Nojoto: Largest Storytelling Platform
shahsabitahmad1135
  • 15Stories
  • 6Followers
  • 76Love
    213Views

Shah Sabit Ahmad

@$hah $aheb_Dairy

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

#ReasonICried
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

#specialbond
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

#SADFLUTE
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

#lonely
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

हर इंसान आज बीमार ओ आज़ार है,

भरे फ़िर भी आज शहर के सारे बाज़ार है,

मंज़र है सर्द में बारिश का, पर लोगों का लग रहा मौसम ये खुशगवार है,

चंद शिकायतें है ख़ुदा को भी हम सबसे,
पर सवाल है कि आज सुनने को कौन तैय्यार है,

अलामतें सारी की सारी खिलाफ़ है हमारे,
बुराइयों के ओढ़े हुए हैं गिलाफ सारे,

आपसे तो बुरे अमाल नहीं हैं हमारे,
एक दूसरे को ही देख के सब जिए जारे,

ए काश कि कोई तो सोचे कि बुरा है वो,

फ़िर शायद कोई अपने आप को सुधारे,

ख़ुद से जाए कौन समझाने किसी को साबित,
हर इंसान आज ज़रूरत भर होशियार है

©Shah Sabit Ahmad #urdupoetry #alfaaz #instagramwriters #yqbaba #writersofinstagram #Nojoto #ehsaas
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

ऐसे ही इजाज़त सरकार देती रहेगी बाहर जाने की तो कुछ दिन में तो हर मौसम की तरह एक कोरोना मौसम भी होगा ,

उम्मीद है नीचे लिखी बातें कुछ लोगों तक पहुंच पाएं इसीलिए लिख रहा हूं,

"" लोग इतने समझदार होते तो शायद इंदौर और मुंबई के बाद लोग ज़्यादा बीमार ना होते "" 

तो लोग क्या कर रहे उससे मतलब ना रखें आप सुरक्षित रहें,

""बेहतर है कि समझदारी दिखाएं और बेवजह घर से बाहर ना जाएं ""
""ख़ुद के लिए नहीं तो मुहल्ले और शहर के लिए ही कुछ दिन का सब्र अच्छा है,

तेरे भी बीवी बच्चे मां बाप सभी हैं ज़िम्मेदारी तेरी , अब थोड़ी तू बच्चा है ""

एक अपील एक देशप्रेमी साथ में एक देश में रहने के नाते मान लीजिए बात , कुछ दिन घर से ना निकलने से ये तो नहीं होगा के बीमारी ख़तम हो जाए बस ये मुमकिन है कि शायद कम लोगों में फैले इस तेज़ी से असर ना कर पाए ये पैंडेमिक और तब तक ख़ुदा की कुछ रहमत हो और क्या पता दवा बनने कि जो बात आई है सामने वो सच हो जाएं और पहले इसका कुछ हल निकल आए,

"" गलत बयान और फ़ालतू का ज्ञान बांटने से बचें,
घर में रहकर ही कोरोना की जंग जीत कर इतिहास रचें ""

और एक ख़ास बात, क्यों के ये आप सबके फ़ायदे के लिए है,

""इस लॉकडाउन को ना समझो सरकार का अत्याचार,

अगर ऐसा है तो तुम हो दिमाग़ से लाचार,

घर पर रहना है तुम्हारे लिए ही सुरक्षित है यार।

.... साबित
$hah $aheb_Diary® #writers #Thehindu #Patrika #hindustan #lekhak #Indian #urdushayri #yourqoute #yqbaba #yqdidi
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

# इक चसेडी के चाय को लेके जज़्बात #

दरख्वास्त है मेरी आपसे ये एक खुसूसी ए मेरे मुल्के सदर, जिनको रहना नहीं है होश में उनका तो आपने कर दिया कर्रा बंदोबस्त आज हुई जब एक दोस्त से मेरी बात फोन पर तो वो सभी रंगीन कर रहें थे शामे अपने अपने घर पर , सिर्फ मुझे छोड़ कर ज़्यादातर लोग घूम भी रहे हैं खुले आम सड़कों पर।

पूरे हिंदुस्तान के हर शहर में इजाज़त दे दी आपने शराब की, हम गरीबों ने भी क्या कुछ गुस्ताखी की थी जनाब आपकी शान पर, नहीं तो एक चाय की भी दुकान खुलवा दीजिए शहर में एक ही वो भी चाहे हो कहीं पर और वक़्त भी कर सकते हैं आप कोई एक है मुकर्रर, वक़्त से दो दो कर जाया करेंगे उसपर बाक़ी वक़्त आपके लॉकडॉउन का ही पालन करेंगे घर पर अपने अपने रहकर , सिगरेट की ख्वाहिश होगी तो वो भी पी लेंगे घर की टेरिस पर,

सबसे ख़ास बात , भीड़ और लंबी लाइनों की शिकायत ना पहोचे आपतक , इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा वहां पर। #chai_love #alfaz #writersofinstagram #writersofworld #writersofindia #yqbaba #yqbabaquotes #yqdidi #urdushayri #urdupoetry

chai_love alfaz writersofinstagram writersofworld writersofindia yqbaba yqbabaquotes yqdidi urdushayri urdupoetry

6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

कौन कहता है वफ़ा के बदले नहीं मिलती वफ़ा हैं ,
ज़रा संभल के रहिए जनाब इसे कहते दुनियां है ,

सही इंसान यहां चुनना ही तो असली कला है,
मुहब्बत की उम्मीद मत रख ए दोस्त तो ज़रा बेहतर है क्यों कि यहां मुहब्बत का दूसरा नाम ही दग़ा है ,

बेवफ़ाई भी करोगे तो पनाह दे जो तुम्हें अपने दिल में वाहिद वो हस्ती बाप और तुम्हारी मां है ।

@$hah $aheb_Diary #Yqbaba #yqdidi #Nojoto #urdushayri
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

ना थे मई जून में कभी ओले बारिश और इतनी भयानक आंधियां।

कोरोना ने भी क्या हमको कुछ कम तबाह किया , हाल ही हुए महाराष्ट्र हादसे में हमने साधुओं को भी दिया गवां,

इतने हुए हैं और भी हादसे पर नम आंखो से ना कर सकूंगा बयां,

चलो दिल सख़्त करके एक और देता हूं बता,
क्या तू भूल गया जो अभी हड़वादा में हुआ , किसी ने खोया अपना भाई और शौहर तो किसी मां ने भी खोया अपना बेटा,

माना के हमने गुनाह भी कुछ कम ना किए हैं, पर करता हूं तुझसे एक आखिरी इल्तेजा 
अब हार गए हैं हम सब देते देते ये तेरे सख़्त इम्तेहां,

बख्श दे हमें अब जितना हुआ काफी है , हम तुझसे सारे गुनाहों की मांगते हैं माफियां
कोशिश यही रहेगी हमारी के अब और ना हों खता बस इक बार दूर कर दे ये सारी परेशानियां।


कुछ ऐसा कर मेरे खुदा के मेरा देश और पूरी दुनियां दोबारा दे मुस्कुरा । 🥺 ..... साबित #writers #YourQuotes #yqbaba #Yqdidi #sharemorefordua #Nojoto
6c608fd061cf03a2a73e984da44da1ac

Shah Sabit Ahmad

हमने कब कहा के हम मातम मनाएंगे,

तुम भरोसा रखो ए सूअर के बच्चे आतंकयों, हम उरी से ज़्यादा मज़बूत हार तुम्हे दोबारा दिखलाएंगे।

हंदवाडा हमला..... #Nojoto #yqbaba #yqdidi  #urdushayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile