Nojoto: Largest Storytelling Platform
akalfaaz9449
  • 829Stories
  • 22Followers
  • 32Love
    5.8KViews

AK__Alfaaz..

#गुजरती_ज़िंदगी_के_लम्हे_काट_रहें_हैं.. #ज़िंदगी_की_शाम_ढ़लने_तक..

  • Popular
  • Latest
  • Video
70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

भोर भये,
उसके नैनों की सीपियों से,
झरे मोती,
बिछौने पर पड़ी,
सिलवटों की लहरों मे खो गयें
उम्मीद के,
बंद झरोखों की,
दराजों से,
झाँकती पूनम की रात,
छूकर उसके,
लाल महावर लगे पाँव,
उसकी फटी ऐंड़ियों की,
दरारों मे,
तलाशती है,
उसके खोये सपनों की राह, #पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे 
#थोड़ी_सी_धूप

भोर भये,
उसके नैनों की सीपियों से,
झरे मोती,
बिछौने पर पड़ी,
सिलवटों की लहरों मे खो गयें

#पूर्ण_रचना_अनुशीर्षक_मे #थोड़ी_सी_धूप भोर भये, उसके नैनों की सीपियों से, झरे मोती, बिछौने पर पड़ी, सिलवटों की लहरों मे खो गयें #yqdidi #yqquotes #bestyqhindiquotes

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

"थोड़ी सी धूप"

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

कल,
सांझ ढ़ले,
कार्तिक पूर्णिमा की,
चंद्र धवलित किरणों से,
भूमि का अनुपम,
दिव्य श्रृंगार हुआ,
ओस की बूंदों से,
बिखरे श्वेत शगुन अक्षत,
धरा के माथे लग,
शुभ संदेश दिया,
प्रयाग के
पावन संगम पर,
माँ गंगा का दीपों संग,
देव पूजन हुआ,
और...दीपों की पवित्र,
प्रज्वलित अग्नि से,
इक दैवीय देवी का,
धरती पर,
आलौकिक आगमन हुआ,

 कल,
सांझ ढ़ले,
कार्तिक पूर्णिमा की,
चंद्र धवलित किरणों से,
भूमि का अनुपम,
दिव्य श्रृंगार हुआ,
ओस की बूंदों से,
बिखरे श्वेत शगुन अक्षत,

कल, सांझ ढ़ले, कार्तिक पूर्णिमा की, चंद्र धवलित किरणों से, भूमि का अनुपम, दिव्य श्रृंगार हुआ, ओस की बूंदों से, बिखरे श्वेत शगुन अक्षत, #yqbaba #yqhindi #yqquotes #testimonial

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

साँझ ढ़ले,
सूरज ने ली अँगड़ाई,
किरणों की,
सिंदूरी चूनर बुनकर,
चाँद ने दी,
चाँदनी संग बधाई,
ममतामयी सरिता,
जब नेह से अपना,
आँचल लहरायी,
सम्मुख माँ नर्मदा सी,
छवि लिए,
एक दैवीय ममता मुस्कायी,
 साँझ ढ़ले,
सूरज ने ली अँगड़ाई,
किरणों की,
सिंदूरी चूनर बुनकर,
चाँद ने दी,
चाँदनी संग बधाई,
ममतामयी सरिता,
जब नेह से अपना,

साँझ ढ़ले, सूरज ने ली अँगड़ाई, किरणों की, सिंदूरी चूनर बुनकर, चाँद ने दी, चाँदनी संग बधाई, ममतामयी सरिता, जब नेह से अपना, #yqdidi #yqhindi #testimonial

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

मेरीईईईईईईईई प्यारी जीजी Dedicating a #testimonial to Priyanshi Lehar मेरीईईईईईईईई प्यारी जीजी.. हम क्या बोलें.. बोलने से पहले हम जी भरकर रो लें..क्योंकि हमारे पास कोई शब्द नहीं बिल्कुल भी नहीं.. आज सिर्फ हमारे नैन बोल रहें हैं.. जीजी हमने क्या किया है ऐसा जो ईश्वर ने आप सब जैसे देव तुल्य लोगों को हमें दिया है.. जिनकी कोई तुलना ही नहीं कभी..प्यारी जीजी आपका यह अनमोल उपहार मिला आपकी ममता की सोंधी सोंधी महक लेकर.. आपके असीम प्रेम मे लिपटा हुआ..।जन्मदिन से पूर्व ही जन्मदिन का स्नेहिल ममतामयी आशीष पाकर आँखें बह गयी खुशी के

Dedicating a #testimonial to Priyanshi Lehar मेरीईईईईईईईई प्यारी जीजी.. हम क्या बोलें.. बोलने से पहले हम जी भरकर रो लें..क्योंकि हमारे पास कोई शब्द नहीं बिल्कुल भी नहीं.. आज सिर्फ हमारे नैन बोल रहें हैं.. जीजी हमने क्या किया है ऐसा जो ईश्वर ने आप सब जैसे देव तुल्य लोगों को हमें दिया है.. जिनकी कोई तुलना ही नहीं कभी..प्यारी जीजी आपका यह अनमोल उपहार मिला आपकी ममता की सोंधी सोंधी महक लेकर.. आपके असीम प्रेम मे लिपटा हुआ..।जन्मदिन से पूर्व ही जन्मदिन का स्नेहिल ममतामयी आशीष पाकर आँखें बह गयी खुशी के

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

कल,
भोर भये,
सिंदूरी साड़ी पहन,
किरणें उतर आयीं,
भूमि के आंगन मे,
साथ वो लायीं,
अपनी नेह की,
हथेलियों मे भरकर,
पूनम की बिखरी,
चंद्र रश्मियों के ,
रजत अक्षतों को,
और..ममता की धूप ने,
लेकर उसे अपनी,
ममत्व की अंगुलियों पर,
टीक दिया मेरे माथे पे,
आशीष का तिलक बना, कल,
भोर भये,
सिंदूरी साड़ी पहन,
किरणें उतर आयीं,
भूमि के आंगन मे,
साथ वो लायीं,
अपनी नेह की,
हथेलियों मे भरकर,

कल, भोर भये, सिंदूरी साड़ी पहन, किरणें उतर आयीं, भूमि के आंगन मे, साथ वो लायीं, अपनी नेह की, हथेलियों मे भरकर, #yqbaba #yqdidi #testimonial

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

पावन भोर भयी,
​कुंजित कली मुस्काई,
​आनन मे भरकर जल,
​सरिता पग धोने आयी,
​
​पुरवईया अलसाई ली अँगड़ाई,
​राधा ने अपनी प्रीत बनाई,
​महकी बगिया मन की,
​कृष्णा ने जब बंसी बजाई,
​
​मेघ हैं गरजे बरस बरस के,
​सावन ने अपनी बात सुनाई,
​आवन को है इक दैवीय देवी,
​वसुधा ने अपनी गोद सजाई, 
पावन भोर भयी,
​कुंजित कली मुस्काई,
​आनन मे भरकर जल,
​सरिता पग धोने आयी,
​
​पुरवईया अलसाई ली अँगड़ाई,
​राधा ने अपनी प्रीत बनाई,

पावन भोर भयी, ​कुंजित कली मुस्काई, ​आनन मे भरकर जल, ​सरिता पग धोने आयी, ​ ​पुरवईया अलसाई ली अँगड़ाई, ​राधा ने अपनी प्रीत बनाई, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqthoughts #yqpoetry #testimonial

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

मैं...
रास्ते का वो ठहराव हूँ..,
जहाँ... रूकते सभी हैं...
पर... ठहरता कोई नही.. ।

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

नभ सा है,
जिनका हृदय विशाल,
जल सी है,
जिनमें निर्मलता अपार,
पवन सा है,
जिनका परोकारी जीवन कृतार्थ,
सूर्य सा है,
जिनमें दैवीय अरूणिमा का सत्यार्थ,
पुष्प सा है,
कोमल,सुंदरतम्, सुगंधित व्यवहार,
माँ धरा सी है,
जिनकी ममता निराकार,
है भरा जिनमें पूर्ण सेवा सद्भाव साकार..,
आज्ञाकारी,प्राण प्रिय..,
है जिनका अनुपम संस्कार..,
श्रृष्टि मे हैं जो उस परम वन्दनीय ईश का..,
अद्भुत,अद्वितीय,अकल्पनीय अमूल्य उपहार.., नभ सा है,
जिनका हृदय विशाल,
जल सी है,
जिनमें निर्मलता अपार,
पवन सा है,
जिनका परोकारी जीवन कृतार्थ,
सूर्य सा है,
जिनमें दैवीय अरूणिमा का सत्यार्थ,

नभ सा है, जिनका हृदय विशाल, जल सी है, जिनमें निर्मलता अपार, पवन सा है, जिनका परोकारी जीवन कृतार्थ, सूर्य सा है, जिनमें दैवीय अरूणिमा का सत्यार्थ, #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindi #yqquotes #yqdiary #testimonial #yqsahitya

70d876589bdbbb844ba0209294b7cb66

AK__Alfaaz..

मन के मन्दिर मे सदा ..,
स्नेह भाव का,
आलौकिक गुण है जिनके..,
हृदय विशाल है चरित्र उदार..,
रोम-रोम पुलकित कर दे..,
ऐसी है जिनकी सुंदरतम् मुस्कान..,
वाणी मे है जिनके,
माँ शारदा का आशीष हमेशा..,
सूर्य चंद्र सी दमकती है,
आभा जिनकी..,
सद्चरित्र,उत्तम,उत्कृष्ट..,
अद्वितीय सद्भावना,
सद्भाव है जिनका..,
मन,कर्म,वचन से नित्-नित्..,
चहुँओर प्रेम प्रकाशित करना,
आचरण है जिनका.., मन के मन्दिर मे सदा ..,
स्नेह भाव का,
आलौकिक गुण है जिनके..,
हृदय विशाल है चरित्र उदार..,
रोम-रोम पुलकित कर दे..,
ऐसी है जिनकी सुंदरतम् मुस्कान..,
वाणी मे है जिनके,
माँ शारदा का आशीष हमेशा..,

मन के मन्दिर मे सदा .., स्नेह भाव का, आलौकिक गुण है जिनके.., हृदय विशाल है चरित्र उदार.., रोम-रोम पुलकित कर दे.., ऐसी है जिनकी सुंदरतम् मुस्कान.., वाणी मे है जिनके, माँ शारदा का आशीष हमेशा.., #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile