Nojoto: Largest Storytelling Platform
swetankbharti6291
  • 37Stories
  • 89Followers
  • 376Love
    4.5KViews

सोचती स्याही

मेरे लिखने की सूरत बस यही होगी , की सिर्फ सूरतों पे नहीं लिखता !

  • Popular
  • Latest
  • Video
73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

कितनी दफा हम किसी कहानी को खुद में इतना ख़ास मान लेते है और उससे अपन अहम् जोड़ लेते हैं न । और फिर आप उस कहानी का एक ऐसा हिस्सा हो जाते हैं की वो कहानी तो नहीं रहती हैं पर आपका किरदार हमेशा के लिए आपके साथ रह जाता है । शायद इसलिए खुश है वो लोग जो जानते हैं की उन्हें कब किस कहानी का हिस्सा होना था और कब किस किस किरदार को खुद में घर करने देना था और कहा तक ,खासकर जब आपके किरदार का दूसरा सिरा किसी और छोर से जुड़ा हो  । और कुछ वो भी होते हैं जो सफर में या तो भटक जाते हैं या हार जाते हैं , बस लौटना नहीं आता उन्हें !!

©सोचती स्याही 
  #Life #stories #moveon
73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

किरदार कहानियों को बुनते हैं , 
और अपनी ज़िन्दगी में हम उन कहनियों का हिस्सा होना चुनते है l

आखिर में हम किरदार ही निभाने आये हैं !! 
#leftalone

किरदार कहानियों को बुनते हैं , और अपनी ज़िन्दगी में हम उन कहनियों का हिस्सा होना चुनते है l आखिर में हम किरदार ही निभाने आये हैं !! #leftalone

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

इससे बेहतर तो ये होता हम मिले ही न होते मगर जाने दे, 
वो जो था ख्वाब स| क्या करे जाने दे! 
#leftalone #realisation #moveon #desires #Life

इससे बेहतर तो ये होता हम मिले ही न होते मगर जाने दे, वो जो था ख्वाब स| क्या करे जाने दे! #leftalone #realisation #moveon #desires #Life #बात

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

ज़िन्दगी में तुम कुछ मांगो और तभी गुज़रे टूटता तारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं, 
खवाइशें वो दरिया हैं जिसका हमेशा कोई हो किनारा ऐसा ज़रूरी तो नहीं ! 
कई दफा हालत कसर करते हैं छोड अपनी चाहतों को गुज़र जाओ, भले दिल न भी करे , 
हर बार तुम्हे दे कोई और सहारा अब ऐसा ज़रूरी तो नहीं !!

©सोचती स्याही sochte hain yu hum aksar, hum mile hi na hote,, 
magar jaane de.. 
wo jo tha khwaab sa..

sochte hain yu hum aksar, hum mile hi na hote,, magar jaane de.. wo jo tha khwaab sa..

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

अधूरी चाहतों की एक पूरी तस्वीर का भी अजीब दस्तूर रहता  हैं, 
बहुत उसके करीब आते तो थे पर वो अब खुद से भी दूर रहता है! 
सुना हैं उसको जो पहले अपना शहर मान के रुक जाया करते थे कुछ लोग,
अब उन्ही शहर की गलियों में वो गुमनाम मशहूर रहता हैं !

©सोचती स्याही ek safar ye bhi ho ki akele se shuru ho aur usi akelepan pe khtm bhi. 

#solitary

ek safar ye bhi ho ki akele se shuru ho aur usi akelepan pe khtm bhi. #solitary

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

यु तो ज़िन्दगी में बहुत कुछ होना ज़रूरी हैं , 
थक जाओ चलते चलते रlहो में तो सोना ज़रूरी है! 
अब ज़िन्दगी हर दफा खुशगंवार हो ज़रूरी तो नहीं  , 
गुब्बार हो मन में तो नम आँखों का रोना भी ज़रूरी है! 
मंज़िल की तलाश में तो यु सब ही मशरूफ है, 
पर अपने सफर का दायरा पता होना ज़रूरी हैं ! 
यु तो किस्मतो के सहारे हर हालात छोड़ें जा सकते है, 
पर अपनी कोशिशों की सच्चाई का पता होना भी ज़रूरी है! 

हा कभी कभी कुछ पा के खो देना भी ज़रूरी हैं ! गर थक जाओ सुबह की भाग दौड में , 
तो रात को थक के सोना ज़रूरी हैं!! 

#Life_experience #realisation #Struggle #peace #Success #Life

गर थक जाओ सुबह की भाग दौड में , तो रात को थक के सोना ज़रूरी हैं!! #Life_experience #realisation #Struggle #peace #Success #Life

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

वो इस रूठने मनाने के मौसम में एक बार ठहर जाता , 
मुझे उम्मीद थी की इस बार उससे मेरा कभी असर नहीं जाता ! 
मै इस बार बिना तंज कसे कोई खुद को गलत मान लेता , 
जाने वाला एक बार वापिस आता तो मेरा रूठा हुआ दिन गुज़र जाता !! koi guzrta sa theher jata 

#alonesoul

koi guzrta sa theher jata #alonesoul

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

kalam ke jisse- part 1

#StoryOnline

kalam ke jisse- part 1 #StoryOnline

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

पड़ी सिलवटें मोहब्बत के निशाँ जानती हैं, 
#romance #romantic #love #intimacy 

#MainAgarKahu

पड़ी सिलवटें मोहब्बत के निशाँ जानती हैं, #romance #Romantic #Love #intimacy #MainAgarKahu

73a226d5af013551920f8f9e14cb7623

सोचती स्याही

#KargilVijayDiwas कोई आया तिरंगे में लिपटा, तो फहरा के तिरंगा जीता किसी ने दिल था , 
तब इरादे थे अटल और रणक्षेत्र कारगिल था । 
 वो सिर्फ किसी ज़मीन के टुकड़े की ही नहीं ,हमारे गुमान की भी लड़ाई थी, 
वो सिर्फ टाइगर हिल नहीं ,दुश्मन के फन को कुचलने की चढ़ाई थी l
मोहब्बतों की बहुत सी दास्तानों में खुद को लुटा देने की ये हसरत, मुझे बस यही समझ में आयी l
जब "dil maange more" और जय हिन्द की उन गूँज की वो कहानियां, दी गयी हमें सुनायी l
सिर्फ एक दिन क्या ज़माना इन बलिदानो का ये ऋण नहीं उतार पाएगी , 
 फ़क्र होगा खुद के भारतीय होने का जब शहादत-ऐ - कारगिल बताई जाएगी ! sangeen pe rakh ke maatha so gaye amar balidaani.. 
#kargilvijaydiwas

sangeen pe rakh ke maatha so gaye amar balidaani.. #kargilvijaydiwas

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile