Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunilkumarmaurya6950
  • 525Stories
  • 468Followers
  • 9.0KLove
    3.0LacViews

Sunil Kumar Maurya Bekhud

please subscribe my u tube channel https://youtube.com/@BekhudkeAlfaaz?feature=shared

facebook.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White जब जीवन में निराशा का
छा जाए अंधेरा
 चाहकर भी आसानी से
आता नहीं सबेरा

नींद न आती नेत्रों में
चिंता उन्हें जगाती
खुशियाँ आती आँगन में
उनको दूर भगाती

 हो जाते फिर विवश हम
घुट करके जीने को
अमृत को ठुकरा करके
गम का विष पीने को

बेखुद ऐसे में हमको
मिले जो सच्चा साथी
तो उबार सकता है वह
बनकर दिया बाती
(सच्चा साथी)

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #सच्चा_साथी
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White जगा दिया सपनों से हमको
हिला हिला अपनों ने
आँख मीजते उठे रोकते
रह गए हमें बिछौने

सूर्य देव गुस्से में बोले 
करके आंखें लाल
इतनी देर कौन सोता है
हमसे किया सवाल

बहुत आलसी हो तुम देखो
खुद में करो सुधार
मुझसे पहले उठो अगर
सेहत से करते प्यार

क्षमा कीजिए प्रभु हमको
विनय करूँ कर जोड़
बेखुद कल से देर न होगी
आज दीजिए छोड़

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #GoodMorning
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White जगा दिया सपनों से हमको
हिला हिला अपनों ने
आँख मीजते उठे रोकते
रह गए हमें बिछौने

सूर्य देव गुस्से में बोले 
करके आंखें लाल
इतनी देर कौन सोता है
हमसे किया सवाल

बहुत आलसी हो तुम देखो
खुद में करो सुधार
मुझसे पहले उठो अगर
सेहत से करते प्यार

क्षमा कीजिए प्रभु हमको
विनय करूँ कर जोड़
बेखुद कल से देर न होगी
आज दीजिए छोड़

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #GoodMorning
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

राजगीर
महल बनाता मगर महल का
देख न सकता सपने
महलों का सुख मिले उसे भी
नहीं है उसके वश में

प्रतिदिन है दीवार जोड़ता
ईंटों को चुन चुन कर
कोई कमी न रहने पाए
हरदम रहता तत्पर

उसकी रचना देख अचम्भे में
पड़ जाते लोग
जश्न मानते छत के नीचे
जो करते उपयोग

बेखुद ललचातामन ही मन
ईश्वर से वो कहता
काश मुझे धनवान बनाते
महल में मैं भी रहता

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #राजगीर
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White अगणित जीवों की हत्त्या कर
खाता है जो सिंह
इक दिन हो जाते विलुप्त
उसके भी पदचिन्ह

सो जाता है भूमि पर
 हो जाता है जीर्ण
तब उसके शव को कुत्ते
कर देते विदीर्ण

छोटे छोटे जीव तब
उसका करते भोजन
करते यार दोस्तों संग
जलसे का आयोजन

प्राणी है नश्वर बेखुद
यही है अंतिम सत्य
मद से दूर रहे हरदम
जो समझे यह तथ्य

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #life_quotes
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White अगर एक ही डाल पर
दो पंक्षी मिल जाएँ
मीठी मीठी बोली से
गीत एक ही गाएँ

सुनकर के संगीत मधुर
झूम उठेगा उपवन
कलियाँ सुधि बुधि खो देंगी
बढ़ जाएगी धड़कन

तरु बोलेंगे घोंसला
अपना यहीं बनाओ
मीठे फल देंगे तुम्हें
तुम जी भरके खाओ

शायद तुमको देख कर
रुक जाए मधुमास
बेखुद तुम मेहमान हो
इस उपवन में खास

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #love_shayari
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White प्रभु के अनुपम सृष्टि पर
जब पड़ते ही दृष्टि
विचलित हो जाता है मन
प्रेम की होती वृष्टि

यदि दुष्कर होने लगे
मन को वश में करना
उसी समय यदि छोड़ दें
परिणामों से डरना

तब उसको जग कहता है
प्रेम का मायाजाल
कोई होता धनवान तो
कोई बने कंगाल

बेखुद इसके जाल से
फंसकर कोई न निकले
तट पर आकर के भी वह
फिर सागर में फिसले

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #love_shayari
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

White       आकाश
 दूर से जो देखता है
कहता बहुत मनोहर
चाहता छूना उसे
लेकिन बहुत ही दुष्कर

चाहता है सैर करना
खेलना तारों के संग
चाँद को बाँहों में लेना
दूरियों से लड़के जंग

फिर भी है आकाश कहता
मुझसे अच्छी है धरा
प्राण है उसके बदन में
वस्त्र पहने है हरा

साँस दे सकता न बेखुद
पेट भर सकता नहीं
गोद में आकर मेरे
जीवन ठहर सकता नहीं

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #आकाश
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

सघन घनकज घनकेस रहे

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मन_की_आँखें
78dcff937310f1daf70199812d9c2e24

Sunil Kumar Maurya Bekhud

फ़ाहिज्ज्जग्रम फबन्ट फ्लेजम

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #संगीत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile