Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjanasingh7173
  • 16Stories
  • 57Followers
  • 93Love
    70Views

Sanjana Singh

writing is my life

  • Popular
  • Latest
  • Video
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

तेरा मेरा साथ कुछ यूं होगा, की ..........

थोड़ा साथ तुम चल देना और
 तुम्हारा हाथ में थाम लिया  करूंगा।

कुछ   लफ़्ज़ों में तुम  बयां करना,
 कुछ इशारों में.... ,में बता दिया करूंगा।

कभी तुम खुश मुझे रख लेना, 
कभी में तुम्हें हंसा दिया करूंगा।

कुछ बनाना  तो नहीं आता मुझे  पर ,खाना तुम 
पका देना, तुम्हें खिला में दिया करूंगा।

लड़ाई भी हो तो कोई अफसोस नहीं,
कभी खामोश तुम हो जाना ,कभी माफी
 में मांग लिया करूंगा।

मेरे परिवार का मान तुम रखना, तुम्हारे परिवार 
की रौनक और सम्मान में बढ़ा दिया करूंगा।

कभी रात को काॅफी बना के में तुम्हें दूंगा, तुम 
भी हर सुबह मुझे प्यार से उठा दिया करना।

कभी में तुम्हें माफ कर दिया करूंगा , 
कभी तुम मेरी भूलें भूला दिया करना।

इस प्यारे से रिश्ते की गाड़ी में कभी ड्राइवर तुम
 बन जाना, कभी गाड़ी में चला लिया करूंगा।❤️

©Sanjana Singh #Nojoto #Wedding #Hindi 
#Music
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

रिश्ते तबाह न हो जाए  कहीं लफ़्ज़ों से मेरे
कुछ पल के लिए मुझे अकेला छोड़ दो
आग लगी हैं मन मे आक्रोश की
शांत न हो जाए ,तब तक मुझे खामोश रहने दो
न मुझसे कुछ कहो, न मुझे कुछ 
कहने पर मजबुर करो😐
आज मे चुप हूं, मुझे चुप ही रहने दो।

©Sanjana Singh #Nojoto #hindi_poetry 
#PrideMonth
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

जब दो पल की है जिंदगी,
तो इसे गुजारने में सदियां बीत जाती है क्यूं।

जब इतने ही इम्तहान लेती है जिंदगी,
तो खुद ही के दिए जख्मों पर मरहम लगाती है क्यूं।

यूं तो हाथ पकड़कर चलती है , जिंदगी,
तो फिर मुश्किल घड़ी में साथ छोड़ जाती है क्यूं।

यूं तो एक समझौता है, जिंदगी,
फिर जीने के लिए हौंसला दिलाती हैं क्यूं।

जब हार जाता है इंसान अपनी सांसों से तो कंधे पर
 हाथ रख कर जिंदगी फिर से जीना सिखाती है क्यूं।

यूं तो अपने हर एक पन्ने में जवाब लिए गुमती है जिंदगी,
पर जैसे ही में कुछ पुछूं तो ,चुप हो जाती है क्यूं।

©Sanjana Singh #Nojoto #Life #lifequotes #mylife #Zindagi #Poetry 

#Light
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

उम्र भर सहती है।
पर किसी से कुछ नहीं कहती हैं

जिंदगी मिलती है एक बार ,समझा दो दुनिया को
हक है हमें भी खुल के ,जीने दो ना यार।

क्यों फर्ज तले दबा रखा है ,हमारी हंसी को 
एक बार खुल के हंसने दो।

क्यों औरत पर है इतने जुल्म ,क्यों  है
 वो किसी और के पैरों की धूल।

दिल उसका तो कहता है यही 
कि तु इस दुनिया को भूल
पर पैरों में बंधी है ये कैसी जंजीर
दुनिया की बाते हैं उसके लिए लोहे की लकीर
जीने दे हमें भी अपने तरीके से दुनिया, 
यही कहती हर औरत की बात है।

फर्ज छोड़कर  मुझे भी मरना एक रात है।
जीने दे खुल के मुझे भी  दुनिया 
यही एक औरत की फरियाद हैं।

©Sanjana Singh #IndiaFightsCorona
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

Ek chai udas maan ko khushiya dilati hain,

Ek chai do dilo ko milati hain,

Ek chai din ki thkan mitati hain,

Ek chai nsha chdhati hain,

Ek Chai  ki ye lat dheere zindgi ban jati hain

I always love tea☕☕

©Sanjana Singh #tealover #teacafe #Nojoto 

#InternationalTeaDay
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

jab har taraf barish he
to logo ke man main apno ko
 lekar itna sukha kiyo hai

jab har tarf bant rahe hai 
pakwano ke thal
to kahi koi bhukha kiyo hai

kahte Hai har mushkil waqt beet
jata h jab khuda ho sath to fir mera
 khuda itna andekha kiyo hai

or agar yah zindagi ka khel hai
 to fir yah khel itna anokha kiyo hai

©Sanjana Singh #nojoto #writer  

#Smile
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

तु मान है मेरा, तु अभिमान है मेरा
तुझ बिन सारा जीवन विरान है मेरा

तु विनम्र ,तु अर्चनीय , तु निश्छल काया हैं।
तुने ही मुझे सही राह पर चलना सिखाया है।

तु ही मेरे जीवन की धूप और छाया है।
इस दुनिया के लोगों ने हर बार मुझे आजमाया है।

लाखों बार गिरी हुं, मां पर हर बार
 हिम्मत देके तुने ही मुझे उठाया हैं।

तु है तो यह ज़हान खिलखिलाया हैं,वरना
तुझ बिन तो मेरा जीवन भी मुझसे पराया है

©Sanjana Singh #MothersDay
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

क्या लिखूं में तुझ पर,
कोई ऐहसास लिखूं।
कहां से शुरू करूं क्या पुरी किताब लिखूं
चलो लिखने बैठी ही हूं तो
ममता का खिताब ,हर मां के नाम लिखूं।

©Sanjana Singh #MothersDay 

#MothersDay2021
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

कहती नहीं पर सहती हैं।
थक कर रुकती नहीं चलती रहती हैं।
रोज लोगों के एहसानो का बोझ झेलती हैं।
इसलिए लोगों को सुनाती नहीं, सुनती रहती हैं।
चिंता दिन रात उसके दिमाग में चलती हैं।
पर दिखाती नहीं छुपाती हैं।
लाख मुश्किलों के बाद भी न रोती है ,न रोने देती हैं।
हिम्मत देकर सिर्फ हंसती है और हंसाती रहती हैं।
शायद इसीलिए दुनिया मां को खुदा कहती हैं

©Sanjana Singh #MothersDay
610a45fa1484391700b403979578a839

Sanjana Singh

दिया जन्म जब तुने मुझे
पल वो बड़ा सुहाना था।
कोख चुनी मेने तेरी
क्योंकि मुझे तेरे ही आंचल में आना था।
लगी दुनिया जब मुझे मिटाने,
कम नही पड़े कोई तेरे बहाने,
क्योंकि लड़कर लोगों से तुझे 
ही ,तो मुझे बचाना था।
ममता से भरी तेरी झोली थी।
तुझे सुहाती मेरी तुतली बोली थी।
कोई न लेता था,गोदी मुझे,
सुरत मेरी थोड़ी सांवली थी,
पर मेरी मां ममता में बावली थी।
दुनिया ने मुझ पर लोखो अंगुलिया उठाई थी।
एक तेरा साथ ही था जिसने मुझे हिम्मत दिखाई थी।
मेरी मेहनत से जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिला,
तब मुझ से ज्यादा तेरा चेहरा खिला।
शुक्रिया उस भगवान का 
जिसने तुझे बनाया था।
सुहावना था,वो पल जब मां के रूप
में मुझे खुदा से मिलाया था।

©Sanjana Singh #MothersDay #Mother #nojoto

#MothersDay2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile