Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2818462784
  • 1.4KStories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

सुसि ग़ाफ़िल

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

कोई खास नदी की मिट्टी हो तुम
महकती तो ज्यादा सुखने के बाद

जन्म दिन की शुभकामनाएं सिमरन Blessings 🍃🌺


कोई खास नदी की मिट्टी हो तुम
महकती तो ज्यादा सुखने के बाद

रफ़्ता-रफ़्ता रमती गई ग़ाफ़िल
मेरे  पास  तुम  रूकने  के  बाद

Blessings 🍃🌺 कोई खास नदी की मिट्टी हो तुम महकती तो ज्यादा सुखने के बाद रफ़्ता-रफ़्ता रमती गई ग़ाफ़िल मेरे पास तुम रूकने के बाद #testimonial

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

अगर बंद हो गया यहाँ से 
आना जाना हम यहाँ मिलेंगे

Facebook #sushilgaphil FB link in bio 
 https://www.facebook.com/profile.php?id=100087526973576

FB link in bio https://www.facebook.com/profile.php?id=100087526973576 #sushilgaphil

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

खामोशियों के दरबार में आए हो " ग़ाफ़िल "
चेहरे से हंसी का मुखौटा तो उतारना पड़ेगा | खामोशियों के दरबार में आए हो " ग़ाफ़िल "
चेहरे से हंसी का मुखौटा तो उतारना पड़ेगा |

खामोशियों के दरबार में आए हो " ग़ाफ़िल " चेहरे से हंसी का मुखौटा तो उतारना पड़ेगा |

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

मैं हक़ की बात करूँगा तो मारा जाऊंगा , 
मैं पागल-3 "ग़ाफ़िल" पागल ही ठीक हूँ | मैं हक़ की बात करूँगा तो मारा जाऊंगा , 
मैं पागल-3 "ग़ाफ़िल" पागल ही ठीक हूँ |

सुसिल ग़ाफ़िल

मैं हक़ की बात करूँगा तो मारा जाऊंगा , मैं पागल-3 "ग़ाफ़िल" पागल ही ठीक हूँ | सुसिल ग़ाफ़िल

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

मुलाक़ातों  की  यादों से कहाँ बसर होगा 
मिरी जान मैं तिरी मांग की सिंदूरी गंगा हूँ | मुलाक़ातों  की  यादों से कहाँ बसर होगा 
मिरी जान मैं तिरी मांग की सिंदूरी गंगा हूँ |

सुसिल ग़ाफ़िल

मुलाक़ातों की यादों से कहाँ बसर होगा मिरी जान मैं तिरी मांग की सिंदूरी गंगा हूँ | सुसिल ग़ाफ़िल

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

"ईश्वर का सबसे पसंदीदा सगीत रुदन है"... 


खैर जाने दो 

ईश्वर अंधा है, 
अंधाधुंध पाप है, 
ईश्वर ने कहा मृत्यु में पुण्य है, 

मगर ईश्वर ने कभी पुण्य कमाया ही नहीं....  "ईश्वर का सबसे पसंदीदा सगीत रुदन है"... 

इस बार की दिवाली दिये जलाकर नहीं बल्कि शमशान के गलियारों में उठती चिताओं की आवाज..... 

खैर जाने दो 

ईश्वर अंधा है, 
अंधाधुंध पाप है,

"ईश्वर का सबसे पसंदीदा सगीत रुदन है"... इस बार की दिवाली दिये जलाकर नहीं बल्कि शमशान के गलियारों में उठती चिताओं की आवाज..... खैर जाने दो ईश्वर अंधा है, अंधाधुंध पाप है,

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

मैं कोई प्रयाश्चित में बीन गया हूँ..... अभी-२ जो देखा था मैंने देख नहीं पाता हूँ अक्सर.... मृत पत्तियों पर पड़ी चासनी की बूंदों का स्वाद ऐसा था कि बहुत सुंदर चीज़ सुंदर नहीं माथा की कील का केंद्र होती है... मुझे लगता है लगभग ये संसार मिट चुका है... हम इसलिए बचे हैं लाशों के मुंह से निकले झाग हमारी आंखों पर लगे है जिस दिन ये झाग खत्म होंगे निश्चित ही नीले होने से पहले हम मृत्यु के द्वार से आगे होंगे.... 

 मैं कोई प्रयाश्चित में बीन गया हूँ..... अभी-२ जो देखा था मैंने देख नहीं पाता हूँ अक्सर.... मृत पत्तियों पर पड़ी चासनी की बूंदों का स्वाद ऐसा था कि बहुत सुंदर चीज़ सुंदर नहीं माथा की कील का केंद्र होती है... मुझे लगता है लगभग ये संसार मिट चुका है... हम इसलिए बचे हैं लाशों के मुंह से निकले झाग हमारी आंखों पर लगे है जिस दिन ये झाग खत्म होंगे निश्चित ही नीले होने से पहले हम मृत्यु के द्वार से आगे होंगे.... 

०७/१०/२२ रात्रि

मैं कोई प्रयाश्चित में बीन गया हूँ..... अभी-२ जो देखा था मैंने देख नहीं पाता हूँ अक्सर.... मृत पत्तियों पर पड़ी चासनी की बूंदों का स्वाद ऐसा था कि बहुत सुंदर चीज़ सुंदर नहीं माथा की कील का केंद्र होती है... मुझे लगता है लगभग ये संसार मिट चुका है... हम इसलिए बचे हैं लाशों के मुंह से निकले झाग हमारी आंखों पर लगे है जिस दिन ये झाग खत्म होंगे निश्चित ही नीले होने से पहले हम मृत्यु के द्वार से आगे होंगे.... ०७/१०/२२ रात्रि

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

वो यक़ीन नहीं करता मुझे मौहब्बत है उससे
मिरी खाट के सिरहाने पर भी उसके चर्चे चलते हैं

कितना कमज़ोर हो गया " ग़ाफ़िल " डर डरकर
तू ऐसा कर आजा किसी और शहर में चलते हैं | मेरी यात्रा में पांव नहीं कंधे चलते हैं 
बिस्तर  पर  नींद  नहीं धंधे चलते हैं

चलती तो है सांसें भी मगर 
सांसों से ज्यादा मेरे मसले चलते हैं

मारा जाऊंगा एक दिन भागते-२
इसलिए कभी कबार जाम चलते हैं

मेरी यात्रा में पांव नहीं कंधे चलते हैं बिस्तर पर नींद नहीं धंधे चलते हैं चलती तो है सांसें भी मगर सांसों से ज्यादा मेरे मसले चलते हैं मारा जाऊंगा एक दिन भागते-२ इसलिए कभी कबार जाम चलते हैं

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

मेरी रूह के दायरे को क़ैद कर दिया लाल धागे के बंध से मैं स्तब्ध हूँ ईश्वर की हरकत को देख कर हालांकि मैं जानता हूँ ईश्वर ने अब अपनी जिम्मेदारियां बढ़ा ली है

अततः ईश्वर ने जिंदें लोगों की राख मांगी है | मेरी रूह के दायरे को क़ैद कर दिया लाल धागे के बंध से मैं स्तब्ध हूँ ईश्वर की हरकत को देख कर हालांकि मैं जानता हूँ ईश्वर ने अब अपनी जिम्मेदारियां बढ़ा ली है

अततः ईश्वर ने जिंदें लोगों की राख मांगी है |

मेरी रूह के दायरे को क़ैद कर दिया लाल धागे के बंध से मैं स्तब्ध हूँ ईश्वर की हरकत को देख कर हालांकि मैं जानता हूँ ईश्वर ने अब अपनी जिम्मेदारियां बढ़ा ली है अततः ईश्वर ने जिंदें लोगों की राख मांगी है |

7c75c8032efdd05991a05294a3aa9a24

सुसि ग़ाफ़िल

क्षण भर के लिए नहीं बल्कि 
कई दिनों से उदास पड़ा हूँ 
मीलों की यात्रा के बाद भी

मुझे लगता है 
ईश्वर ने मुझे गहरी नींद में 
सुलाने की कोशिश की है 

मगर

वो भूल गया 
जलती चिताओं के दौरान 
आंख नहीं लगती

लिखते-२ ईश्वर को नींद आ गई
हाथ की कलम मेरी आँख में जा लगी

अततः ना बची ना आंखों की दुनिया

मन बैठा है इस बात को लेकर
ईश्वर ने यह गलती जान बुझकर की है | क्षण भर के लिए नहीं बल्कि 
कई दिनों से उदास पड़ा हूँ 
मीलों की यात्रा के बाद भी

मुझे लगता है 
ईश्वर ने मुझे गहरी नींद में 
सुलाने की कोशिश की है

क्षण भर के लिए नहीं बल्कि कई दिनों से उदास पड़ा हूँ मीलों की यात्रा के बाद भी मुझे लगता है ईश्वर ने मुझे गहरी नींद में सुलाने की कोशिश की है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile