तुम पर लिखूं तो कितना लिखूं
ना लिखूं तो क्यों न लिखूं
तुमको मैं कब तलक लिखूं
कब तलक यूं शब्दों में तुमको पिरोती चलूं
मोहब्बत हो तुम इबादत हो तुम
सजदे में झुकी पलकों की नेमत हो तुम
मेरी ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत पन्ना
मेरी लेखनी का अटूट हिस्सा हो तुम
Kajal Kiran
Time for #getfeedback. Complete this prompt with your imagination and I'll read every post written in the next one hour (before 8 pm IST) over the next 2 days. #onceyoucomehome#YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Baba
Before leaving
Leave your fragrance all around the room
So that I can breathe you afterwards
Before leaving
Leave your sight all over the room
So that I can have your eyes on me afterwards
Before leaving
Leave your coffee mug half emptied #lovepoem#YourQuoteAndMine#aestheticthoughts#yqaestheticthoughts
काव्य के भिन्न-भिन्न रूपों की खोज करना भी अपने आप में कम रोमाँचक नहीं।
#YoPoDiMo में आज आरोही क्रम में एक कविता लिखें। जितने भी शब्दों से शुरू करें, बस आगे की पंक्तियों को बढ़ते क्रम में लिखना है।
जैसे प्रथम पंक्ति 1, द्वितीय 2, तृतीय 3 इसी प्रकार यदि 3 से आरंभ करें तो 4, 5, 6, 7 शब्दों की पंक्तियाँ हों।
तो आइए एक #आरोहीक्रम में कविता लिखें।
#Collab#YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
Kajal Kiran
रात रात में बात हो गई
खबर कहीं कानों कान ना हुई
कहानी मुख्तसर थी
वो रोई चिल्लाई किसी ने उसकी एक न सुनी
रोई थी चिल्लाई थी
फिर ज़ार ज़ार सब खोई थी
फिर हार गई वो दुनिया से #Collab#yqdidi#YourQuoteAndMine
किसे पता था
तू यूं मिलेगा मुझे
तब जब मेरे जीवन गीत से साज़ गायब हो चला था
और मैंने भी थक कर हार मान ही ली थी
सोच लिया था प्यार बिना शर्त के इस दुनिया में मिल ही नहीं सकता
मान बैठी थी कि किसी अजनबी से बातें करके दिल दुबारा बच्चा नहीं होगा
और ना ही मिलेगा मुझको वो जिसमें मैं अपनी परछाई देख सकूं
तू तब आया अचानक से मेरे भीतर #Collab#YourQuoteAndMine#atकिसेपताथा