Nojoto: Largest Storytelling Platform
parmarsahab9850
  • 226Stories
  • 309Followers
  • 2.9KLove
    84.5KViews

ParmarsahaB

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

मेरे चेहरे की रौनक की वजह तुम हो
हर वक्त हर घड़ी हर जगह तुम हो
ये धड़कन ये सांसे तुम्ही से जुड़ी अब
मेरी सारी शामें तुम्ही से पूरी अब
घुल ही गए हो अब तुम मुझमें ऐसे
जूनूं भी सूकूं भी गुरुर भी तुम जैसे
नहीं कोई चाहत दिल में अब मेरे 
संग में तेरे देखूं अपने सारे सवेरे
मैं अब नहीं मैं तुम्ही से संवर जाऊं
तुम से तुम्ही तक अब मैं ठहर जाऊं
















@परमार_साहब   












,

©ParmarsahaB
  #hibiscussabdariffa
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

स्वप्न झरे फूल से 
मीत चुभे शूल से 
    लूट गए श्रृंगार सभी  
बाग के बबूल से। 
और हम खड़े खड़े  
बहार देखते रहे    
  कारवां गुज़र गया   
 गुबार देखते रहे।    








,

©ParmarsahaB
  #lightning
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

   जिस तट पर प्यास बुझाने से , 
अपमान प्यास का होता हो।
उस तट पर प्यास बुझाने से,
 प्यासा मर जाना अच्छा है।   














,

©ParmarsahaB
  #walkalone
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

कृष्ण कृष्ण कृष्ण कृष्ण कथ्य तथ्य कर्म के है।
जीव और जीवन का सार शोध कृष्ण है।
कृष्ण शोध विश्व के है मूल है मनुष्यता का
युद्ध में धनुर्धरों का धर्म बोध कृष्ण है।
कृष्ण बोध मित्रता का मित्र पर आ जाए जो तो
ले के चक्र दौड़ जाए ऐसा क्रोध कृष्ण है।
कृष्ण क्रोध कालिया और कंस हेतु होंगे किन्तु
छाछ पे नचे जो नाच वो अबोध कृष्ण है।















,

©ParmarsahaB
  #janmashtami
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

   उन काली काली आंखो में       
  ठहरा सा सागर लगता है       
 और उन बिखरी जुल्फों में      
 सावन का पहरा लगता है       
  कमर में लचकन प्यारी सी      
   गालों पर लटकन नागिन सी     
मैं उस सागर में डूब रहा        
   वो दूर कहीं एक साहिल सी     
    मैं कहता जब "एक बात सुनो"   
  वो हिरणी नज़र उठा लेती      
         फिर कहता की "कुछ खास नहीं"   
  वो भीगी पलक झुका लेती      
      सांसों की सिसक को याद करूंn
 और तस्वीरों से बात करूं     
 तब देर से ठहरा पल भी       
  रफ्तार पकड़ने लगता है       
उन काली काली आंखो में   
 ठहरा सा सागर लगता है    
और उन बिखरी जुल्फों में   
सावन का पहरा लगता है   



@परमार_साहब      

,

©ParmarsahaB
  #street
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

मैं जिसे मन में बसा लूं वो अक्सर छोड़ जाता है
वो जिससे नजरें मिला ले वो फिर उसका हुआ।

















...

©ParmarsahaB
  #phool
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

सीने बीच दिल के दर्द बहुत
 मेरा दिल न यार दुखाया कर
 तू झूठे वादे किया न कर  
  न झूठी कसमें खाया कर।  
तुझे कितनी बार बताया है 
 मुझे मूड मूड न आजमाया कर
तेरी याद में क्या हम मर मिटे
हमें इतनी याद न आया कर।












,

©ParmarsahaB #Hum
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

  झीलें क्या है उसकी आंखे     
  उमदा क्या है उसका चेहरा    
खुशबू क्या है उसकी सांसे   
  खुशियां क्या है उसका होना    
सावन क्या है उसका रोना   
सर्दी क्या है उसकी उदासी  
गर्मी क्या है उसका गुस्सा   
और बहारें उसका हंसना     
क्या पड़ना है उसका लिखा  
क्या सुनना है उसकी गजलें 
 लब की ख्वाहिश उसका माथा 
 ज़ख्म की ख्वाहिश उसका छूना
 दिल की ख्वाहिश उसको पाना 









,

©ParmarsahaB
  #betrayal
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

तेरी मुश्किल न बढ़ाऊंगा चला जाऊंगा
अश्क आंखों में छुपाऊंगा चला जाऊंगा
अपनी दहलीज पर कुछ देर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश में आऊंगा तो चला जाऊंगा














,

©ParmarsahaB #udas
7334cf9da8068f4b16bac5eef43269c1

ParmarsahaB

वक्त गुजरता गया और जिंदगी एक दौर है
हर किसम के दर्द मिले तेरा दर्द कुछ ओर है।
वो आंखे जो मेरे सिवा किसी को देखे न
उन आंखों का असल हकदार कोई ओर है।
इस शहर-ए-दिल में कमाता कैसे पैसे मैं ?
तू होती मेरी कीमत तेरी तनख्वा कोई ओर है।
तुझे ढूंढने में कर दी है ये जिंदगी भसम 
मेरी तलाश तू तेरी तलाश कोई ओर है।











,

©ParmarsahaB #writer
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile