Nojoto: Largest Storytelling Platform
shristi1271
  • 31Stories
  • 38Followers
  • 607Love
    3.5KViews

s bhardwaj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White नए दौर की नई सी बात है
वक़्त कहाँ अब अपनों के पास है
वैसे तो हर इंसान खाली - खाली सा है यहाँ
बात बस इतनी सी है की तस्वीरो मे भरा- भरा सा दिखता है यहाँ
अब रिश्तो मे दिल कम और  दिमाग ज्यादा लगने लगा है
 इंटरनेट की तरह रिश्तो का इस्तेमाल होने लगा है
 जहां, जब, जितनी, जिसकी जरूरत हो उतने भर का रिचार्ज हो रहा है
 अब लोग जरा झूठे से हो गये है सच बोलने से कतराते है
दिखाबे के खातिर लोग किसी भी हद से गुज़र जाते है
अब कहाँ लोग किताबों के किस्से कहानियाँ पढ़ पाते है
रील्स का जमाना है रियल लाइफ को रील समझ कर लोगो को दिखाते है

©s bhardwaj #sunset_time
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

चाय
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White कल तक जो सब ठीक था
आज बिखर गया है
एक हवा का झोंका और सब कुछ पलट गया
कल शाम तक हम अपने थे
सुबह होते है सब गैर हो गये
साथ जीने का कल तक वादा हुआ था
और देखो आज हम जुदा हो गये
कल जब आखिरी बार बात हुई थी
तो हम दोनों ने कहा था
की हम दोनों एक दूजे के लिए ही बने है
और आज ऐसा लग रहा है
जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी एक दूसरे से मिलना
कल तक जो सब ठीक था
आज बिखर गया है
एक हवा का झोंका और सब पलट गया है

©s bhardwaj #Sad_Status
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White जाने ऐसा क्यों है
तुमको देखने के खातिर बेचैन हुए रहती हूँ
तुम जो सामने होते हो तो तुम्हे जी भर के देख भी नहीं पाती हूँ
वैसे तो तुमसे केहना बहुत कुछ चाहती हूँ
जब में करती हूँ बाते तब कुछ कह भी नहीं पाती हूँ
वैसे तो सोचती हूँ सारे ख्वाब, सारे दर्द,हर छोटी छोटी खुशियाँ तुम को बताउंगी
पर जब तुम कहते हो कुछ कहने को मैं सिर्फ हाँ, हम्म करते रह जाती हूँ
शायद में तुम्हें कभी भी ना बता पाऊँगी की में तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूँ
क्युकी में औरो की तरह शब्दो की धनी नहीं हूँ
हाँ अहसासों को पढ़ सको, समझ सको,तो मेरी खामोशी में भी
बहुत कुछ ढूंढ पाओगे
जाने ऐसा क्यों है

©s bhardwaj #love_shayari
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White हां मैं बदल गई हूं
 औरो की बातों को अब में दिल से लगाती नहीं
 जो गैर है उनकी बातों से अब दिल  को दुखाती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं
 किसी और की जज्बातों को ठेस पहुंचाती नहीं
 अपनों की बातों में भी अब मैं आती नहीं
 जिसको मान लूँ अपना उससे दूर जाती नहीं
 जो करते हैं अपने होने का दिखावा उनको पास लाती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं
 यू इधर-उधर की बातों में वक्त अपना गवाती नहीं
 वास्ता ही उनसे रखती हूं जो दिल में उतरते है 
जिसको दिल से उतार दू उनसे वास्ता रखती नहीं
 हां मैं बदल गई हूं 
मुझे लोगो की भीड़ अब पसंद नहीं 
मुझे अब अकेले रहना ही बेहद पसंद है

©Bindass writer #हाँ में बदल गई हुँ

#हाँ में बदल गई हुँ #कविता

653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

ये दोस्ती के रिश्ते भी बड़े अजीब होते है,
खुन से नहीं बल्कि दिल से जुड़े होते है,
इसलिए ये हमारे दिल के सबसे करीब होते है,
अनजाने मे बनते है ये दोस्ती के रिश्ते,
कभी हँसाते है, कभी रुलाते है |
लेकिन कितना कुछ सीखा देते है ये दोस्ती के रिश्ते,
बातो बातो मे कुछ भी उलटा सीधा केह देते है,
खुद की बेज़्ज़ती पर बेशर्म की तरह हसना सीखा देते है | 
इनका होना हमारे ज़िन्दगी मे कुछ यु खास है,
जैसे इनके बिना हमारी ज़िन्दगी ही बकवास है |
ये दोस्ती के रिश्ते बड़े अजीब होते है,
जिनके पास दोस्त नहीं होते है,
वो किस्मत के बड़े गरीब होते है|
खूबियों को छोड़ आप मे आप की कमिया दिखा देते है,
दोस्ती का सही मतलब सीखा देते है,
ये दोस्ती के रिश्ते बड़े अजीब होते है |
सृष्टि सिंह

©Bindass writer #FriendshipDay
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White  रिमझिम फुहारो के संग बागो मे झुलों का,
 हरियाली का दामन ओढ़े, महकते से फूलों का,
 झूमने,नाचने, गाने का मौसम आया,
 रंग बिरंगा सावन आया....
 कोयल,  मोर, पपीहे  का शोर चारो ओर है,
हरी भरी सी वसुंधरा खिल खिलाती भोर है,
 दुख के द्वारे मानो जैसे,खुशियाँ लेके जीवन आया,
 रंग बिरंगा सावन आया....
 भोले बाबा शिव शंकर का नाम गूंजता हवाओं में,
 डमरू की धुन, भांग की मस्ती, घुली हुई है फिजाओं में
 शिव भक्ति में शिव को पाने,शिव का है ये दर्शन आया
 रंग बिरंगा सावन आया....
 पीहर आई नववधुए सब व्रत त्यौहार निभाने को
 मेले,उत्सव,राखी का पर्व मनाने को,
 भाई बहन के रिश्ते का जश्न का दिन ये पावन लाया
 रंग बिरंगा सावन आया....


सृष्टि सिंह

©Bindass writer
  # रंग बिरंगा सावन आया..

# रंग बिरंगा सावन आया.. #कविता

653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White सब रिश्ते नाते हवा हो गए |
जज़्बात ना जाने कहाँ खो गए ||
करते थे एक दूसरे की केयर निस्वार्थ |
अपनेपन के भाव अब धुआँ हो गए ||
होता था जिनका परिवार भरा -पुरा |
आज वो माँ पापा अकेले हो गए  ||
रहते है सब अकेले अपने कमरे मे  |
 संयुक्त परिवार ना जाने क्यों तबाह हो गए ||
घुमाते है कुत्ते बिल्लियाँ गोद -गाड़ी मे |
पर इंसान इंसानियत से खफा हो गए  ||
खुब होते थे हसीं ठिठोले गली कूचे मे |
अब मोबाइल पर सबसे वास्ता हो गए ||
करते थे जो कद्र एक दूसरे इंसानो की |
वो इंसान ना जाने कहाँ खो गए ||

सृष्टि सिंह ✍️

©Bindass writer #इंसान से इंसान की दुरी

#इंसान से इंसान की दुरी #कविता

653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

White अपनो के चलाये तीर दिल के पार हो जाने दो,
जाने क्यों सहते रहना है अब तो आखरी बार हो जाने दो ||

सह ली बहुत चालाकियाँ, कुछ पराये से अपनो की |
उन अपनो को पराया करने खुद को तैयार हो जाने दो ||

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगो का काम है कहना |
एक कान से सुनकर,  दूजे से पार हो जाने दो ||

नादान समझ कर  सबने, कर ली बहुत मनमानिया |
आ गया है वक़्त की खुद को, होशियार हो जाने दो ||

ईश्वर का एक नाम ही है जग मे, सबसे बड़ा सहारा है |
वो ही मांझी,वो ही नैया, उसको ही पतवार हो जाने दो ||

सृष्टि सिंह

©Bindass writer #self respect
653386696af9f88a34cb754fd190ee40

s bhardwaj

इंसानी भावनाएं भी तकनीक की मोहताज हो गई है,
 इमोजी हंस दिया ,और चेहरे की हसीं गायब हो गई है,
  दुख  में  किसी के ,अब  कोई  आंसू  नहीं  बहाता  है,
 रोती  हुई  इमोजी  से  ,अपना  वो   फर्ज  है  निभाता,
दिल  भी  कहाँ  अब  लोगो  के  सीने  मे , धड़कता है,
 बस एक स्पर्श तकनीकी का, हर भाव प्रकट करता है,
 भावनाएं  भी  आहत  होकर ,अब  मानव को  छोड़ गई,
 मुट्ठी  में  बंद  दुनिया  है ,जो  इंसानियत  को  तोड़  गई,
 हर  रिश्ता, जब  महज  तकनिकी  से निभाया जायेगा,
 भावनाएं इमोजी में है,तो चेहरे पर भाव कैसे आएगा,
 हर  पल    बदल    रही  है  ,   इंसान    की  परिभाषा,
 आज  कल इंसानों  ने छोड़ दी है,सम्बन्धो की आशा ll




सृष्टि सिंह

©Bindass writer
  fake smile

fake smile #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile