Nojoto: Largest Storytelling Platform
utkarshjain1941
  • 64Stories
  • 545Followers
  • 682Love
    93Views

Utkarsh Jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

मुझे मालूम है तू मेरा किरदार है            
लेकिन तू मेरी कहानी का
           हिस्सा हो नहीं सकता

©Utkarsh Jain life

#rayofhope
77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

#WorldTheatreDay साहब मत उढाया करो मजाक गरीबी का
इंसानियत के नाम पर दो रोटी देकर उनकी इज्जत उतार देते हो
77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

अपने तो लौट आए शहर से गांव की तरफ 
पर तन्हाइयों का मलाल गहरा कर दिया

खुशियां बटोरने गए थे लोग शहर 
अब गांव लौटे तो कहर का माहौल कर दिया

और जो पहले मिलते थे तो गले लगा लेते थे
आज उनने मुझसे मिलना ही छोड़ दिया

लगता है खौफ है मौत का लगता है खौफ है मौत का

लगता है खौफ है मौत का #विचार

77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

सच लिखने की आदत है मेरी
बस इसी  अदा से लोग खौफ जदा रहते हैं मुझसे
77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

अपने लिए अपनों के लिए बचाया जाए
 आओ एक नया कदम उठाया जाए
 हम सब रहें अपने घर में 
अपनों के बीच में 
खुशी का माहौल इन सन्नाटो के बीच मनाया जाए हम जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करते हैं

हम जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन करते हैं #विचार

77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

एहसासों के लम्हों में जुड़ी एक कहानी प्रेम
आकर्षण के अस्तित्व में छुपी एक कहानी प्रेम                    एक निशानी जो अनछुई सी है प्रेम
जिसे कभी देखा नहीं जा सकता  
बस महसूस किया जा सकता है वो है प्रेम
आखिर प्रेम आकर्षण का माध्यम है या शाशवता का
कोई मुझे बताएगा क्या है यह प्रेम प्रेम

प्रेम #विचार

77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

कई रंगों में बिखरे पड़े हैं मेरे सपने
 अब मुझे एक रंग बनाना है 
टूटा हुआ हूं हालातों से
 संभलना है और संभल जाना है
फिर से प्रयास करना है अपने मुकद्दर से
जिन हाथों में लकीरें ना हो
उन हाथों से अपनी किस्मत लिक लाना है
बिखरे हैं कई रंग जमाने में
 इस होली अपने रंग में रंग जाना है


 -- utkarsh jain संघर्षों की कहानी मेरी जुबानी

संघर्षों की कहानी मेरी जुबानी #विचार

77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

इस तरह जिंदगी का सफर खत्म किया जाए                             कुछ पढ़ा जाए, कुछ लिखा जाए, कुछ सुना जाए,                   एहसासों के साए में सारी जिंदगी को गुना जाए
    ना तुम रहो, ना हम रहे, बस रहे हमारे गीत
 और हमारे गीतों को सुना चाहिए कुछ इस तरह जिंदगी का सफर खत्म किया जाए

कुछ इस तरह जिंदगी का सफर खत्म किया जाए #विचार

77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

यह जो अपनों के अच्छे नकाब है ना
 यह सब वक्त आने पर बेनकाब है #Hansti_aankhon_mei_aansu
77eca5517e205129b04a24b3b49475b0

Utkarsh Jain

कभी कांटों को फूल ना समझा जाए
खुशियों को दस्तूर ना समझा जाए
अपने ही दगा देते हैं वक्त पर 
लेकिन 
इसे अपनों का कसूर ना समझा जाए अपनों का कसूर ना समझा जाए

अपनों का कसूर ना समझा जाए #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile