Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaishnavimittal6571
  • 60Stories
  • 87Followers
  • 559Love
    2.7KViews

Jiya

Just loves to write & express thoughts...!!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

ना बेवजह सांझ हुई..
 ना हुआ बेवजह सवेरा,
किस्मत की लकीरों को न कोस 
 संघर्षरत है जीवन चाहे तेरा हो या मेरा 
क्यूकि समय इतजार नहीं करता 
वो हो तेरा या फिर मेरा ||

©Unknown
  TIME
5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

वो अजनबी  कुछ ,
जाना पहचाना हो गया,
जब से दर्द उसका,
मेरे दिल ने महसूस किया. ......

©Vaishnavi Mittal
  #aashiqui
5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

Stop this animal cruelty 💔🙏

Stop this animal cruelty 💔🙏 #ज़िन्दगी

5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

जिंदगी रंगों में है,  लोग रंगों से करते हैं भेद,
दिखाकर असली रंग अपना,जताते हैं खेद,
शायद इसलिए भाता मेरे मन को-
"काला और सफेद" 🖤🤍

©Vaishnavi Mittal
  #Problems #blackandwhite #Colour
5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

उम्मीदें तैरती रहती है, 
कश्तीयां डूब जाती है !!
 कुछ घर सलामत रहते हैं,
आँधियाँ जब भी आती है.....
बचा ले जो हर तूफां से, 
उसे आस कहते है !! 
बड़ा मजबूत है ये धागा, 
जिसे विश्वास कहते है !!!

©Vaishnavi Mittal विश्वास

#Hope

विश्वास #Hope

5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

एक दिन, ये पल यादों में तब्दील हो जाएंगे,
इन्हे याद करके, हम हौले से मुस्कुराएंगे,
कुछ पल, बेशक आखें नम कर जाएंगे,
पर कुछ ज़िन्दगी जीने का जरिया बन जाएंगे !!

©Vaishnavi Mittal #Dark
5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

वह साथ तो हमेशा रहते हैं 
पर फुरसत से मिलने आते हैं 
आते हैं सिर्फ कुछ दिन के लिए
 पर ज़िंदगी भर की खुशियां लाते हैं

मन में सबके बसते हैं वह 
सबके दिल को वह भात्ते हैं 
लगाव लग जाता हैं उनसे
 जब वह फिरसे चले जाते हैं 
वह साथ हमेशा रहते हैं 
पर फुरसत से मिलने आते है....


अब आये है मिलने 
तो चलो स्वागात करते हे 


रिद्धि सिद्धि, सुख समृद्धि
का है आज प्रवेश
मन के मंदिर में सज्जित होंगे
देवा श्री गणेश 

गणपति बप्पा मोरिया ।🌸

©Vaishnavi Mittal गणपति बप्पा मोरिया ।🌸
Happy Ganesh Chaturthi ❤️

#GaneshChaturthi

गणपति बप्पा मोरिया ।🌸 Happy Ganesh Chaturthi ❤️ #GaneshChaturthi #Poetry

5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

एक ज़िन्दगी ज़िन्दगी नाम है

ज़िन्दगी नाम है गिरकर उठने का, 
ज़िन्दगी नाम है थकने, रुकने, चलने का !!

ज़िन्दगी नाम है खट्टे-मीठे यादों का, 
ज़िन्दगी नाम है कुछ कसमों कुछ वादों का !!

ज़िन्दगी नाम है एक मधुर गीत का, 
ज़िन्दगी नाम है परमपिता के संगीत का !!

ज़िन्दगी नाम है पतझड़ के बाद बहार का, 
ज़िन्दगी नाम है तुम से निष्कपट यार का !!

©Vaishnavi Mittal Zindagi 

#Life

Zindagi Life #Shayari

5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

माखन चोरी करके, यशीदा से बच जाना, 
इतना आसान नहीं है, श्री कृष्ण बन जाना। 

राधा को भुलाकर, रुक्मिणी को अपनाना, 
इतना आसान नही हैं, श्री कृष्ण बन जाना। 

राज सभा छोड़कर, सुदामा को गले लगाना,
 इतना आसान नही है, श्री कृष्ण बन जाना। 

जन्मोंद्देश्य ज्ञात करके, गोकुल छोड़ जाना,
 इतना आसान नहीं है, श्री कृष्ण बन जाना। 

मामा कंस को मारकर, मथुरा भूल जाना, 
इतना आसान नहीं है, श्री कृष्ण बन जाना। 

बिना अस्त्र-शस्त्र उठाए, युद्ध जीत जाना, 
इतना आसान नहीं है, श्री कृष्ण बन जाना।

 सबकुछ जानकर भी नादान बन जाना,
 इतना आसान नही है, श्री कृष्ण बन जाना। 

हर मस्ती भरा काम करके भी भगवान कहलाना, 
इतना आसान नहीं है, श्री कृष्ण बन जाना।

©Vaishnavi Mittal KEISHNA 

#DearKanha

KEISHNA #DearKanha

5bb5d36adae8b0ba7a508e58d53140e0

Jiya

हंसते हंसते मिट्टी में में मिल गए, वो कारगिल में..
कोई कच्ची उम्र का शहीद हो गया, कारगिल में.. 
तो कहीं, एक मां का जवान बेटा खो गया, कारगिल में.. 
कयी परिवार के ख़्वाब टूटे थे, कारगिल में.. 
तो, किसी सुहागन के सुहाग उजड़े थे, कारगिल में.. 
अपनी वीरता का किसी ने पहचान दिलवाया था, कारगिल में..
 किसी बच्चे ने अपने पिता को गवाया था, कारगिल में......
 आओ झुक कर सलाम करे उन्हें, 
जो अकेले ही पूरे पाकिस्तान को हिला गए, कारगिल में ..... 
और अपने प्राणों की आहुति देते हुए 
हमें ऐतिहासिक जीत दिला गए, कारगिल में...!!

"कारगिल में शहीद हुए सभी जवानों को शत शत नमन.....!!"

©Vaishnavi Mittal 26 जुलाई 1999 --कारगिल विजय दिवस..!!

महफूज़ घरों में, जो आज बैठे हैं हम। ना जाने तब कितनों ने, लड़ते हुए तीड़ा होगा दम !

सही तो कहते हैं.... मर के भी जिंदा, वो रहते हैं, वतन के लिए जो कुरबान करदे जान, ऐसे वीरों को मेरा शत शत प्रणाम!

#Kargil #vaishnavimittal #vaishnaviwrites #kargilvijaydiwas

26 जुलाई 1999 --कारगिल विजय दिवस..!! महफूज़ घरों में, जो आज बैठे हैं हम। ना जाने तब कितनों ने, लड़ते हुए तीड़ा होगा दम ! सही तो कहते हैं.... मर के भी जिंदा, वो रहते हैं, वतन के लिए जो कुरबान करदे जान, ऐसे वीरों को मेरा शत शत प्रणाम! #Kargil #vaishnavimittal #vaishnaviwrites #kargilvijaydiwas #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile