Nojoto: Largest Storytelling Platform
tarasha8015
  • 92Stories
  • 5.9KFollowers
  • 4.2KLove
    31.0KViews

Tarasha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

दिन रात में बदल गया, 
ख्वाब खाक में बदल गया।

जो ना बदला, वह थी उनकी बेरुखी मेरी लिए, 
वह बदला नहीं, तो अब प्यार बदल गया।

©Tarasha #brokenbond
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

जमाने के ताने मुझको अब चुभते नही हैं
मोहब्बत तेरी जबसे पहरेदार बनी हैं

©Tarasha #Love
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

बस इतना मेरी आंखों को तेरा इंतजार है
बस इतना कहना था

मेरी सांसों में तेरा खुमार है
बस इतना कहना था

यू तो चाहने वाले बहुत है दुनिया में
जिन्हे मैं हा कह दू बस इतना सुनना था

मगर मुझे तुमसे मोहब्बत बेशुमार है
बस इतना कहना था

©Tarasha #Soul #Love
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

मैं बेचैन हूँ तेरे लिए
मुझे राहत तो दे

हैं यही मौजूद अगर
होने की आहट तो दे

क्या तू खुश हैं मेरे हमनवा
मुझे यूँ बेकरार देख कर

मोहब्बत हूँ अगर मै तेरी
मुझे थोड़ी सी चाहत तो दे

©Tarasha
  #IntimateLove
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

घने कोहरे की चादर मे लिपटी हुई मैं 
ठंड की फुहारी मे सिमटी हुई मैं 
खुश्क लबो पे एक मीठी प्यास लिए 
अपने पिया के इंतज़ार मे सपने बुनती हुई मैं

©Tarasha
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

बदनाम कहा करता हैं जिन गलियों को जमाना
ठिकाना भी उन्ही गलियों मे लिया हैं
कहता हैं सभी से ना करना मोहब्बत
 मगर खुद लेके किसी का पता चल दिया हैं

©Tarasha
  #love
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

प्यार मे तकरार तो बस उनकी एक अदा हैं

और यही वही अदा हैं जिसपे हम फिदा हैं

©Tarasha #love
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

शायरा हूँ 
शायरी करती हूँ 
लॅफ्ज़ो से खेलती ज़रूर हूँ 
काई जुर्म थोड़ी करती हूँ

©Tarasha #shayara
7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

आज़ाद मैना (श्रद्धांजलि) 

एक मैना खुले आकाश मे उड़ने को आकुल थी

नापेगी आसमां किसी दिन बस यही सोच के व्याकुल थी

मगर कैद थी वो कही, कही जा नही सकती थी

हौसले की उड़ान भरती ज़रूर थी मगर उड़ नही सकती थी

लेकिन उन हालातो मे भी वो चह-चहाया करती थी

किसी रोज़ वो भी उड़ेगी आसमां मे हौसला खुदका बढ़ाया करती थी

यूही बीते कई दिन, कई रातें, कई साल उसके इंतज़ार मे

उड़ ना सकी बेबस मैना एक पल भी खुले आकाश मे

उसकी इसी बेबसी को देख ईश्वर भी परेशान था

मगर कब तक हौसला रख सकेंगी मैना यही तो उसका इमतिहां था

इस बात को मैना भी बड़ी अच्छी तरह जानती थी 

इसी लिए पूरी हिम्मत जुटा हर दिवस पंख पखारती थी

मगर उस मैना ने जो आकाश देखा था वो उसके उड़ने के लिए नही था

उस मैना का जहाँ घरौंदा था वो उसके रहने के लिए नही था

उस मैना की उड़ान तो आकाश की सीमा से भी परे थी

अंजान थी मैना की एक तंग शरीर मे वो प्यारी सी परी थी

खैर आज आज़ाद है वो मैना जहाँ चाहे उड़ सकती है

केवल हौसलो की ही नही पंखो से भी उड़ान भर सकती हैं

सूना जरूर लगेगा आंगन क्युकी यहाँ अब उसकी चह-चहाहट से सवेरा नही होगा

मगर किसने कहा की कभी भी इस आंगन उस मैना का बसेरा नही होगा

©Tarasha tribute to my deceased specially abled cousin

tribute to my deceased specially abled cousin #Poetry

7369fe4bd06e0185b223e950d0297de1

Tarasha

एक मैना खुले आकाश मे उड़ने को आकुल थी

नापेगी आसमां किसी दिन बस यही सोच के व्याकुल थी

मगर कैद थी वो कही, कही जा नही सकती थी

हौसले की उड़ान भरती ज़रूर थी मगर उड़ नही सकती थी

लेकिन उन हालातो मे भी वो चह चहाया करती थी

किसी रोज़ वो भी उड़ेगी आसमां मे  हौसला खुदको दिलाया करती थी

यूही बीते कई दिन, कई रातें, कई साल  उसके इंतज़ार मे

उड़ ना सकी बेबस मैना एक पल भी खुले आकाश मे

उसकी इसी बेबसी को देख ईश्वर भी परेशान था

मगर कब तक हौसला रख सकेंगी मैना यही तो उसका इमतिहां था

इस बात को मैना भी बड़ी अच्छी तरह जानती थी 

इसी लिए पूरी हिम्मत जुटा हर दिवस पंख पखारती थी

मगर उस मैना ने जो आकाश देखा था वो उसके उड़ने के लिए नही था

उस मैना का जहाँ घरौंदा था वो उसके रहने के लिए नही था

उस मैना की उड़ान तो आकाश की सीमा से भी परे थी

अंजान थी मैना की एक तंग शरीर मे वो प्यारी सी परी थी

खैर आज आज़ाद है वो मैना जहाँ चाहे उड़ सकती है

केवल हौसलो की ही नही पंखो से भी उड़ान भर सकती हैं

सूना जरूर लगेगा आंगन क्युकी यहाँ अब उसकी चह-चहाहट से सवेरा नही होगा

मगर किसने कहा की कभी भी इस आंगन उस मैना का बसेरा नही होगा

©Tarasha
  #lonely tribute to my deceased specially abled cousin

#lonely tribute to my deceased specially abled cousin #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile