Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyaanandjha4704
  • 473Stories
  • 160Followers
  • 5.1KLove
    4.6KViews

Priya Anand jha

स्त्री लोक मैं रचनाएँ केवल पत्थरो के लिए लिखती हूँ जल्द वो फूल हो जाएंगे ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

जब वो कहेगी कि मुझसे मत बोलो
उस वक्त चाहती है वो एक अंतहीन बहस

जब वो कहेगी नही भूख नही मुझे
उस वक्त चाहती है वो एक ममता भरा स्पर्श

जब वो कहेगी उसे कुछ देर अकेला रहना है
उस वक्त चाहती है वो एक अलिंगन ।

जब वो कहेगी ठीक हूं मैं
उस वक्त चाहती है वो एक कंधा

जब वो कहे  तुम्हें कि जाओ तुम्हे देर होगी
वो चाहती है तुम थामे रखो उसकी कलाई

जब वो कहे कि आज बहुत थकी है वो
वो चाहती है तुम समझो उसकी मानसिक द्वंद्व को

जब वो कहे कि छोड़ो तुम नही समझोगे
वो चाहती है तुम उसे महसूस करो ।

जब वो कहे कि नही वो नही सोचती ज्यादा
वो चाहती है तुम जानो कि आजकल रातें सोचने में जाती है।

जब वो कहे कि तुम वक्त जाया न करो मुझपर
वो चाहती है तुम वक्त दो उसे ।

©Priya Anand jha
  #thelunarcycle
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

जब वो कहेगी कि मुझसे मत बोलो
उस वक्त चाहती है वो एक अंतहीन बहस

जब वो कहेगी नही भूख नही मुझे
उस वक्त चाहती है वो एक ममता भरा स्पर्श

जब वो कहेगी उसे कुछ देर अकेला रहना है
उस वक्त चाहती है वो एक अलिंगन ।

जब वो कहेगी ठीक हूं मैं
उस वक्त चाहती है वो एक कंधा

जब वो कहे  तुम्हें कि जाओ तुम्हे देर होगी
वो चाहती है तुम थामे रखो उसकी कलाई

जब वो कहे कि आज बहुत थकी है वो
वो चाहती है तुम समझो उसकी मानसिक द्वंद्व को

जब वो कहे कि छोड़ो तुम नही समझोगे
वो चाहती है तुम उसे महसूस करो ।

जब वो कहे कि नही वो नही सोचती ज्यादा
वो चाहती है तुम जानो कि आजकल रातें सोचने में जाती है।

जब वो कहे कि तुम वक्त जाया न करो मुझपर
वो चाहती है तुम वक्त दो उसे ।

©Priya Anand jha
  #outofsight
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

प्रेम में साहिर होना बेहतर हैं
या इमरोज़ 
पता नही .....
पर हर अमृता के पास एक इमरोज़
होना चाहिए ....
जिससे वह कह सके साहिर होने की बात....
क्योकि आसां तो नहीं इमरोज़ होना
पर बेहतर है साहिर हो जाना ।

©Priya Anand jha #Affection
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

उस पूरे शहर मे मैं केवल एक ही शख्स है
जिसे मैं जानती हूँ । 
वो और उसके कमरे मे करीने से रखी किताबो, नोट पैड, कलम, और एक बड़ा सा नक्शा यह सब
वहाँ दिखाई पड़ता है।
पर जो नही दिखता वो मैं देखती हूँ  
वो कमरा अब एक अधिकारी कमरा है।
उस कमरे में कलम चलाता वो लड़का कभी
रातो को सुलाकर खुद जागा करता था।

वो आम नही खास होना चाहता था ।
फिर खास बनकर आम बनना चाहता था ।
इन सबमे सबसे खास था वो कमरा
जहाँ बेरोकटोक अधिकारी बनने का सपना रहा करता था ।
आज वो एक अधिकारी का कमरा है।


# upsc

©Priya Anand jha #booklover
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

#poetryunplugged
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

उदास लड़के ढूँढने नहीं पड़ते ,
वो स्वतः मिल जाते हैं। 
किसी दीवार का सहारा लिए चुपचाप खड़े ।
सर झुकाएं कही किसी बेंच पर अकेले बैठे ।
कभी अस्पतालों के कमरो के बाहर ।
तो कभी बहन को विदा करने के बाद ।
तो कभी माँ पापा को काँधा देते।
तो कभी अपनी जिम्मेदारियों का बोझ उठाएं 
तो कभी अपना दिल टूटा लिए हुए ।


उदास लड़के अक्सर मिल जाते हैं।
रोते हुए बिलखते हुए नही ,,, घुटते हुए।


पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


स्त्रीलोक

©Priya Anand jha international men's day

#akelapan

international men's day #akelapan #विचार

726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

"मेरा स्मार्ट फोन  " 

(कविता )

प्रस्तुतकर्ता : प्रिया आनंद झा 

स्त्री लोक

©Priya Anand jha smart phone 

#Woman
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

बटन छूते ही टार्च काम करता हैं।
YouTube पर अब अपना चैनल कौन नही खोलता हैं। .
पल में चाहो चित्र दिखाने वाला टीवी यह बन जाता हैं।
lead लगाते ही ये रेडियो में बदल जाता हैं।


एक छोटी सी दुनिया अब मेरे पास भी रहती हैं।
fashion के टेण्ड्रो से लेकर बालीवुड की 
खबरे मेरे घर तक आती हैं।

माँ फिर भी तुमको क्यों नही ये भाता हैं।
तुम जानती हो कि इससे अटूट सा मेरा नाता हैं।
हर परेशानी का सबब माँ तुम इसको ही बतलाती हो
पर इसको charge करने की जिम्मेदारी भी तो निभाती हों

©Priya Anand jha smart phone 

#Woman
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

तोहफे में पाया मुझको
एक सुंदर सा स्मार्ट फोन माँ
सुमन सुगंध से प्यारा
मन को पुलकित कर देने वाला माँ ।


              whatsapp के notification रोज मुझे जगाते हैं।
रोज हजारो G mail मेरे फोन पर आते हैं। 
दूर बैठे मेरे दोस्तो से बात करवाते है।
जिनको देखा नही कभी भी उनको follow करवाते है ।


जितना मर्जी नेट चलाओ 
Data unlimited है। 
Insta घूमो Facebook टटोलो
चाहे किधर भी इसे ले घूमों ।

©Priya Anand jha smart phone 

#Woman
726c2cee7c428ae28bc050fd04f9a68a

Priya Anand jha

तुम्हें घटा कर दुनिया में  बाकी क्या रह जाता हैं। 
चाँद सितारे तुममें हैं अंबर में क्या रह जाता हैं। 
फूल मेरे तुमसे हैं बागो मे क्या रह जाता हैं।
मेरे आँसो तुममें हैं नदियो में क्या रह जाता हैं।
साथ हमारा तुमसे हैं संसार में  क्या रह जाता हैं। 
किस्मत मेरी तुमसे हैं भाग्य में क्या रहा जाता है। 
तुम्हे घटा कर दुनिया में बाकी क्या रह जाता हैं।

©Priya Anand jha #us
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile