कृष्ण अगर हृदय है तो राधा उनकी धड़कन,
कृष्ण अगर कष्ट में है तो राधा को होती तड़पन ।
प्रेम के इस भाव को इंसान भला कैसे समझे,
जो प्रेम को सौदा समझे, ना समझे समर्पण ।
: तुषार "बिहारी"
#RadhaKrishna Love #Quote#happyholi#लव
तुषार "बिहारी"
इस दिल में एक मलाल रह गया,
उसके गालों पर गुलाल लगाना रह गया ।
यूं तो होली पर कभी मिलना ना हुआ हमारा; लेकिन,
उसके प्रेम का गुलाल मेरे चेहरे पर सदा के लिए रह गया ।
: तुषार "बिहारी"
#Happy_holi#शायरी
तुषार "बिहारी"
इस दिल में एक मलाल रह गया,
तेरे गालों पर गुलाल लगाना रह गया ।
यूं तो होली पर कभी मिलना ना हुआ हमारा; लेकिन,
तेरे प्रेम का गुलाल मेरे चेहरे पर सदा के लिए रह गया ।
: तुषार "बिहारी"
#Happy_holi#Holi#होली#शायरी
तुषार "बिहारी"
कुछ सफ़र में नए अफसाने बन जाते है,
मंजिल आते ही वो अक्सर छूट जाते है ।
: तुषार "बिहारी"
Life #lifejourney#Train#traveling Shayari Poetry #शायरी
तुषार "बिहारी"
कितने ही शहीद हुए, कितनों ने गोली खाई,
कितने ही फांसी पर चढ़े, कितनों ने जान गंवाई ।
कतरा कतरा खून से लिखी गई कहानी है,
सेनानियों के बलिदानों की ये अमर कहानी है ।
दिन भर के अनेक संघर्षो से वो थकते नहीं थे,
अपनी मातृभूमि के खातिर जातियों में बंटते नहीं थे ।
#India#RepublicDay#कविता#republicday2023
तुषार "बिहारी"
नन्हें नन्हें कदम लेकर आई वो जब इस दुनिया में,
सोचा होगा उसने कि देख उसे सब खुश होंगे,
पर ऐसा ना था कुछ खुश थे, कुछ नाटक कर रहे थे,
फिर भी उसके मासूम चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान थी ।
क्या कसूर है उसका जो उसके जन्म लेते ही कुछ के जज़्बात बदल गए,
इसलिए कि वो बेटी है जिसके कारण कुछ के अंदाज ही बदल गए ।
ये कैसा समाज है जो इतना भेद भाव करता है,
बेटा होने पर बधाइयां बेटी पर ताने कसता है । #Trending#poem#कविता#NationalGirlChildDay#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस