Nojoto: Largest Storytelling Platform
nirmalpatel0528
  • 27Stories
  • 127Followers
  • 187Love
    0Views

Nirmal Patel

  • Popular
  • Latest
  • Video
671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

वो कहती थीं अच्छा लिख़ लेते हो ,,
काश,, 
ये भी पूँछ लिए होते किसके लिए लिखते हो ।।


                         --- Nirmal patel nnnnn

nnnnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

कोई तुमसे पूँछे कौन है वो 
कह देना कुछ खास नहीं  
है एक पागल बच्चा सा , 

एक दोस्त है कच्चा पक्का सा 
एक झूँठ है आधा सच्चा सा ,

जज़्बात से छुपता एक पर्दा है 
एक बहाना है कोई अच्छा सा ,

ज़िन्दगी का ऐसा साथी एक 
दूर है फिर भी है अच्छा सा ,

कोई तुमसे पूँछे कौन है वो
कह देना पागल बच्चा सा ........

                                     --- Nirmal patel nnnn

nnnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

कोई भी यहाँ पर अब अपना नहीं रहा मेरा 
शायद किसी से जैसे कोई नाता नहीं रहा मेरा,

खैर यही अच्छा होगा कि भूल जाऊँ सब 
इत्तेफ़ाक में भी कुछ अच्छा नहीं रहा मेरा ,

जो आज जानता नहीं मुझे जरा सा भी 
किसी जमाने में वो क्या नहीं रहा मेरा ,

मैं हुआ परेशान जिसे पाने के लिए इतना 
भगवान भी था केवल इंशान ही नहीं रहा मेरा ,

अब नहीं समझते हैं लोग भी मुझे " निर्मल "
मैं मरा ! या कोई जिंदा नहीं रहा मेरा ।।


                   ---- Nirmal patel Nnn

Nnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

तू ही फ़िकर तू  जुस्तजू ,  तुझसे रूबरू हूँ ,,

माँ तेरे महकते आँचल की  मैं ही हर खुशबू हूँ।।



         -- NIRMAL PATEL nnn

nnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

पाया नहीं हूँ ,,                                               

फिर भी खोने से डरता हूँ ....... Complete soon

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

अक़्सर मैं उन सवालों का ज़वाब
 लिखता  हूँ ,,

जो हमसे  क़भी पूँछे ही न गये ।।

                           ....Nirmal patel Nnn

Nnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

सोंचता हूँ अपनी कहानी का क़िस्सा 
सरे आम कर दूँ  ,,
ग़ज़ल में कुछ ऐसा लिखूँ की खुद को 
बदनाम कर दूँ ।।

                             --Nirmal patel Nnn

Nnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

मुजफ्फरपुर में मरे बच्चों के लिए दो शब्द....
मुस्कुराइए आप हिंदुस्तान में हैं।
क्या हो गया है तुम सबको ,क्यों अनजाने से बैठे हो,
मर गए सवा सौ बच्चे वहां,तुम देश चलाने बैठे हो।
गर फुरसत मिले विदेश भ्रमण से तो इक बार स्वदेश आ ही जाना,
है बड़ी जरूरत आज इन्हें फिर से निराश ना कर जाना।
भेज रहे हो चन्द्रयान को, बहुत बधाई तुमको हो,
खामोश पड़े इन चांदो पर भी एक नजर ही डालो तो।
जीत लिया है पाक मैच को, अब थोड़े दिन तो खुश रहना,
साधे हो चुप्पी बच्चों पे, क्या इनपे अफसोस नहीं करना।
कोई पूछो उस बेचारी मां से,उसके दिल पे क्या बीती होगी,
नहीं रहा अब लाल तुम्हारा, वो नर्स जो उसपे चीखी होगी।
जिसकी नही सुनी किसी ने, वो बाप बड़ा बेबस होगा,
तड़पा होगा, रोया होगा, जब बेटा उसका सोया होगा।
गर मंदिर,मस्जिद की बजाय अच्छे अस्पताल बनवा देते,
क्या हिन्दू के,क्या मुस्लिम के, दोनों के लाल जीवित होते।
नहीं चाहिए विकास तुम्हारा,नहीं चाहिए ऐसी तरक्की।
मर गए सैकड़ों बच्चे वहां,क्या थी ऐसी मजबूरी।
जो शहीद हो रहे वीर सीमा पर, दम तोड़ते बच्चे घर में ही,
कुछ बच जाते, कुछ जी पाते,अगर देते समय पर गोली ही।
कहाँ गए वो पत्रकार, कहाँ छुपे वो दल वाले हैं,
क्या धर्म,जाति और भेदभाव बस यही तुम्हारे दायरे हैं।
नहीं चाहिए राम अलग से, नहीं चाहिए अल्लाह भी,
बनवा दो कुछ अच्छे अस्पताल, जहां रहें दुआएं दोनों की ही।
                     
                                      -- Harsh patel { DELED- 2018 } HARSH PATEL

HARSH PATEL

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

ऐ सूरज तू अपनी चमक
           अपनी औक़ात में रख  ...
लोग...
 अब भी तेरी आग से ज्यादा
            चाँद के दाग पे मरते हैं ।।।
 -- Nirmal patel Nnn

Nnn

671524b5d4617e65cca1a3eb1660f96a

Nirmal Patel

ऐ दिल ,,
तू भी थोड़ी हिम्मत दिखा ...

दोनों मिल के भुलाएँगे तो 
आसान होगा ।। nnn

nnn

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile