Nojoto: Largest Storytelling Platform
navinyachimurkar4291
  • 81Stories
  • 4.9KFollowers
  • 469Love
    37Views

Navinya Chimurkar

Student of IIT , Poet on Youtube

  • Popular
  • Latest
  • Video
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

Dedicated to workers fighting Covid-19,

ना होनी हार बिना कोशिश के पर कोशिश करते हुए मौत सही,
मेरी मंज़िल दूर रही तो क्या? रास्तो से बड़ी मेरी सोच सही,
नाकामीयत मुझे कबुल है, पर बुजदिल कहलाने का बोझ नही,
मेरी खामियां मुझे मुबारक़ हो, भगवान से अच्छा मैं इंसान सही ।

-Navinya #Covid19 #corona #India
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

मंज़िलो का पता नही पर ये रास्ते हसींन है ।
जो है मिला गिरा हुआ रास्तो पर वही मेरा नसीब है ।
शौकीन नहीं मैं जितने का, ना हार मुझे कबूल हैं ।
इंसान हु मैं,
मेरे कोशिशों पर मुझे यकीन है।

-Navinya #leaf
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

जंग भरी ज़िन्दगी मैं भूल चुका हु हँसना, क्या ख़ाक है ये ज़िन्दगी ।
क्या पाप हैं मैंने किये जो दे रही है शर्मिंदगी ।
एक दुआ है खुदा तुझसे, हु गलत तो बरबाद कर ।
या मेरे अंदर के गंदगी को तू साफ कर ।।
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

कुछ ना किया ज़िन्दगी मे तुमने
अगर खुश ना किया हो माँ बाप को .. 
लाख जगह ढूंढ़लो भगवान को अपने
मगर जन्नत उन्ही के कदमो मे मिलेगी आपको  ..

71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

 hmmmm
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

तेरे आंखों का ही कमाल है,
जो ना दिखे तू तो मलाल है,
मैं लाख कोशिशें करू,
फिर भी तू मेरे कोशिशोसे अंजान हैं।

ख्वाबो का भी एक पहाड़ है,
तेरे साथ होना भी एक मक़ाम है,
अगर दीवारे खड़ी कर भी दु मैं हर तरफ,
पर तेरे से ही ये मकान है।
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

मेरे हाथोंसे क्या बनेगा?
शायद तुम या कोई तुमसा बनेगा
सोचता हु अक्सर
छोड़ दु तुझे तो क्या मेरा खुदा मुझसे कहेगा?

जाए जो तू कभी दूर मेरे तो क्या मिलेगा?
शायद जो भी तुझे मिलेगा मुझसे अच्छा ही मिलेगा
अगर ये दुनिया कभी फिरसे बनेगी
तो क्या कोई मेरे जैसा फिरसे बनेगा?
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

कसम खा कर कहता हु आज तुझे
ना बदलेगा प्यार मेरा, ना बदलूँगा मै 
कभी दूर ना हो मुझसे मेरे यारा
ज़िन्दगी तक जीती हैं बस तेरा एक नाम लेके
71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन सूखे आँसू आँखों मे लिए रोते देखा हैं ।
बिना आवाज मेरे तकलीफों मे तडपते देखा हैं ।
नहीं ढूंढ़ना भगवान मूझे
क्योंकि मैंने मेरा खुदा मेरे पिता मे देखा हैं ।

71afe0805716ee09af249af96c23570b

Navinya Chimurkar

अगर आप कभी सुनो माँ तो गौर फरमाना मेरे इन बातो पे,
मैं तो बस एक कतरा भर सा हूँ और आप का हक़ है मेरे हर साँसो पे,
यु तो करना चाहता हूँ शुक्रीया मैं भी आपका,
पर ढूंढ के भी ना मिला कोई लफ्ज़ ऐसा किसी किताबों मे..


कभी कभी लगता हैँ माँ की आप ना होती तो क्या होता,
मेरे हर दर्द का मरहम शायद आपका नाम ना होता,
मेरे हर भूख का मीट जाना तेरे हाथ का कमाल ना होता माँ,
कही बिखरा होता मैं पन्नों सा,
जो हूँ मैं आज शायद वो इंसान ना होता,

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile