Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshmishra3781
  • 61Stories
  • 315Followers
  • 1.3KLove
    730Views

Ansh Mishra

शायर मगर इत्तेफाक़ से

  • Popular
  • Latest
  • Video
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

तुम्हारे हिज्र में यूं वक्त गुजारा है मेरी जां
जैसे होठों को समंदर ने पुकारा है मेरी जां
उसी खून में है किश्ती जो लिबास पर है
 और उन्ही खाबों की कब्र पे किनारा है मेरी जां

©Ansh Mishra #standAlone
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

तुम्हारे इल्म के आगे फिर बात क्या होगी
इसी पर बात होगी कि आगे बात क्या होगी

तुम्हारे साथ में सारी बहारें चली गईं
तुम्हारे बाद इस शहर में बरसात क्या होगी

तुम्हारी याद,कुछ फोटो और तन्हाई
मेरी जान और शब-ए-जुलमात क्या होगी

अभी बाकी है जिंदा होने की कसक
ए कयामत बता मेरी शुरुआत क्या होगी

तेरे जाने से बेहतर दुख कौन सा होगा
तेरे पलटने से बेहतर खैरात क्या होगी

©Ansh Mishra #standAlone
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

एक हम हैं जो टके का हुनर बेचते हैं 
और वो हुस्न-ए-सामी हैं जो कहर बेचते हैं

हाल पूछा खुदा से तो कह के रो दिया
मियां दहर के मारे हैं दहर बेचते हैं

©Ansh Mishra #standAlone
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

हम जो गैरतमन्द थे,गैरों के हाथों बिक गये
वो जो थे बेबाक,अपनो मे ही नीलाम हैं #NightPath
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

हमजुबां हुए थे हम मगर हमजबीं नही हुए

और उस तरह के वाकये फिर कभी नही हुए #Isolated
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

वो ऐसे पलट गया मेरे पास आते आते
पत्थर से टकराये कोई आवाज आते आते

ले गया खाहिशों के अंजाम तक मुझे और
मुकर गया हकीकत का आगाज आते आते

मुस्करा के रुखसत किये गये थे हम
आंखे छलक आयी ये अह्सास आते आते

मोहब्बत गुजार दी मोहब्बत सीखने मे
उम्र गुजर न जाये अह्तियात आते आते

नयी जिन्दगी मिली हर जखम मे नये
दम न निकल जाये कहीं निजात आते आते #Star #आते
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

किसी के खाब किसी की हक़िक़त थे हम 
एक को यकीन नही आता एक को नीद नही आती khahish
71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

मेरे हर्फों से अब भी तेरी ह्क़ीक़त नही गई
इसी वजह से जहर पीने की लत नही गई

हम ही हैं जो तुझे बेवफा कहते हैं रोज
और खुद दिल लगाने की आदत नही गई

मिलता है कहीं तो मिलाता नहीं नजर 
और खलूस से कहता है मोहब्बत नही गई

सुखनवर रोज करते हैं हमसे तेरा ज़िकर
मगर इस महफिल से तेरी इज्जत नहीं गई

उसने दरिया का साथ छोड़ दिया 'जोगी'
मगर पत्थर चलाने की आदत नही गई

कल शाम बैठे थे नुक्सान की तफ्तीश मे
थोड़ा पागल हो गया हूँ मगर छत नही गई खलिस Aman Naimish Awasthi

खलिस Aman Naimish Awasthi #शायरी

71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

जिन्दगी जिस दिन जिए सफर की तरह
बस उसी दिन लगा घर घर की तरह

शोर मे देखे हैं लफ्ज गुम होते हुए
अब लगती है खामोशी हुनर की तरह

इस भीड़ से भागकर जाएं भी कहां
अब जीता है मेरा गांव भी शहर की तरह

हाथ मिलाता है, मगर उन्गिल्यां संभालकर
फसाने सुनाता है,मगर खबर की तरह

एक और जिन्दगी गुजार सक्ता हूँ याद मे
कहीं मिले, तो पियुगा उसे जहर की तरह #nojoto

nojoto

71d6573a571823aea9700f36b217f609

Ansh Mishra

ठिठुरती पावनता का टुकड़ा 
हवस की ठंड मे दम तोड़ चुका है
कोई आवाज नही हुई 
और ना होगी
क्यूंकि ठंड तो सबको लगती है
और ये मौसम देर तक चलेगा
समाज,रिवाजों से सहमा हुआ बचपन
जवानी आने तक जुटा रहा होगा
अपने हिस्से का खौफ
फ़िर कोई हक़ीकत धीमी करेगी
हमारी चाय की चुस्कियां 
पर शायद इस बात से 
चाय छ्ल्केगी नही
खुद से उम्मीद है वैसा ना होने की
तभी हर कोई उम्मीद छोड़ रहा है #justice_for_priyanka
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile