Nojoto: Largest Storytelling Platform
kavita3343601158854
  • 31Stories
  • 3Followers
  • 0Love
    0Views

Kavita

no bio. 😉

  • Popular
  • Latest
  • Video
60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

जो चंद लफ़्जो मे करे कमाल की लेखनी
जिनका हर एक शब्द, एक कहाँनी वंया करती है
जिनकी लेखन-शैली सबसे अद्भुत ,सबसे निराली 
जो ना करते ,किसी खास व्यक्ति/व्यक्तिव की बराई
ना किसी पर तन्ज कसते है 
फ़िर भी इनकी लेखन-शैली 
पाठ्कों के मन मे एक नयीं जाग्रति उत्पन करती हैं 
 


 😄चिलोंटों  .i  mean  मेरे प्यारे प्यारे दोस्तों  पुरा पढ़ना जरुर 😇😇😇😇😉😉😉😉😉👇👇👇👇✊✊✊✊
Dedicating a #testimonial to ravi 👇👇👇👇
सब्द मेरे पास कम थे
 पर लिखना बहुत कुछ था 
सोचा आपके तारिफ़ मे चन्द सब्द कहुं 
पर आपके वक्तित्व को दरसा सके 
उतना क्षमता मेरे सब्दो मे नही था

😄चिलोंटों .i mean मेरे प्यारे प्यारे दोस्तों पुरा पढ़ना जरुर 😇😇😇😇😉😉😉😉😉👇👇👇👇✊✊✊✊ Dedicating a #testimonial to ravi 👇👇👇👇 सब्द मेरे पास कम थे पर लिखना बहुत कुछ था सोचा आपके तारिफ़ मे चन्द सब्द कहुं पर आपके वक्तित्व को दरसा सके उतना क्षमता मेरे सब्दो मे नही था

60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

 मै समझ रही थी जिसकों  Strawberry
😝😝😝😝😝😝😝😋😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

वो असल मे जंगली कंदमुल निकला 

मै समझती रही थी जिसको कृषण कन्हया  

😆😆😆😆😆😆😆
 वो असल मे तारक मैहता का पोपटलाल निकला  Dedicating a #testimonial to Animesh Sah#tarif_jitni_karo_karo_sab_jaaya_hain 
😇😂😂😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
#tag_tum_kitni_bhi_ beard_bada_lo_
#ashal_me_tu_to_bauuuaa_hai 
#tarif_teri_karti_nhi_ki kahi

tujhe meri najar na lag jaay😑😑😑😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇

Dedicating a #testimonial to Animesh Sahtarif_jitni_karo_karo_sab_jaaya_hain 😇😂😂😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇 #tag_tum_kitni_bhi_ beard_bada_lo_ #ashal_me_tu_to_bauuuaa_hai #tarif_teri_karti_nhi_ki kahi tujhe meri najar na lag jaay😑😑😑😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇

60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

तेरा यूँ बेसरों के तरह देखना 
मेरी नजरें परते ही नजरें चुरा लेना 
समाने से देख ignore करना !पर 
दूर से राह निहारना 
तेरा यूँ बेवजह मेरे आस-पास भटकना 
बिना वजह के भी class मे आ जाना 
बेवजह ही मेरे दोस्तों से बातें करना 
मुझे आप कहते-कहते ही यूँ चुप हो जाना 
खामोश आखों से यू सब वया कर जाना 
सनम बड़ा बेचैन करता है 

यूँ तो लोंगों के सामनें तूझे अंदेखा करती हूँ !पर
उपर वालें की कसम जब तू ना दिखे तो सिर्फ तूझें ही ढूंढ़ा करती हूँ 
उस सौ के भीड़ मे भी तेरी एक झलक पानें को बेताब रहती हूँ ।
यूँ तो घर आने के वक्त तूझसे मिलने को ना कोई पेहल कर पाती हूँ!पर 
तू जो दिख जाय तो दिन मे ईद का चाँद देखने सा महसूस करती हूँ 

भलें ही किसी काम मे कितना भी मसरुफ रहूँ !पर
 तेरे याद मे हर वक्त बेचैन रहती हूँ  pic=google 
#khayali_pulau
#bevajh_ki_thinking
#overthinking
#khayali_piyar
#koi faltu ka sabal nahi karega

and thank you so much for poke me

pic=google #khayali_pulau #bevajh_ki_thinking #overthinking #khayali_piyar #Koi faltu ka sabal nahi karega and thank you so much for poke me

60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

हुआ आधूनिक समाज 
बढ़ी आधूनिक माँग प्रिये
दो वक्त कि रोटी 
दो जोरें कपड़े 
सर पर सिलन बाली छत 
अब नही रही ये पर्याप्त प्रिये 

शरिर हुआ नाजूक 
वो बाहर कि
धूल-मिट्टी 
सूरज कि गर्मी से 
काया जलती है 
AC , cooler , fridge 
कि जरूरत पड़ती है 

सड़क पे पड़े कंकड़ 
पाउँ मे बरे चूभते है 
अब दस कदम चलने से ही 
सासें आंह-भर घूटते है 
तब एक कार की जरुरत लगती है 

इस आधिनिक यूग ने 
रहन-सहन ,खान-पान ,बोल-चाल 
पैहनावे तक का रंग ढंग है बदला 
जो English मे गिटर-पिटर बोल ना पाये 
उसे दूनिया घृनित रुप से आलोचित करती है 

अब तूम ही बताओं 
कैसे करू तूम्हारा प्रेम स्वीकार? प्रिये थरथराते हाथों
से तुम्हें
दे तो दिया
ताज़ा गुलाब
कहकर 
iloveu
पर कैसे मिले उसे जवाब

थरथराते हाथों से तुम्हें दे तो दिया ताज़ा गुलाब कहकर iloveu पर कैसे मिले उसे जवाब #प्रेम #YourQuoteAndMine #आधुनिकता

60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

लड़कियों को इंसाफ मिलना 
अासां नही 
इंसाफ के बदलें बहूत कुछ चुकाना पड़ता हैं 
अपने परायें बन अपराधि होने का एहसास कराते हैं
किसमत का खेल बता कर 
हर जुर्म-अत्याचार को सर झुका के सेहने की तालिम देते हैं
मायके से डोली उठी 
ससूराल से ही अर्थी उठें 
बरी आसानी सिख ये देते हैं 
अब तुम परायी हो 
यें कह के सिने पर खंझर से बार करते हैं 

वो कहते हैं 
आत्मसम्मान की बात ना करना 
हर गाली-तंज और उठते हुयें हाथों को 
उफ किये बिना ही सहना  
बड़े प्यार से कह देतें है बेटा
ये विधी का विधान है 
ये तेरा भाग्य है 

जलना-कटना ,खून के आसूँ पीना
पर माँ-बाप के सिर को ऊँच्चा रखन
बेटा कोट-कहचरी मे
बात ना जाने देना 
पुरखों की इज्जत को बनायें रखना 

खूद के सम्मान-आत्मरक्षा करने से 
खूद पर हो रहे अत्याचारों को बहिसकृत करने से 
क्यूँ ? पिता कि पगड़ी गिर जाती है — % & #dard_ek_kahani
#insaaf_ek_jaisa_nhi
#_kyu_
#kavita_ki_pahal
#kavita_ki_quote
#pic_resource_google
60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

 माना कि ;
         चाँद सा नूर है तूम मे , 
          सूरज सी गरमाट भी 
          कामदेव सा शरिर हो तूम्हारा 
          शख्सियत भी बड़ी उच्ची हो 
       शायद इसलिय स्र्ख़ से भड़े हो तूम 
पर प्यारें 
भले ही चाँद सा नूर ना हो हम मे 
पर अमावस्या सी रात हम भी नही 
भले ही सूरज सी गरमाहट ना हो हम मे 
पर कमजोर लौह बाली दिया हम भी नही 
माना कि रती जैसी सौंदर्य नही है हम में 
पर कूरूप-अपंग हम भी नही 
यें भी माना कि तूम सा शख्सियत नही है हमारी पर 
सड़क की धूल हम भी नही 
माना कि स्र्ख़ से लैश हम नही ''पर
            बे-गैरत हम भी नही ।। 
          — % & #mood_is_bakbash
#dil_dard_me_hai
 # lo bhai likh diya
Pasta Akhiri☺ ..

😇😇😇😇😇

#mood_is_bakbash #dil_dard_me_hai # lo bhai likh diya Pasta Akhiri☺ .. 😇😇😇😇😇

60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

सनम तेरी बेरूखी 
मुझे अंदर से तोड़ रही है 

— % & no#tag
dil_pareshan_hai

notag dil_pareshan_hai

60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

ki aarj kiya hai -ki

tum hmare jajbaton ke sath khelte rahe 
aur hum ludo ke gottiyon ki tarh 
tumhare ishare par nachte rahe


— % & #no#tag
#lab_khamosh_hai
#
60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

ना कोई धर्म छोटा
 ना कोई महजब घृणा ना के पात्र है 

धर्म है अनेक पर
 सब धर्मो का सार समान है

आज हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईशाई -
कई धर्मो में बाटा है इंशान

परमात्मा ने बनायी 
 एक धर्म ''इंसानियत''
आज उसे भुला बैठा है इंशान 

हिंदू करे हिंदुत्व की रखबली
मुस्लिम करे मोहम्मद की हीफाजात
शिख करे गुरुगोविंद की निगरानी
ईशाई भी करे ईसा-मसीह की रखवाली

पर क्यू? 
डरा सहमा ठूठरता
अपने अस्तित्व को बचाता
विलाप करता मारा-मारा फिर रहा है इंसानियत— % & #inshaniyat
#kavita_quotes
#dil_ki_baate
#sawal_ek_jindgi
#sawal_ek_soch_ki
60eefcae005b6de5c81f5749c38643f9

Kavita

अपनों की कमी हर किसी को झलता है 
कोई लाख फोलादी क्यों ना हो उसे भी अकेलापन खलता है 

जिसे साथ पाती थी हमेशा 
वो आज गुमनाम शहर मे क्यूँ छोड़ी है 

जो होती थी मेरी ताकद , प्रेरणा 
वो आज  मेरी कमजोरी बन के क्यू ऊभरी है 

क्यूँ हर किसी को विछरना परता है ? 
क्यूँ कोई हमेशा साथ नही रह सकता है ? 
क्यूँ ? आखिर क्यूँ




 #no#tag
#moodoff
😑😑😑😑😑😑😑😑😑

#no#tag #moodoff 😑😑😑😑😑😑😑😑😑

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile