Nojoto: Largest Storytelling Platform
uzmawali7204
  • 220Stories
  • 2.0KFollowers
  • 5.6KLove
    87.7KViews

uzma

थोड़ा अजनबी ही रहने दे मुझे मैं कई बार खास से आम और आम से अनजान हुई हूं..

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

गुनाह ना करो फिर भी गुनहगार कहा जाता है।।।
 आज के वक्त में सच्ची राह पर चलने वाले को ही गलत कहा जाता है।।।
 जो खेलते हैं रिश्तो को राजनीति का खेल समझाकर उन्हीं को सही कहा जाता है।।।
 जो निभाते हैं खून के रिश्ते को उन्हीं को गलत कहा जाता है।।। 
यह 24वीं सादी है साहब यहां रिश्ते खून को देखकर नहीं  निभाए जाते हैं यहां रिश्तो को पैसों की अहमियत से तोला जाता है।।।।।

©uzma
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

White मां का आंचल छूट चुका था पहले टीचर हमसे रूठ चुका था.
 भाई बहनों ने पकड़ कर उंगली चलना सिखाए
 बहन ने मां का आंचल सर पर रखा भाई ने हौसला देकर हर इम्तिहान जिंदगी का लड़ना सिखाया
 बदनसीब थे  जो मां का आंचल इतनी जल्दी छूट गया 
खुशनसीब भी है जो हमारे भाई बहन और पापा इतनी खूबसूरत हमको मिले हैं जिंदगी में कोई कमी नहीं है एक टीचर के जैसे हमको हर सबक सिखाया है
 अच्छा क्या है बुरा क्या है हर राह पर हमको बताया है
 इसीलिए आज हमारी कलम से हमारे जज्बात उभर कर आए हैं 
आज के खूबसूरत दिन  अपने  पापा भाई बहन को डेडिकेट करते हैं Happy Teachers Day my brother and sister and पापा...❤️❤️❤️❤️

©uzma
  #teachers_day
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

White खुदा ने जब जब आपको हमसे मिलवाया है 
हमारी आंखों  ने आपका ख्वाब सजाया है 
धड़कने गवाही देने लगी बेखबर तेरे आंगन में चांद उतर आया 
 रूह बोल उठी अब किसी और की खुवाही ना कर 
सब की तमन्ना का फूल  खुद तेरे बागन में खिल आया है 
दुआएं तेरी मुकम्मल हो गई है आज फलक से चांद उतर आया है
 खुद पर इतना गुरुर क्यों हो रहा है जैसे बिन बादल के बरसात का मौसम आया है

©uzma
  #love_shayari
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

गुलाबी मौसम की एक दास्तां है अब अकबरनगर में कहां छत कहां मकान है..
कहीं खूबसूरत बन रहा है लखनऊ..
कहीं उजड़ है लखनऊ 
क्या कहें साहब हमारे शहर की बस अब यही दास्तां है..

©uzma
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

कैसे-कैसे लोग सितम ढाते है..
अपनों की कामयाबी से ही जलते है..
खुद तो कोइ मका हासिल ना कर सके ज़िन्दगी में..
वीरासत में मिली दौलत पर इतराते है...
अरे साहब एक चराग रौशन कर देता है अँधेरे घर को..
और हसत की आग में सब जल कर  राख़ हो जाते है..
इतनी सी बात क्या अपने नही समझ पाते है...
ऐसे रिश्तो के साये से भी डरते है अब हम..

©uzma
  #
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

एक परिंदा ज़ख़्मी हो कर भी अपनी मंज़ील तलाश करता है.
उठा है गिरता फिर खुद ही सभालता है और फिर  अपनी कोशिश  से फलक में उड़ता है..
हम इंसानों की फितरत होती है 
पेरिंदो  के पर कटाने  के पिजारे में कैद  करने की..
आपने शौक के लिए परिंदे की ज़िन्दगी कैद करने की...
इतनी तकलीफ दे कर भी हम इंसान कहा उसके हुनर को पा पाते है..
बस उस कैद परिंदे को पिजारे में कैद देख कर मुस्कुरसते है..

©uzma
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

White जिंदगी की कड़ी धूप में साया है
 पापा.. 
हर शख्स की जरूरत और सहारा है पापा..
कभी जो शिखास्त ना खाए ऐसे फौलाद है पापा
 जिंदगी के हर इम्तिहान की हौसले की कलम है पापा 
जिंदगी की अहम जरूरत है पापा
 अपने अरमानों को दफन करके बच्चों के अरमानों को पूरा करने वाले हैं पापा
 खुद कड़ी धूप में मेहनत करके बेटे को अफसर बनाया ऐसे हैं पापा 
बस इतना ही कहेंगे दोस्तों हर किसी के सर पर पापा नाम की छत बनी..


 रहे छत

©uzma
  #fathers_day
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

मुस्कुराने का हुनर सिखने की ज़रूरत नहीं होती है 
कभी कभी दर्द इतना बढ़ जाता है मुस्कुराना ज़रूरत बन जाती है..
जो इस खेल को  जो समझ गया
 उसकी ज़िन्दगी बस्सुरत नहीं होती है...

©uzma
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

दर्दे दे ज़िन्दगी की दवा चाहिए
कोई हमको समझ सके ऐसा हमनाव चाहिए...
 यु तो शमाए मोहब्बत हर हमनाव जला देते हैं...
 मोहब्बत को समझ सके ऐसा हमनाव चाहिए...
 दर्द दे जिंदगी की हमें दवा चाहिए

©uzma
  #traintrack
691f696022951acccb04e3e9b832b029

uzma

वैलेंटाइन डे


 आज का दिन कितनी सौगात लाया है किसी के हाथ में गुलाब किसी के हाथ में कांटा आया है 
सब मुकद्दर का खेल है क्यों किसी को कसूरवार  ठहराया जाए
 एक गुलाब के खातिर क्यों किसी से. रश्मि   रिश्तो की डोर को तोड़ा जाए
 जिंदगी का नाम है गाड़ी पीछे मुड़ के देखने से अच्छा है
 अपने कदम आगे बढ़ाया जाए सब मुकद्दर का खेल है क्यों किसी को कसूरवार ठहराया जाए

©uzma
  #loversday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile