Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitishkumar5846
  • 33Stories
  • 59Followers
  • 238Love
    996Views

Nitish kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

जब दुनियाँ वालों की नजरों में आप उससे बेहतर दिखेंगे तो वो आपको कुछ भी बोलेगें और आपसे जलेगें और आप ऐसे घड़ी में घबराऐ नहीं जलने वाले को तव तक जलाएं जबतक वो जलकर खाक न हो जाए

©Nitish kumar #Anger
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

दुनिया में माँ और पिता के सिवा किसी पर उतना भरोसा नहीं करना चाहिए नहीं तो दुनिया के हर वो इंसान जो कहते हैं कि आप मुझपर भरोसा रखो वो कभी भी  अपने स्वार्थ के लिए आपके भरोसे को तोड़ सकते हैं

©Nitish kumar #alone
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

अपनी मजबूरी किसी को न बताएं क्यों की अगर किसी गैर को बताया तो वो उसका फायदा उठाएगा और अपनों को बताया तो साथ छोड़ जाएगा और हो सके तो आप किसी के मजबूरी को समझें क्या पता कि आपके बुरे दिन में वो आपकी मजबूरी समझ जाए

©Nitish kumar #safar
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

जीवन और दिया कुछ हद तक मिलती है कहने का अर्थ ये है कि जैसे ही दिया का प्रकाश उसमें भड़ा तेल पर निर्भर करता है ठीक उसी प्रकार मानव जीवन में प्रकाश उसके मेहनत पर निर्भर करता है

©Nitish kumar #moonlight
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

दुनिया बदलने कि कोसिस मत करना
 तुम खुद को बदलने की कोशिश करो
 अगर तुम इसमें सफल हो जाओगे
 फिर दुनिया बदलने की जरूरत नही
 दुनिया तुझे देखकर बदल जाएगी

©Nitish kumar #HopeMessage
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

दुनियाँ में अकेले चलना सिखो क्योंकि लोग तुम्हें मदद भी अपने स्वार्थ के लिए करते हैं वैसे सभी रिश्ते तो ऐसे नहीं होते परंतु रिश्ते भी किसी ना किसी स्वार्थ से निभाई जाती है

©Nitish kumar #Journey
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

जीवन में ये दो लोग होनी चाहिये
पहला कृष्ण जैसे दोस्त जो आपके लिए न भी लरे फिर भी आपकी जीत पक्की कर देते हैं 
दुसरा कर्ण जैसा दोस्त जो आपकी हार सामने देखते हुए भी आपके लिए लरे

©Nitish kumar #Life
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

अपने कर्मों के प्रति दिया मत बनो जिसे 
 फुँक मारने मात्र से बुझ जाए वैसे आग का रूप लो जिसमें जितना फुँक मारे उतना अधिक फैले कहने का अर्थ यह है कि अगर आप किसी काम को कर रहे हैं और लोग तुम्हें देखकर बोले तुम्हारे वस कि नहीं है छोड़ दो तुम और अधिक मेहनत करना

©Nitish kumar #roshni
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

ज्ञान उन दोनो में से एक है जो परिस्थिति जैसा भी हो कभी साथ नहीं छोड़ती पहला माता पिता दुसरा ज्ञान परंतु माता पिता की एक सिमित आयु होती है और ज्ञान की कोई आयु नहीं होती जब तक आप जीवित रहेंगे तब तक आपके साथ रहेगा और आप न भी रहे तो आपके द्वारा फैला हुआ ज्ञान हमेशा जिवित रहेंगे

©Nitish kumar #writing
6dfd095f2c7358b4a57526f0b8550165

Nitish kumar

जब इंसान का समय उनके प्रतिकूल हो तब इंसान पत्थर और मुर्ति में भगवान को ढुढ़ते हैं और जब इंसान के समय उनके अनुकूल हो तो खुद को भगवान मानते हैं

©Nitish kumar #SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile