Nojoto: Largest Storytelling Platform
gokultapadiya5886
  • 269Stories
  • 280Followers
  • 953Love
    0Views

Gokul Tapadiya

  • Popular
  • Latest
  • Video
771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा को लेकर आयुष मंत्रालय की तरफ से आ रही है ये बड़ी खुशखबरी

देश में कोरोना का कहर थम नही रहा है. हर दिन 15 हजार से ज्यादा मरीज पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके बाद देश में मरीजों की संख्या 5 लाख 68 हजार के पार हो गयी है. राहत की बात ये है कि भारत में मरीज काफी संख्या में ठीक भी हो रहे हैं. वहीँ दुःख की बात ये है कि अभी तक इस वायरस की कोई सफल दवा और वैक्सीन नही बन पायी है.

जानकारी के लिए बता दें अभी हाल ही में योग गुरु और पतंजलि कंपनी के मालिक बाबा रामदेव ने 23 जून को कोरोनिल नाम की दवा लांच करते हुए दावा किया था कि उनकी इस दवा से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. इस दवा के लांच होने के तुरंत बाद ही सरकार ने दवा के प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी थी. अब बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा को लेकर बहुत बड़ी खबर आ रही है जिसे जानने के बाद हर कोई ख़ुशी से झूम उठेगा.

दरअसल अब आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को इस दवा को बेचने की अनुमति दे दी है. हालाँकि मंत्रालय की तरफ से कुछ शर्तें इसके लिए जारी की हैं. मंत्रालय ने कहा है कि स्टेट ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी द्वारा जारी लाइसेंस के आधार पर ही पतंजलि आयुर्वेद की दवाओं की बिक्री कर सकेगा. उन्होंने कहा है कि कोरोना के नाम पर ये दवाएं नही बेचीं जा सकेंगी. इसी के साथ इन दवाओं पर कोरोना के नाम का जिक्र भी नही होना चाहिए. इसी के साथ मंत्रालय ने गाइडलाइन के तहत रामदेव की कंपनी को क्लीनिकल ट्रायल भी जारी रखने की अनुमति दे दी है.

गौरतलब है कि आयुष मंत्रालय की तरफ से दी गयी छूट के बाद अब बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी कोरोनिल दवा को श्वासरि वटी बाजार में इम्यूनिटी बूस्टर दवाओं के रूप में बेच सकेंगी. अब मंत्रालय के इस फैसले के बाद जल्द ही ये दवा की किट बाजार में आ जाएगी और लोग इसे इम्युनिटी बूस्टर के रूप में प्रयोग कर सकेंगे.
😍🍫🌹🏹🌷🍧🇮🇳⛳💪🚩🙏👣💐 #ChineseAppsBan
771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

कोरोना ने इंसान को उसकी औक़ात बता दी है !!!  
पर इंसान को न शर्म आयी है न वो प्रकृति से खिलवाड़ करने से पीछे हटा है।
इसके पहले भी वोही केरल ने भरे बाजार में गाय को काट के खाया गया था और आज उसी Kerala  में एक भूखी गर्भवती हथिनी को अननस में बम रख कर दिया गया जानवर इंसान पर भरोसा कर लेते है कई दिन से भूखी होने पर वो अननस को खा लेती है ... 
लेकिन इंसान को देखिए जिसकी फ़ितरत में ख़ुदगर्ज़ी और धोखा ही है !!

उसके लिए उस अननस में पटाखे भर कर रखे थे मुँह में पटाखे फट जाते हैं और चोटिल मुँह की जलन बुझाने वो हथिनी किसी तरह नदी तक पहुँचती है... पर पानी में खड़े-खड़े उस बेज़ुबान की और गर्भ में पल रहे बच्चे समेत दोनों की जान चली जाती है !

यहाँ ये बात बताना ज़रूरी है कि उस असहनीय पीड़ा में भी हथिनी कोई तोड़फोड़ नहीं करती....
साथ ही ये भी कि केरल में साक्षरता को उदाहरण के रूप में अक्सर पेश किया जाता है ...

अब जिस इंसान की फ़ितरत में सिर्फ़ स्वार्थ हो तो प्रकृति उसे सबक़ सिखाए तो आश्चर्य की बात क्या ?
#ये_दुनिया_सबकी_है  भगवान ने जीने का अधिकार सभी को दिया है इसे छीनने वाले हम होते कोन है ... #RIPHUMANITY
771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

एक व्यक्ति विशेष की 
जानकारी के लिए
20 लाख करोड़ रुपये में 
तेरा (13) zero ही है
😂😂👍🌹🍫🚩👣
🏹🌷🙏🇮🇳 #Time
771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटका विद्यालय पर ताला !
सरकारों को खूब भा रही ,
धन बरसाती मधुशाला !! 😐

     डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी ,
     लाकडाउन को धो डाला !
     भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
     रस बरसाती मधुशाला ।।😐

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला ।।
    🙏🙏🛕🕌💒

771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

आज का महाराष्ट्र ज्ञान:

जब तक New कम्पनी से 
Offer Letter न आ जाये
तब तक Existing कम्पनी से 
इस्तीफा नहीं देना चाहिए

771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

आज का महाराष्ट्र ज्ञान:

जब तक New कम्पनी से 
Offer Letter न आ जाये
तब तक Existing कम्पनी से 
इस्तीफा नहीं देना चाहिए

771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

Return टिकट तो कन्फर्म है ...

इसलिये मन भरकर जीयें मन में भरकर  ना जीयें।

       छोड़िए शिकायत शुक्रिया अदा कीजिये

जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये

चाहे जिधर से गुज़रिये मीठी सी हलचल मचा दीजिये

उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है अपनी उम्र का मज़ा लीजिये

क्योंकि Return Ticket तो कन्फर्म है.

771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

वो जो मुश्किलों का अंबार है,
वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है !

771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

जो इन्सान खुद के लिए जीता है, उसका एक दिन "मरण" होता है...
परन्तु जो इन्सान दूसरों के लिए
जीता है, उसका हमेशा "स्मरण"
ही होता है...

771d8ddf3c3c363288a96cd898cc8ff8

Gokul Tapadiya

आज कितीही पक्ष बदलत रहाल पण मेल्यानंतर एकाच पक्षात याल 
😂" पितृ पक्ष"😂
आणि तिथे चिन्ह एकच... कावळा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile