Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1720296396
  • 323Stories
  • 104Followers
  • 2.7KLove
    2.7KViews

sunil pal

  • Popular
  • Latest
  • Video
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

आज 365 पेज कि किताब का पहला ख़ाली पेज है 
अच्छा लिखना

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

बहुत कुछ भुल जाता हूं
बहुत कुछ याद रहता है
भुख जब तेज लगी हो
हर खाने मे स्वाद रहता है
भले मैं शहर चला आया
मगर गांव याद रहता है 
यहां सब मस्त है खुद में
मेरा अकेलापन साथ रहता है
मै जागता हूं रात भर अक्सर
दिन मे जरा काम रहता है
सोचता हूं घर लौट जाऊं वापिस
अमल होता नहीं इस पर 
ये बस ख्याल रहता है

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

प्रेम क्या है
मन की व्यथा जब कहनी ना पड़े
तन की पीड़ा जब बतानी ना पड़े
आंसु गिरे तो कीसी की हथेली नर्म कर दे
नीगाहें उठे तो गुस्सा शांत कर दे
मन जब उस मुकाम पर कीसी के कंधे पर 
सर रख कर मुस्कुराए 
और आंखें भीग जाएं
वो एहसास 
वो मुकाम 
प्रेम है

©sunil pal #Likho
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

सांझ की बेला
और इतंजार

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

ख्वाब ख्याल मोहब्बत हक़ीक़त गम और तन्हाई
ज़रा सी उम्र मेरी किस-किस के साथ गुज़र गयी

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

आप सबको लगता होगा की मै पैसों के पीछे पागल हूं 
सही लगता है मैं हूं पैसों के पीछे पागल 
क्या है ना हम मीडिल क्लास वाले है 
हमने कम पैसों की वजह से पुरा बचपन सिर्फ और 
सिर्फ उधारी का तगादा एडजस्टमेंट और टिफिन के डिब्बे में रोटी और आचार देखा है
वो सब बदलना है मुझे

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

जरूरत तकादे कीये जा रही है 
मेरी जेब मे इक चवन्नी नहीं है

चला जा रहा हूं मैं फिर हाथ खाली
कुछ उम्मीदें रस्ता मेरा तक रहीं है

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

जैसे पापा नहीं बताते वो परेशान क्यों है

वैसे ही एक उम्र के बाद बच्चे भी नहीं बताते वो उदास क्यों है

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

मै शहर भी आया तो कर्ज लेकर
अपनी हर जिम्मेदारी का फर्ज लेकर
कीसने सोचा था बिक जाऊंगा
चंद पैसों में हजारों का दर्द लेकर

©sunil pal
6d0eee8936d122154eb1855036fc1025

sunil pal

इस दुनिया में सबसे आसान काम है
एक बच्चे का अपनी मां से रूठ जाना

©sunil pal #Childhood
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile