Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8747725774
  • 90Stories
  • 5.0KFollowers
  • 804Love
    0Views

~Dear Dinni

ज़िन्दगी को थाम कर रहूँगा

Dear.Dinni

  • Popular
  • Latest
  • Video
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

गोदी जी थारे राज में, कपड़े भी बिके उधार में,
एक अकेला कच्छा बचा है, क्या जाएगा 400 पार में।
गोदी जी थारे राज में , हम बिक गए भरे बाजार में।।

पाई - पाई हम जोड़ते है, तब सीलेंडर घर मे आये,
सब्सिडी का लालच देकर, अब 1500 पार ही हो जाये।
भूखे ही हम मर जाएंगे, अब के थारी सरकार में,
गोदी जी थारे राज में, हम बिक गए भरे बाजार में ।।

ओर सुनो भाई पेट्रोल का, भाब डेढ़ सौ 150 जाएगा,
और ढाई सौ 250 में काला, सरसो का तेल भी आएगा ।
और किसानों तुम्हे मिलेगा, पैंतीस सौ 3500 में यूरिया।
बीज खाद सब महँगा होगा, MSP पर बनोगे चूतिया।।
ओर सोने का भाब भी देखो, एक लाख पर जाएगा,
कैसे कोई अपनी बेटी, अच्छे घर में ब्याहेगा।।
रो रो कर मर जायेगा, गरीब बेचारा कंगाल में।
गोदी जी थारे राज में, हम बिक गए भरे बाजार में।।

रोजगार की गारंटी थी, वो भी थमने छीन लिया,
सूखे टिक्कर हड्डी बची है खून तो सारा पी लिया,
आयुष्मान से इलाज ना होता, डॉक्टर लाखो मांगे है
सड़ सड़ कर मजदूर भी मर गया रोड पे मिलती लाशें है।
अर्थव्यस्था नीची जा ली घोटालो की खान में,
तुम तो चंदा फिर मांगो राम मंदिर की शान में।
शर्म भी तुमको आती ना, ब्लैक मनी कही पाती ना,
फेफड़ो में राख भरी है, ये छप्पन इंची छाती ना।
चुल्लू भर में डूब मरो अब, हिन्दू मुस्लिम करते रहो बस,
फिर से बन ही जाएगी सरकार भी 400 पार में,
गोदी जी थारे राज में, बिक भरे बाजार में।।।।।।।
               😒😒😒😒

©~Dear Dinni
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

Dear~भईया~भाभी~G

ओ भईया गरदन लेना संभाल, बकरा हो गया तू तैयार,
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

भाभी जी  ऑर्डर बोले, भईया कहना जय-जय भोले,
मूंह दिखाई में लाकर देना, भईया सोना सौ – सौ तोले,
और कृष्णा की चमचम यार, बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

ऊँगली से तुझे बुलाएगी, आँखों से तुझे डराएगी,
कभी – कभी गुस्से में कद्दू, पेठा और दाल बनाएगी,
तू भी डर के रहना  यार, बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

बस पल्लू से बंध मत जाना, कमरे से बहार भी आना,
अगर  भाभी जी दे तुझको ताना, तो पैर छूकर आना,
कहना बस आया तेरा भरतार , बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

जब - जब हाथ में देखे चिमटा, बेलन, थाली, चम्मच, चमचा,
अपनी धोती लेना संभाल , साथ में पायजामा, कुर्ता, गमछा,
तब - तब रखना तू बुखार, बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

रेस्टोरेंट में लेकर जाना, महंगे - महंगे फ़ूड खिलाना,
शनिवार को पिक्चर हॉल में, इमरान हासमी की फिल्म दिखाना,
फिर तो सन्डे जायेगा मजेदार,  बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

बस भाभी से इतना कहना है, साथ हमेशा रहना है,
भईया तो अपना लल्लू है, लल्लू हीरे का गहना है,
इस गहने का करना श्रृंगार, लल्लू देगा पूरा प्यार |
भाभी खुश रखना परिवार, बड़ा ही प्यारा है परिवार |
करके LLB को पार, पप्पू हो गया अपना पास ||

©~Dear Dinni
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

Dear~ भईया ~ भाभी ~ G

ओ भईया गरदन लेना संभाल, बकरा हो गया तू तैयार,
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

भाभी जी  ऑर्डर बोले, भईया कहना जय-जय भोले,
मूंह दिखाई में लाकर देना, भईया सोना सौ – सौ तोले,
और कृष्णा की चमचम यार, बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

ऊँगली से तुझे बुलाएगी, आँखों से तुझे डराएगी,
कभी – कभी गुस्से में कद्दू, पेठा और दाल बनाएगी,
तू भी डर के  यार, बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

बस पल्लू से बंध मत जाना, कमरे से बहार भी आना,
अगर  भाभी जी दे तुझको ताना, तो पैर छूकर आना,
कहना बस आया तेरा भरतार , बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

जब - जब हाथ में देखे चिमटा, बेलन, थाली, चम्मच, चमचा,
अपनी धोती लेना संभाल , साथ में पायजामा, कुर्ता, गमछा,
तब - तब रखना तू बुखार, बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

रेस्टोरेंट में लेकर जाना, महंगे - महंगे फ़ूड खिलाना,
शनिवार को पिक्चर हॉल में, इमरान हासमी की फिल्म दिखाना,
फिर तो सन्डे जायेगा मजेदार,  बकरा हो गया तू तैयार |
ओ भईया बच के रहना यार, भाभी कर देगी हलाल ||

बस भाभी से इतना कहना है, साथ हमेशा रहना है,
भईया तो अपना लल्लू है, लल्लू हीरे का गहना है,
इस गहने का करना श्रृंगार, लल्लू देगा पूरा प्यार |
भाभी खुश रखना परिवार, बड़ा ही प्यारा है परिवार |
बकरा हो गया है तैयार , पप्पू कर गया LLB पार ||

©~Dear Dinni
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

धीरे - धीरे ज़िन्दगी को खा रही है ज़िन्दगी,
लास को अपने ठिकाने ला रही है जिंदगी ।
दरख़्तों को झुकाने जड़ में दीमक जा रही है,
मखमली काया को मेरी दफना रही है जिंदगी।।

©~Dear Dinni
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

रात होने से पहले ही तेरा ख्वाब आ जाता है 
क्या करूँ बताओ इस उलझन से निबटने को ।

©दिनेश भारत #philosophy
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

माना जागो तो सवेरा है,
मगर तेरा है या मेरा है।
यूँ तो हर कमीने का दिन आता है
हम शरीफो का तो बस अंधेरा है

©दिनेश भारत
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

लाल रंग - से - रंगे हुए है, लाल - लाल ये होंठ तुम्हारे,
गला सुखा दे प्यास बढ़ादे, लाल- लाल ये होंठ तुम्हारे।

हिज्र में ये इतना तड़पाये, बिना मौत ही मार गिराए,
खतरनाक करते है इशारे, लाल- लाल ये होंठ तुम्हारे।

मयखाने में पीता हूँ जितनी, मुझको चढ़ती नही है उतनी,
मदिरा से ज्यादा नशा चढ़ाये, लाल - लाल ये होंठ तुम्हारे।

जब - जब ये खामोश हुए है, होश से हम बेहोश हुए है,
खामोशी में लगते अंगारे, लाल - लाल ये होंठ तुम्हारे।

गुलाब के जैसा रंग चढ़ा है, जैसे शीशे में कोहिनूर मढ़ा है,
इत्र सा एक पल में महकादे लाल लाल ये होंठ तुम्हारे।

जी का ये जंजाल बने है, भारत की पहचान बने है,
हुस्न पे मखमल है बेचारे, लाल लाल ये होंठ तुम्हारे।।

                       दिनेश भारत

©दिनेश भारत
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

अहंकार की बस्ती में है खड़े,
कुछ लोग यहाँ बड़े - बड़े,

पत्ते हरे थे तो साख पर रहे,
पीले क्या हुए जमीं पर आ पड़े।

©दिनेश भारत
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

तुम इतनी खूबसूरत हो टीचर,
पढूं किताबे या तुम्हारा चेहरा टीचर।
याद करूँ तो याद रहता नही जो पढ़ाया था,
भूल जाता हूँ किताब का हर पहरा टीचर।

©दिनेश भारत #pen
68f96c4f63a6cca366a3dc3b07e6f861

~Dear Dinni

मुझे मदहोश आंखों से ना पिला,
मैं नशे में आया तो बहक जाऊंगा।

यूँ इश्किया करके अगर छोड़के जो गई
मैं बहका तो तुझे घर से उठा लाऊंगा ।।

©दिनेश भारत #Ring
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile