Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotikaugar4728
  • 49Stories
  • 881Followers
  • 1.3KLove
    0Views

Jyotika

● "मुझे समझना तेरी बस की बात नहीं , सोच बुलंद कर ...या सोचना छोड़ दें !! ● एक दिन में ही पढ़ लोगे क्या मुझे?? मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं !! " ● " बहुत शोर है मेरे अंदर मैं कविताओं में अपनी भावनाएं लिखती हूं पढ़ने वालों जरा संभल के"

  • Popular
  • Latest
  • Video
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

ये जरूरी तो नहीं की होली में ही रंगा जाए......

इन आंखो को जब जब तेरा दीदार हो जाता है

फिर तो सब रंगीन ही लगने लगता है....!!!

❤️❤️❤️

©jeher Writer #न्यू #greatpost #specialone
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

जब तरीका पता है लोगों के मतलबो का,
 फिर ढंग क्या देखना ...?
जब ज़िद है चिड़िया बनने की, फिर पतंग क्या देखना ...?
सुना है , पसंद है तुम्हें हमारी   मुस्कुराहटे ,
जब वजह पता है मेरी मुस्कान का,
 फिर मेरी पसंद क्या देखना...?

जब  सुलह हो सकती है बातचीत से,
 फिर हुड़दंग क्या देखना...?
जब पता है मेरी आदतों के बारे में,
 फिर मेरा संग क्या  देखना ...?
सुना है पसंद है तुम्हें हर विचार मेरे,
 फिर करने के लिए दोस्ती मेरा रंग क्या देखना ...?

जब पता है मैं आसमान जैसी हूं,
 फिर बेवजह तरंग क्या देखना...?
 जब अर्थ पता है मेरी कविताओं का,
 फिर प्रसंग क्या देखना...?
 सुना है तुम्हें जिंदगी में खुशियां देखना है,
 फिर इन बेमतलब की बातों में जिंदगी को तंग क्या देखना...?

©jeher Writer #nojototeam 
#tang 
#liveyourlife 
#beyourself 
#Connection
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

सोचती हूं एक किताब लिख दूं तुम पर ✍️📖


  पर मुझे बुरा लगेगा जब हर कोई तुम्हें पढ़ना  चाहे......!!🥀❤️


😃❤

©jeher Writer #dearlove 
#LoveIsBlind 

#Thoughts
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

दिल दुखाने वाली बातें भी बताई जाए,
 हम मासूम लोगों को थोड़ी चालाकियां भी  सिखाई जाए l
कौन कितना सच्चा है, कौन कितना झूठा ?
यह परख  भी कराई जाए,
हम मासूम लोगों को थोड़ी चालाकियां भी सिखाई जाए....!!

किस कदर ठगना पड़ता है नादान इंसानों को ?
यह हुनर भी सिखाया जाए,
हम मासूम लोगों को थोड़ी  चालाकियां भी सिखाई जाए l
क्या मिलता है लोगों के कान भर के ?
यह पाठ भी पढ़ाया जाए ,
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए....!!

किस तरह भरी महफिलों में बेइज्जत करें किसी को?
 यह ढंग भी बताया जाए,
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए l
कैसे निकाले लोगों से अपना मतलब ? 
यह बात भी बताई जाए,
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए....!!

किस किससे करनी होती है वफादारी ?
यह राज भी बताई जाए ,
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए l
कला स्वार्थ की हमें भी सिखाई जाए,
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए...!!

सच्चाई,अच्छाई, वफादारी और  शर्म से किस कदर पीछा छुड़ाया जाए?
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए l
 किस कदर लोगों को तबाह करके मुस्काई जाए?
हम मासूम लोगों को थोड़ी चलाकिया भी सिखाई जाए....!!

©jeher Writer #innocent 
#nojotowriters 
#writerscommunity 
#WritersSpecial
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

प्रेम मिश्रण है ,

जिसमें  मिला हुआ है ......

 भरोसा, दोस्ती, बचपना, चाहत और  फिक्र   !!


🥀❤🤞

©jeher Writer #loveisamixture

#Love  ISHQ عشق✓✓Peace Durgesh nandani  SHAYAR (RK) पुष्प" SHANU KI सरगम

#loveisamixture Love ISHQ عشق✓✓Peace Durgesh nandani SHAYAR (RK) पुष्प" SHANU KI सरगम #विचार

7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

हमें बचपन से सिखाया जाता है कि :- 
 बड़ों से इज्जत से बात करो,
 तमीज के साथ पेश आओ ,
पर हमें यह क्यों नहीं सिखाया जाता कि 

अपने से छोटे से भी हमें प्यार से बात करना चाहिए उनकी भी इज्जत करनी चाहिए...??

 असल में बड़ों की इज्जत तो हर कोई कर लेगा 
मगर छोटो की इज्जत वही करता है जिन्हें असल मायनों में इज्जत का मतलब पता होता है


"किसी को इज्जत देने के लिए उम्र नहीं देखी जाती है".....!!

©jeher Writer #RESPECT 
#lovebond
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

कुछ इस कदर दोस्ती है मेरी किताबों से के एग्जाम के बाद भी पढ़ना अच्छा लगता है.....!!
🤞❣💝

©jeher Writer #book lover
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

लगी रहती हूं अपने कामों में ,
 की यह कब खत्म हो और मैं वह करूं जो मुझे पसंद है !
यह सोच कर की :-
"कोशिशें कभी बेकार नहीं जाया करती हैं".......!!

उलझने आएंगी और शायद वक्त भी लगेगा सुलझने में  ,
पर कभी ना कभी तो बात बन ही जाएगी ,
और इस छोटी सी उलझन में 
अपने जिंदगी को उलझालूं यह ठीक थोड़ी ना है ! 
 माना थोड़ा वक्त लगेगा ख्वाहिशों को पाने में !
 तो क्या हुआ ??
"कोशिशें कभी बेकार नहीं  जाया करती हैं".....!!


और किसी की बातों से परेशान हो जाऊं ,
इतने फिके हौसले भी नहीं है मेरे, 
यह जरूरी तो नहीं कि  हर बार सामना जीत से ही हो ?
अगर हार हुई तो भी अपना लूंगी ,
 जब जीत जैसी बड़ी चीज अपना सकती हूं ,
तो यह हार तो बहुत छोटी सी बात है !
हारने के बाद भी अपने  सपनों को नहीं बदलती !
 क्योंकी ,
"कोशिशें कभी बेकार नहीं जाया करती है"......!!


माना एक बार हार होंगी , दो बार या तीन बार ,
पर हर बार हो यह जरूरी तो नहीं,
 कभी ना कभी तो वह वक्त भी आएगा,
 जब खुशी मेरी जीत की होगी !
पर कोशिश से पहले हार मानलूं ??
इतने कमजोर तो इरादे भी नहीं है मेरे ,
 माना सफर मुश्किल होगा पर कामयाबी भी शानदार होगी  !
और मैं फिर से कहूंगी:- 
"कोशिशें कभी बेकार नहीं जाया करती है"......!!

©jeher Writer #Sapne_ka_ghar 
#nojototeam 
#Dreams 
#sapne
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

मत आना किसी की बातों में,
 
यहां सब कुछ दगा है.....!😕

और लोग तो चाहते हैं हमारे पंख काटना
 
पर हमने तो पैर भी मजबूत रखा है.....!!😊🤞

©jeher Writer #Believe  
#nojototeam 
#be_happy
7841923701f1cf6afe2973375f26c7fa

Jyotika

"खुद से खुद की दूरियों को" अब पास कर रही हूं ,
इस दुनिया में मैं "खुद की" तलाश कर रही हूं.....!!
बहुत देख लिया है दुनियादारी ,
नहीं बनना है अब लोगों की  प्यारी ! एक वक्त के बाद सब "अपना" सोचते हैं, झूठ कितना भी बोले दूसरों में सच्चाई खोजते हैं.....!!
लोगों की हर बातों को नजरअंदाज कर रही हूं,
 मैं खुद  मे खुद की तलाश कर रही हूं....!!
अक्सर "वही" महफिलों में हमारे जिक्र करते हैं ,
जो जरूरत से ज्यादा ही हमारी "फिक्र" करते हैं....!!
 दूर ही रहना है मुझे इन फालतू लोगों की बातों से ,
 निकाल फेंकना है इन  लोगों को अपनी यादों से !
ना फर्क पड़ता है, अब ना लोगों की आदतों से परेशान हो रही  हूं ,
अब खुद की ही ख्यालों में मैं खो रही हूं ....!!
ना किसी चीज की चाहत ,ना कुछ खोने का डर है !
दूर हूं अपनी  मंजिलों से, और खूबसूरत सफर है ......!!
अब किसी से जान पहचान नहीं चाहिए !
सुन लिया है लोगों का ज्ञान अब किसी का एहसान नहीं चाहिए......!!

©Made by durga #selflove

#selflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile