Nojoto: Largest Storytelling Platform
devsharma2501
  • 156Stories
  • 5.2KFollowers
  • 3.9KLove
    14.0KViews

Dev Sharma

खयालों का मंथन !!!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

#shayri
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

हमें अब और कितना दौड़ना है
यकीनन खुद से ज्यादा दौड़ना है

मिली हैं मंज़िलें उनको जहाँ में
जिन्हें मालूम ये था दौड़ना है

नहीं आशां रहा अब घर चलाना
जहाँ आराम आया दौड़ना है

मेरी यादों में बचपन खेल सा है
फ़क़त बस्ता उठाया दौड़ना है

बुजुर्गों की रवानी पर जहन में
वही अपना पराया दौड़ना है

जहाँ से दौड़ आया था कभी में
मुझे उस घर का रस्ता दौड़ना है

चलो चलते है अब हम फ़िर मिलेंगे
जरुरी काम आया दौड़ना है

जहाँ आयेगा ऊपर से बुलावा
यूँ माटी कर के काया दौड़ना है

©Dev Sharma #KashmiriFiles
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

गिरे हुओं के भी साथ रह कर गिरा नहीं है
वो शख़्स थोड़ा सा नकचड़ा हैं बुरा नहीं है

जो उसके घर की सब दावतों में शरीख हैं पर
यों कह रहे है वो जो फलां है मेरा नहीं है

वो देखते है के पाँव छालों, से भर गया है
यूं तो किसी ने ,ये मेरा जूता सिला नहीं है

वो जो दरख्तो को काट लाए क्या जानते है
कि उसकी जड़ में लगा पसीना मरा नहीं है

इक ऐसी गुल्लक भरी हुई में ,यूं ही लबालब
बस एक गम है, कि एक सिक्का खरा नहीं है

तमाम हाथों ने ली हुई है मशाल ए गम भी
यूं कह रहे है तुम्हारा गम कुछ बड़ा नहीं है

©Dev Sharma #Life
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

आसमां से इक सितारा कूद कर
मर ही जाएगा बेचारा कूद कर

इश्क़ में टूट हुआ अक्सर यहाँ
देखता ही है दोबारा कूद कर

देखले जो आँख में उनके अगर
मर ही जाएगा नज़ारा कूद कर

और पानी में चमकते चाँद को
तोड़ देता है किनारा कूद कर

घाव भरने गर लगे, दिल बारहा
फिर हरा करता है सारा कूद कर

चाँद महफ़िल में हमारी ओर को
कर रहा कैसा इशारा कूद कर

और बचपन से अभी तक चल रहा
देखिये सिक्का हमारा कूद कर

झाड़ पर चढ़ने लगा मैं भी अगर
दोस्तों ने यूँ उतारा कूद कर

और कैसी कट रही है आपकी
कर रहे है बस गुज़ारा कूद कर

©Dev Sharma #Nojoto 
#gajal 
#shayri 


#WForWriters
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

शजर का तन बदन गहरा गया होगा
फिर उसका टूटना जाया गया होगा

जो उसकी नब्ज में बहता रहा है खूब
लहू फिर आँख में आया गया होगा

वो मिट्टी कुछ नहीं थी कूज़ागर से पूछ
कि जिसको चाक पर लाया गया होगा

©Dev Sharma #vacation
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

हमें पहले सी कशिश, जुस्तजू चाहिए
जर्द आँखो को थोड़ा लहु चाहिए

रूह चिथड़ो में बँटकर तबाह हो रही है
मग़र आस्तीन को मिरे रफू चाहिए

उसने बोसा दिया दिल ये माना नहीं
आज उस से मेरी गुफ्तगु चाहिए

छत पे देखा उसे तब से नासाज है
तब से बांधे रखी आरजू, चाहिए

©Dev Sharma #Nojoto 

#hangout
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

आवो री सहेली
#Song  
#international_womens_day

आवो री सहेली Song #international_womens_day #संगीत

76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

सुन्दर दिखने वाले लोग
भीतर काले काले लोग
मति को मार गरज खाते
बड़े बड़े  मतवाले लोग

कुछ लोगों के जूते चप्पल
कुछ लोगों के नंगे पांव
कुछ लोगों के मन भाते हैं
जर्जर छाले छाले लोग

मन को गाढ़ा रखने वाले
तन प्यासा रखने वाले
अपने दुःख पर चू जाते हैं
ऐसे भोले भाले लोग

जिन को अपना सच रखना हैं
उस कोने मे जा रक्खें
सच को देख बिदक जाते हैं
सच को गढ़ने वाले लोग

खेल कबड्डी सा लगता हैं
किस पर अपना दाव रखें
खुद को पटक रहे हैं अक्सर
इस पाले उस पाले लोग #nojohindi 

#alonesoul
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

दो-दो हाथ कर लिये गए उस तकदीर के साथ
जिंदगी कब तलक बसर होती इक लकीर के साथ! #sunlight
76e46cfd68400645a8ae3ddea8a4b218

Dev Sharma

#PoetryOnline
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile