*रक्षाबन्धन*
● रक्षाबन्धन 11 अगस्त को रात 8.51 के बाद रात में ही मनाएँ
*12 अगस्त को नहीं* (शास्त्र सम्मत निर्णय)
● इस वर्ष 11 अगस्त 2022 गुरुवार को भद्रा होने से रात्रि 08.51 भद्राशुद्धि बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा ।
रक्षाबंधन में रात्रि दोष नहीं होता है-
*भद्रान्ते प्रदोषे रात्रौ वा कार्यम्।*
● पूर्णिमा 12 अगस्त को पूरे भारत में पूर्णिमा उदयकाल में त्रिमहूर्त से कम है
अतः 12 को रक्षाबंधन एवं श्रावणी नहीं करना चाहिए। #Hill#पौराणिककथा
पण्डित राहुल पाण्डेय
*ना हारते हैं वक़्त से,ना जीतते हैं वक़्त से,*
*सफल वहीं होते हैं,जो सीखते हैं वक़्त से!*
*महादेव*
*🌹🙏🌹🌻🌸🌸*
#flowers MALLIKA #विचार
पण्डित राहुल पाण्डेय
*🌹🪷आज का सुविचार🪷🌹*
*"अकेलापन" इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा हैं और "एकांत" सबसे बड़ा वरदान! ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में जमीन आसमान का अंतर हैं।*
*अकेलेपन में छटपटाहट हैं, एकांत में आराम!*
*अकेलेपन में घबराहट हैं, एकांत में शांति।*
*जब तक हमारी नज़र बाहर की और हैं तब तक हम अकेलापन महसूस करतें हैं। जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी, तो एकांत अनुभव होने लगता हैं।*
*ये जीवन और कुछ नहीं, वस्तुतः अकेलेपन से एकांत की और एक यात्रा ही हैं। ऐसी यात्रा जिसमें, रास्ता भी हम हैं, राही भी हम है #alone#पौराणिककथा
पण्डित राहुल पाण्डेय
*🌹आज का विचार🌹*
*मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करता हैं,*
*इसीलिए इंसान को देखना नहीं समझना सीखो......!*
*महादेव*
*🌹🙏🌹🌻🌸🌸* Poonita Sharma
पण्डित राहुल पाण्डेय
*इस दुनिया में हर सफल व्यक्ति ने सफल होने से पहले असफलता का स्वाद जरूर चखा हैं.. महादेव✨*
#Walk#विचार
पण्डित राहुल पाण्डेय
*"मुश्किल वक्त" दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं!*
*जो एक पल में...,आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं!!*
*महादेव*
*🌹🙏🌹🌻🌸🌸*
#alone#विचार
*समय मूल्यवान और बहुमूल्य नहीं वह तो अमूल्य है। हमारे पूरे जीवन भर की कमाई भी समय के एक क्षण को नहीं खरीद पायेगी फिर समय का दुरुपयोग किसलिए है ?*
*व्यस्तता हो अवश्य मगर वह सृजनात्मक, जनात्मक कार्यों में हो, रचनात्मक कार्यों में हो तभी समय का सदुपयोग समझा जायेगा। समय किसी के साथ नहीं चलता। हमें ही इसके साथ चलना पड़ेगा और एक बात समय किसी के लिए रुकता भी नही।*
*अत:समय अमूल्य है हर क्षण घट रहा है, यह आज है कल नहीं, अभी है फिर नहीं। इसलिए समय के महत्व को विशेष रूप से समझा जाये #विचार#Advance