Nojoto: Largest Storytelling Platform
alkamishra4473
  • 591Stories
  • 504Followers
  • 7.2KLove
    81.6KViews

alka mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White थाम कर तेरे हाथों को सुकून मिलता है
तेरे साथ अकेले में भी हुजूम मिलता है,
एक टक निहारा करता हूँ तेरे चेहरे को 
तेरी निगाहों की तिश्नगी से जुनून मिलता है।
©अलका मिश्रा

©alka mishra #love_shayari  शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव दोस्त शायरी

#love_shayari शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी लव दोस्त शायरी

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White मेरे जज्बातों के समंदर का
किनारा थे तुम
उफनते लहरों से एहसासों का
सहारा थे तुम
थामा जब हाथ तेरा तो जाना
हमकदम नहीं बादल 
आवारा थे तुम।
©अलका मिश्रा

©alka mishra #Sad_Status  लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' हिंदी शायरी गम भरी शायरी शायरी हिंदी में

#Sad_Status लव शायरी 'दर्द भरी शायरी' हिंदी शायरी गम भरी शायरी शायरी हिंदी में

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White 

मौन से भरा मैं
मृत्यु से लड़ रहा।
मस्तिष्क का हर हिस्सा
कालिमा से भर रहा।
मेरे मन का हर कोना
लालिमा से डर रहा।
अडिग था निरन्तर मैं
आज ध्वस्त हो रहा।
लाख कोशिशों के बाद
तंत्रिका तंत्र नष्ट हो रहा।
सांसों की घड़ी का
रुकना मानो तय है।
यू ही युद्ध चला तो
मिट्टी में मेरा विलय है।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #good_night  हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश कविताएं प्रेरणादायी कविता

#good_night हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश कविताएं प्रेरणादायी कविता

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White तल्ख़ नजरों की जिक्र क्या करें वो
जो भीड़ में भी ख्यालों में खो जातें हैं।
लोगों की हंसी की फिक्र कहाँ उन्हें
वो वीराने में भी मंद-मंद मुसकातें हैं।
जोग, रोग या योग कहें इसे जमाना
वो मस्त मलंग बन बस धूनी रमातें हैं।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #sad_quotes  प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविता हिंदी कविता कविताएं

#sad_quotes प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश कविता हिंदी कविता कविताएं

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White 
सफ़र सोच का
शुरू कर दिया।
मन मस्तिष्क का
गुरु बन गया।
पहाड़ों की घाटियों में
बसा था कहीं जो।
संकीर्ण रास्तों में
फंसा था कहीं जो।
उसमें हवाओं का
हौसला भर दिया।
अवचेना में दबे
वैचारिक ऊष्मा को
जागृत कर उसे
वाष्पित कर दिया।
विचारों ने सघन हो
बादल का रूप धर लिया
उड़ कर फैलता वो
तलहटी से ऊपर उठा
हर बाधाओं को
अब पार कर गया।
मिल काले बादलों से
सुसंगती को चुना।
गहन सोच का 
खुद में जल भर लिया।
बरसा बारिश बन वो
टकराया सुसुप्त तन से
मरते सुविचारों को
जीवंत कर दिया।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #Thinking  प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश हिंदी कविता

#Thinking प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश हिंदी कविता

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White मेरा दिल न मानेगा कोई शर्तें 
न रखेगा कोई कागजी उसूल
गर ऐसा ही है तो जनाब
इश्क़ की कोशिशें हैं फिजूल।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #love_qoutes  शायरी लव लव शायरी शायरी हिंदी में हिंदी शायरी

#love_qoutes शायरी लव लव शायरी शायरी हिंदी में हिंदी शायरी

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White कोहरे सी फैली 
ख्वाबों की चादर।
जिस्म अलसाई सी 
कैसे निकले बाहर।
हक़ीक़त आईने सी
आँखों के सामने।
नजरें जमाने की
लगीं हैं आँकने।
पलकें बन्द की
लगा कुछ साधने।
बना दिल मतलबी 
लगा वक्त काटने।
चेतना अँगड़ाई ली
लगा धुंध छांटने।
कदमें जो थी थमी
लगी राहें नापने।
मंजिल खोई थी
दिखने लगी सामने।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #GoodMorning  कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं कविता कोश

#GoodMorning कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं कविता कोश

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White        मृगनयनी नयनों के ऐसे वाण चलाये कान्हा,
          एक झलक जो देखे तुझको बन जाये दीवाना।
मु0कैसे भूला दूँ तेरा प्यार कान्हा?
    बड़ा याद आये,तेरा वो सताना।
छेड़ कर हमको,तेरा यूँ मुस्कुराना
नजरें चुराये जो ,बनाये तू बहाना।

-1 कान्हा तू है मेरा मैं दीवाना हूँ तेरा,
तुझसे ही जुड़ा हर फसाना है मेरा।
शम्मा तू है मेरा मैं परवाना हूँ तेरा,
तेरे बिना जीवन भी वीराना है मेरा।
पंछी मेरा मन ये हुआ रे मोहना
शोध मेरे छण को बना रे सोहना
जोगी मेरा तन ये हुआ रे श्यामा
श्रीश्याम तेरे रंग मैं रंगा रे रमना
2- ये जान भी अब ऐसे जले
जाऊं जहां भी बस तू ही मिले
चैन नहीं मुझे कहीं तुम बिन
धड़के ये दिल बस तेरे लिए
जग छूटता है तो मुझसे छूटे
मोहन मेरा कभी मुझसे न रूठे।
इतना क्यों मुझको सतायें साँवरा?
याद तेरी मुझको रुलाये साँवरा।
श्रीराधा तेरी तुझको बुलाये साँवरा।
सुदबुद भी अब बिसराये साँवरा।
बंसी तेरी मुझको बना ले सांवरा,
अधरों से अपनी लगा रे सांवरा।
बंदी मेरे तन को छुड़ा रे साँवरा,
एक बारी मुरली बजा रे सांवरा।

©alka mishra
  #Krishna     हिंदी भक्ति गाना भक्ति गाना भक्ति सॉन्ग भक्ति गीत

#Krishna हिंदी भक्ति गाना भक्ति गाना भक्ति सॉन्ग भक्ति गीत

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White वादा करो तुम 
रक्षा करने का
सूत्र में बंधकर आज।
हर नारी की रक्षा करोगे
जब प्रताड़ित करे ये समाज।
मेरी आबरू है मुझे
तुम सी अनमोल
गांठ बांध लो
मेरे हर बोले बोल।
हर बहन है भाई की लाज।
उसे हमेशा बना कर रखना
अपने सिर का ताज।
किसी की पगड़ी
लूटनी न पाए
होने न पाए तुम्हारी हार।
यही मांगती आज हर बहना
भाई से बस उपहार।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #raksha_bandhan_2024  हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश

#raksha_bandhan_2024 हिंदी कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश

78bd08e67fac4a16b5918da2ba43f1ad

alka mishra

White कांधे से कांधा मिला कर 
चलने की सोच थी
खुद को साबित करने की
दिल में लगी भूख थी
मंजिल के प्रकाश में
जोश जुनून का सहरा था।
मालूम न था राहों में
अदृश्य दीवार का पहरा था।
जिसके नुकीले सरिये ने
घाव दिया गहरा था।
जिसने हमारे तन मन को
अंदर तक घायल किया
हमारे हर अरमानों का
बेरहमी से क़तल किया।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #अदृश्य_दीवारें  कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश

#अदृश्य_दीवारें कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविता कोश

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile