Nojoto: Largest Storytelling Platform
avneesh3091
  • 86Stories
  • 421Followers
  • 834Love
    1.1KViews

Avneesh

professional artist 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर

  • Popular
  • Latest
  • Video
68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

गाँव को उजाड़कर शहर बनाते ये शहर वाले लोग ,,
मिट्टी के घरों को संगमरमर तक ले जाते ये शहर वाले लोग ..
और परिंदों से कहते है आओ हम तुम्हें खुश रखेंगे नया घोंसला (पिंजरा) देकर ..
 परिंदों को अपने घर की रौनक बनाते है ये श........

जिंदा है जिनकी रहमत पर , उन्हें मजदूर कहते है 
किसानों की रोटी छीन कर उन्हें मजबूर करते है 
और कहते है आओ हम तुम्हें सिखाएंगे व्यापार करना...
और उन्हीं को नोच नोचकर व्यापारी बन जाते है ये शहर.....वाले लोग

जिक्र करते है ये किसी बड़ी महफ़िल में अपने गाँव का ..
सुंदर बाग बगीचों और पीपल की छांव का..
खेत और खलिहान गिरवी रखकर बड़े बाबू तो बन गए ...
और माँ बाप को वहीं छोड़ शहर चले जाते है
 ये शहर...... वाले लोग

.... avneesh

©Avneesh # ye sahar wale log

# ye sahar wale log

68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

रुख बदलकर मेरी ज़िंदगी वापस लौट आयी है ,,
मेरा रंग सावला है ,, तो काली उसकी परछाई है ,,

वो सुकून है मेरे जुनून का , 
मेरी आदतों में जैसे  वो समायी है ,,

हर तरफ उसका एक अक्स नजर आता है ,,
जैसे अभी अभी आसमां से उतर कर आई है ।।।।

          .#avneesh तुम आदत हो।

तुम आदत हो। #avneesh

68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

ज़िद हो या हुंकार हो ,
तुम हर जगह असरदार हो,,

 झूमती सरहद हो तुम
 तुम ही सुकून का द्वार हो
 तुम दर्द हो ,, तुम मर्ज हो
 तुम खास वो हमदर्द हो ।

       .#avneesh tum khas ho

tum khas ho #avneesh

68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

तुम वो दर्द हो , जो जख्मो से कम 
तुम्हारे दूर जाने से ज्यादा होता है ,,

तुम वो जख्म हो , जो लगने से कम 
महसूस करने से ज्यादा होता है ,,

तुम वो ख्वाव हो , जिसे में पूरा करना चाहता हूं ।
तुम वो जबाब हो , जिसका सवाल में बनना चाहत हूँ।


          .#avneesh #तुम खाबो खयालो में

#तुम खाबो खयालो में #avneesh

68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

प्यार ढूंढने से नही मिलता साहब ,,
बस हो जाता है ,,

        .#avneesh #love
68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

तरसते अल्फाजो के शब्द  हो तुम ,,
अधूरी कहानी के लफ्ज हो तुम ,,

पैरों की आहट ,, हांथो का स्पर्श हो तुम 
परछाई का रंग,, पानी के जैसे फर्स हो तुम 




         .#avneesh #अहसास
68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

ख्वाब हूँ गेरों का ,, अपनो  से बर्बाद हूँ
आग हूँ आंखों से , बातों से बैराग हूँ,,
लहर हूँ दिन में ,,समंदर की में 
रातों में  खुद का समसान हूँ 
बस कुछ....
जिनकी वजय से 
आज मोन हूँ ।

न सुकून है , न बेचैन हूँ
बस कुछ लफ्ज है 
जिनकी वजय से
आज मोन हूँ।।

             
          .#avneesh #लफ्ज
68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh


रक्त बह रहा है ,, कुछ अल्फाज 
कह रहा है 
जो दर्द न दे सका वो ,, वो दर्द सह रहा है 
जिंदा  है सांसे शरीर से बेजान हूँ
बस  कुछ लफ्ज है ।
जिनकी वजय से 
आज मोन हूँ।।

न सुकून है ,न बेचैन हूँ ।।
बस कुछ लफ्ज है 
जिनकी वजय से 
आज मोन हूँ । 

     .#avneesh
 बस कुछ लफ्ज है।

बस कुछ लफ्ज है। #avneesh

68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

मुद्दतों बाद आज
 तुझे  याद करके इतना रोये है ,,
क्या फर्क पड़ता है 
तेरे जाने के बाद हम क्या क्या खोये है,,

खाबों के सहारे काटी है केई रातें
खुली आँखों से दिन में कभी सोये है ,,


.#avneesh
68f48a9e8ef452a4136bda102aef8930

Avneesh

कैसे माफ कर दें उन्हें ....

जब भी हम जुड़ने की कोसिस करते है ,,
वो फिर से ठोकर मार देते है ।

बसाना चाहते है उनको नजरों में अपनी ,,
ओर वो फिर से खुद को नजरो से उतार लेते है ।।।।

   

.#avneesh #भूल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile