय की आई 
अब मेरे आंसू छूट रहे थे ।।

©Vimal Gupta
5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

मै बातों का कबाड़ ढोता हूं 
मैं बातों का बड़ा कबाड़ी हूं। 
कुछ तुच्छ से हालातों के
 किस्सों का व्यापारी हूं।
 मुफ्त ही मिल जाती है, बाते, 
बिना बातों के बाजार जाए ही । 
कोई उधार में सुना देता है 
उसका दाम बिना चुकाए ही । 
कभी कभी तो बिनना ही पड़ता है 
बिना दाम लगाए ही । 
दे देते है भीख मुझे 
बिना तौल कराए ही । 
अक्सर बुला लेते है लोग 
मैं हरदम खाली ही रहता हु ।
पर,                           
मैं उसी दिन व्यस्त रहता हु 
जिस दिन कोई बात नही आती, 
या फिर बातों से उड़ती हुई 
लात नहीं आती।।

©Vimal Gupta #Alive
5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

तेरे शहर को मैं जी भर निहारा 
तुझे न निहारा तो क्या ही निहारा 
बहकता हू मै देख तेरा इसारा
क्या तू भी समझती है मेरा इशारा 
अगर हां। तो कुछ यूं बता देना 
पलके उठाना फिर झुका लेना 
झुकाते ही पलके तुम मुस्कुरा देना
 बालों को कानो में दो बार सवार देना
तुम देखना तो मैं समझ जाऊंगा
हा ज्यादा देर नहीं मै बहक जाऊंगा।।

©Vimal Gupta #atthetop Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218 pinky masrani Khushi

#atthetop Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218 pinky masrani Khushi #कविता

5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

बारिश धो गई आंसू 
विलखते लाख चेहरों की 
पर आंसू दिल जो निकले 
वो बारिश छू भी न पाई 
दिखाने को जहां सारे में 
हसता ही मैं रहता था 
भुला बैठा  तुम्हारा वजूद 
कहता ही मैं रहता था
फिर एक दिन आ गई बारिश 
मैं  रो उठा फिर से 
फिर से धो गई आंसू 
रोते खामोश चेहरे की 
पर आंसू दिल में जो निकला 
वो फिर से छू भी न पाई 
मानो मैं भूलता हूं सब पर 
वो भूल न पाई।।

©Vimal Gupta #Heart
5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

रात बड़ी अच्छी लगती थी
मेरे ढंग से चलती थी
 सो जाता था नीद सुकून की
या मेरे संग जागती थी
अभी भी जागती है नीदे
पर साथ नहीं मेरे जगती 
मैं अपने कोने में जगता 
वो अपने में ही अब रहती
राते जो सुकून दिया करती थी
अब वो भी नहीं सहज रहती
दिन के साथ साथ अब तो 
राते भी परेशान किया करती।।

©Vimal Gupta #CityWinter Anshu writer NIDHI Amita Tiwari  Shira IshQपरस्त

#CityWinter Anshu writer NIDHI Amita Tiwari Shira IshQपरस्त #कविता

5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

शायरी वयारी भी लिखता हु ,
मुशायरे भी लिखता हु,
गजले वजले भी लिख डाली,
उसकी आदतें भी लिखता हु।
पर जब तक वो नहीं सुनती 
तो शायरी क्या गजले क्या,
वो जानेगी भला कैसे 
उसकी आंखे क्या कजरे क्या,
पर लिखता हूं मैं  कवि भी  हूं 
नहीं तो मेरी नज़रे क्या कलमे क्या ।।

©Vimal Gupta #Vo pinky masrani Deepti Srivastava Yadav Ravi Anshu writer अब्र The Imperfect

#Vo pinky masrani Deepti Srivastava Yadav Ravi Anshu writer अब्र The Imperfect #कविता

5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

प्रेम व्रेम सब भूल गया मैं 
दिल की चार दिवारी में 
मुझसे अब दिवाली मनती
बस घर की चार दिवारी में 
मेरे मन के कोने में वो बात नहीं पहले वाली
शायद दिल के टुकड़े में रहती है पहले वाली
मैं गीत मधुर ना गाता था
वो पिरोती थी संगीतो में 
मेरे कविता को दोहराती थी 
अपने प्यारे से गीतों में
पर गीत तो अब भी गाती है 
पर बात नहीं पहले वाली
वो गाती है किसी और का अब 
नहीं गाती कविता मेरी वाली।।

©Vimal Gupta #WinterSunset pinky masrani Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218 अब्र The Imperfect Anshu writer

#WinterSunset pinky masrani Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218 अब्र The Imperfect Anshu writer #कविता

5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

आंखो में अब नूर नही
खुद में ही डूबा दूर कही
विचलित है मन पर शोर नहीं
मेरा खुद में ही जोर नहीं 
जाऊ पीछे उजियारे के 
फस जाता हूं अधियारे में 
आंखों में बस वो मंजर है 
आगे दिखता सब बंजर है 
पर बढ़ता हु मै अब भी 
पीछे पीछे उजियारे के।।

©Vimal Gupta #walkalone #jndagiAnshu writer pinky masrani Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218 Dhyaan mira

#walkalone #jndagiAnshu writer pinky masrani Deepti Srivastava Nanhi.shayrana218 Dhyaan mira #कविता

5b5872e82ebd96744739111670338a39

Vimal Gupta

क्या खबर रखते हो तुम 
क्या नजर रखते हो तुम
मुस्कुराता चेहरा देख उनका 
मुस्कुराने लगते हो तुम 
 मुस्कुराहट तो उनका पसंदीदा शौख है 
यही तो बस यहां सबसे बड़ा खौफ है 
टूट कर भी वो मिलना मिलाना जानते है 
बड़ी बात है कि वो अब भी दिल लगाना जानते है ।।

©Vimal Gupta #bornfire Deepti Srivastava Anshu writer  pinky masrani Kavya Prachi Mishra  ucholiya princesss

#bornfire Deepti Srivastava Anshu writer pinky masrani Kavya Prachi Mishra ucholiya princesss #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile