Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhverma1604
  • 102Stories
  • 220Followers
  • 1.0KLove
    235Views

Saurabh Verma

सोचता हूँ, दिल से, लिखता हूँ, दिल से, अगर अच्छी लगे मेरी कविता,पसन्द करना दिल से....✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

I Know I'm not as good as you,
I know I'm not as caring as you,
I know I'm not as kind as you,
I know I'm not as perfect as you,
I know I'm unable to fullfill your wishes and dreams which you deserve most,
But one thing always remain same,
my unconditional love for you,
I love you dear Wife ji forever.....❣️👩‍❤️‍👨

©Saurabh Verma #happyvalentinesday
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

मेरे जख्म की मरहम हो तुम,
मेरे दर्द की दवा हो तुम,
मेरे ख़्वाब की हकीकत हो तुम,
मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
मेरे प्रसन्नता की वजह हो तुम,
मेरे प्रेम की एहसास हो तुम,
मेरे जीवन की डोर हो तुम,
मेरी अर्धांगिनी, मेरी प्यारी,
मेरी जान हो तुम,मेरी जान हो तुम.....🥰🥰👩‍❤️‍👨👩‍❤️‍👨

©Saurabh Verma #happyAnniversary
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

जीवन के इस सुहाने सफर मे,
साथ चल रही तुम हमसफर बन के, 
इंतजार करते करते थक गया था तेरा, 
आई तुम बन के सहारा मेरा,
जब कभी डगमगाए मेरे कदम,
तुम साथ खड़ी रही मेरे हरदम,
ऐसे ही साथ देना तुम,
जीवन के इस सुहाने सफर में,
 मेरे साथ चलना तुम✍️✍️

©Saurabh Verma
  #wife
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

मेरी सुबह भी तुम,
मेरी शाम भी तुम,
मेरी आँखों मे तुम,
मेरे सपनों में तुम,
मेरे हर ख्याल में तुम,
दिल की धकड़न में तुम,
मेरी अरमान भी तुम,
मेरी जान भी तुम.....

©Saurabh Verma #VantinesDay
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

सूना है,ये आँगन,
तेरे बिन,
मेरी हर खुशियां है,अधूरी,
तेरे बिन,
आंखे नम हो जाती है,
जब भी तेरी याद आती है,
रो लेता हूं,अक्सर,
जब तन्हा होता हूँ,
भीड़ में भी तन्हा होता हूँ,
तेरे बिन,
मेरे जीवन की कहानी,अधूरी है,
तेरे बिन.....

©Saurabh Verma #missyoumom
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

कुछ खट्टी मीठी यादों को पीछे छोड़,
नई उम्मीदों का सवेरा लिये,
कुछ अधूरे सपनों को पूरा करने,
कुछ नए सपनों को सजाने,
कुछ नए रिश्तों को बनाने,
कुछ रिश्तों को नए आयाम देने,
कुछ नए काम करने,
कुछ नया सीखने,कुछ नया सिखाने,
दिलों को दिल से मिलाने,
नया साल आया है,
नया साल आया है......
आप सभी को नया साल मुबारक हो....@२०२२...
"सौरभ"😊

©Saurabh Verma #Poetry

#HappyNewYear
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

शर्मा जी और दुकानदार------
जब से नोटबंदी हुई थी शर्मा जी परेशान थे,कुछ सामान तो वो कार्ड से खरीद लेते,पर कुछ के लिए केवल कैश की ही जरुरत पड़ती,
तब फिर क्या था,किसी तरह ऑफिस से समय निकाल के पहुँच गए अपने बैंक में 2-3 घंटे लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया तो पता चला ₹4000 ही मिलेंगे वो भी  2000 के नोट, शर्मा जी सोचे ,अब इतनी मेहनत की है तो ले लेते है,चला देंगे कही न कही.
अगला दिन रविवार था,यानी होम वर्क का दिवस(😀😀😀😀😀).
श्रीमती जी ने सामानों की लिस्ट थमायी और बोली,"जाइये ये सामान लेते आईये"
शर्मा जी पहुंच गए दुकानदार के पास,सारा सामान लेने के बाद,
शर्मा जी दुकानदार से-- कितना हुआ भाई
दुकानदार- जी ₹475 केवल
शर्मा जी-- ये लो (2000 का नोट देते हुए)
दुकानदार-- न भइया न ई न चली यहाँ
शर्मा जी-- काहें हो
दुकानदार ---- अरे आजकल काला पैसा बहुत पकड़ावत हो 2000 के नोट के
शर्मा जी --- तो क्या हम चोर नजर आ रहे शक्ल से
दुकानदार--- हाँ हो शक्ल देख के ही तो कह रहे(😀😀😀😀😀)
(शर्मा जी थोड़ा गुस्साते हुए)
और क्या नजर आ रहा वो भी बता दो,
दुकानदार---- यही की आप चोर के अलावा एक नंबर के आलसी और जोरू के गुलाम है........
अब क्या था शर्मा जी ने आव् देखा न ताव धड़ दिए 4 तमाचा उसके गाल पे...........फिर........फिर.......
अरे फिर क्या होना था ,दुकानदार ने भी दे दिया एक जोरदार मुक्का आँख के नीचे,शर्मा जी को तारे नजर आ गए दिन में भी(😃😃😃😃😃).........
और एक बात भी समझ में आ गयी........मारपीट सामने वाले को देख कर करनी चाहिए............😉😉😉😉😉

©Saurabh Verma #myshortstory
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

जो किस्मत से लड़ना जानते है,
वो किस्मत को बदलना जानते है,
समस्याएं आती है,हर किसी के हिस्से में,
जंग तो वो जीतते है,जो जंग लड़ना जानते है✍️

©Saurabh Verma #Motivation
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

#5LinePoetry जी रहा तेरी यादों के सहारे,
तुम्हे दिल मे बसाए,
माना की जीवनभर साथ कोई न रहता,
अचानक से साथ छूट जाना,
अखर जाता है.....

©Saurabh Verma #feeling_sad
68ac9adce5432fc7d7eb5c324f5e31f1

Saurabh Verma

ऐसे लोग हर जगह पाए जाते है,और सही मायनों में,जीवन को समझने का अनुभव भी इनका हमसे ज्यादा होता है,क्योंकि घूमना भी एक कला है,इस कला का सही उपयोग घुमक्कड़ लोग अच्छे से करना जानते है,जिससे ये तनाव को कम कर खुश रहना सीख लेते है,हम आम लोगों की अपेक्षा,वैसे भी हमउम्र के लोगों के साथ घूमने के आनंद ही अलग होता है,इसे वही महसूस कर सकते है,जिनके लिए घूमना सिर्फ मनोरंजन का साधन नही ,समाज को समझने का अवसर भी है,वैसे जो भी हो,बड़े कमाल के होते है,ये घुमक्कड़ी लोग✍️

©Saurabh Verma #Travel 
#myfeelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile