Nojoto: Largest Storytelling Platform
saya2872185372216
  • 243Stories
  • 508Followers
  • 2.9KLove
    0Views

Saya

ज़िन्दगी के कुछ लम्हो को लिख लेती हूं!!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

कुछ इस तरह आगाज़ है ,
इस तकलीफ़ का ना कोई इलाज है ,
दर्द की चपेट में आज हमारा समाज है ,
ना कोई दुआ, ना कोई मिन्नत हो रही कुबुल ,
हमसे हुई है बहुत बड़ी भूल ..... #gocorona
6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

लोगों ने तो इतना गिरा दिया था कि उठने की हिम्मत नहीं थी, 
वो तो अपनों का हौसला था जिन्होंने कभी गिरने नहीं दिया... 
-@Saya

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

 कभी हम पर हमारा बस नहीं होता 
हम बस बह जातें हैं 
कहीं खो जातें हैं 
कुछ कर नहीं सकते 
बस गुम हो जातें हैं 
कभी यादों में 
बीते लम्हो में 
किसी सूरत में

कभी हम पर हमारा बस नहीं होता हम बस बह जातें हैं कहीं खो जातें हैं कुछ कर नहीं सकते बस गुम हो जातें हैं कभी यादों में बीते लम्हो में किसी सूरत में #nojotophoto

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

प्यार करने वाले क्या ज़िक्र करते हैं 
वो तो बस फ़िक्र करते हैं...

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

#PulwamaAttack आज का वो दिन था ,
और दिनों से भिन्न था ,
जवान देश की रक्षा के लिए ,
एक सफ़र में चल दिए ,
अपनों की यादों को साथ लिए ,
देश की सुरक्षा को याद किए ,
इस वादे को साथ लिए ,
सफ़र मंजिल से दूर हुआ ,
ऐसा ज़िन्दगी को मन्ज़ूर हुआ, 
उन्हें जनत नसीब हो ,
ऐसी सभी की इबादत हो !
6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

हम भी चाहते हैं 
निहारने को बड़ा शहर हो, 
वो बारिश की कुछ रिमझिम हो, 
हाथ में चाय की प्याली हो, 
एक खुली खिड़की निहारने के लिए हो,
शहर को निहारते हुए हम भी किसी की यादों में गुम हो,
कुछ ऐसा हमारे संग हो, 
हम पर भी किसी की यादों का रंग हो...

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

ना मालूम मुझे मंजिल हासिल होगी, 
ना मालूम मुझसे कामयाबीे रुबरु होगी,
ना मालूम मुझे मेरे सपने मुक्म्म्ल होंगे,
मुकाम हासिल हो या नहीं बस में नहीं ,
लेकिन हर मुश्किल से लड़ने का निश्चय कर लिया ,
हमने ज़िन्दगी को मेहनत के नाम कर लिया !

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

तुम थे तो इंतज़ार था ,
आज तुम नहीं हो तो इंतज़ार भी नहीं है ..

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

पहले संसकार के साथ लड़की को विदा जाता था,






और आज अहंकार के साथ किया जा रहा है!

6b45be3e60eb69eae53eb77bb18fa369

Saya

मुश्किलों से खुद को लड़ते देखा है ,
रास्तों में गिरकर खुद को उठते देखा है ,
नाकामयाब होकर कामयाबी की उम्मीद रखते देखा है ,
मोती से हीरा बनते देखा है ,
हारते हुए खुद को होंसला भरते देखा है ,
क्या तुने खुद को खुद से लड़ते देखा है ?

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile