द न्यूज उत्तर प्रदेश ।।दुल्लहपुर गाजीपुर क्षेत्र के सोमवारी गांव में आज सुबह 10:00 बजे अचानक गेहूं के डंठल में आग लग गई। धीरे-धीरे आगे इतना विकराल हो गई कि 3 बीघे का खेतों में पड़ी डंठल और एक बीघे का सफेदा पौधों के बगीचे में आग विकराल रूप धारण कर लिया ।इसके बगल में गेहूं की खड़ी फसलों में आग ना पकड़े इसके लिए उन किसानों ने पानी फेंक कर आग पर काबू पाया। इसकी सूचना उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव को दी गयी, तो उन्हें तत्काल जांच पड़ताल के निर्देश दिए। जबकि शासन प्रशासन का डंठल जलाने वालों पर ठोस क #nojotovideo
दुल्लहपुर गाजीपुर ।दुल्लहपुर थाना परिसर में धर्मगुरु और संभ्रांत नागरिकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी सूरज कुमार यादव ने लोगों को करोना वायरस के बचने के तमाम उपायों के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं उन्होंने कहा कि मंदिर मस्जिद में कोई भी तबलीगी दिल्ली में गया हो तो अपनी खुद आकर जांच करा ले। कोई भी व्यक्ति मंदिर मस्जिद किसी भी धार्मिक स्थानों पर इकट्ठा होकर कोई कार्य न करें। जिले में क्रोना वायरस की मरीजों की संख्या 3 हो गई है ।जिसके चलते सतर्कता पूर्ण रूप से बढ़ती जा रही है ।और #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
द न्यूज उत्तर प्रदेश दुल्लहपुर गाजीपुर के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉक्टर कृष्णा कांत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्तर पर महामारी फैली हुई है और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से लोगों को सहयोग करना चाहिए और घर पर ही रह कर व्यायाम और और डॉक्टर के सलाह पर तुलसी नीबू सहित आयुर्वेद चीजों का सेवन करें और पूर्ण रूप से साफ सफाई रखें और सामाजिक दूरीया को भी बनाये रखे। किसी अफवाहों में ना आये और ना फैलाएं हालांकि अभी भी मरीजों को चेक करने के लिए बहुत सारी सुविधाएं इस हॉस्पिटल पर उपलब्ध नहीं #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
द न्यूज उत्तर प्रदेश गाजीपुर जखनियां। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जब से करोना महामारी के चलते लॉक डाउन हुआ है, निरंतर गरीबों के बीच में जाकर उनके भोजन का प्रबंध कर रहे हैं। आज भाजपा के कार्यकर्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में कादीपुर मड़ैया के बनवासी बस्ती में जाकर जिनके पास राशन का प्रबंध नहीं था। उनको मोदी किट पॉकेट राशन उपलब्ध कराया। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
द न्यूज उत्तर प्रदेश दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के सिखड़ी पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज में रविवार की रात्रि 10 बजे बसों में भरकर गैर प्रांतों में प्राइवेट व मजदूरी कर लॉक डाउन के बाद लौट रहे अपने घर जाने के लिए सैकड़ो किलोमीटर दूर तक कुछ लोग मंहगे रेट का किराया देकर तो कुछ पैदल चलकर इलाहाबाद और वाराणसी पहुँचने पर शासन प्रशासन के आदेश मिलने पर प्रशासन ने 443 महिला ,पुरुष व बच्चे को बसों में बैठकर सिखड़ी कालेज में रखा गया।रात में ही जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों ने आनन फानन मे #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
द न्यूज उत्तरप्रदेश।दुल्लहपुर गाजीपुर। जखनिया विकासखंड के अंतर्गत पूर्व सांसद आदर्श गांव देवा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशाद अहमद द्वारा अति गरीब असहाय लोगों को अनाज वितरित किया गया। मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की वजह से अति गरीब असहाय लोग की रोजी रोटी बंद होने से आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी थी। जिसको देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने सभी को बारी बारी से अनाज वितरित किया गया। इस मौके पर भानु प्रसाद अशोक कनौजिया विनोद राजभर दुनाली यादव आदि उपस्थित थे। #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
द न्यूज यूपी ।।दुल्लहपुर गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश आर्य के दिशा निर्देश में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष विनय सिंह ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास रह रहे दिहाड़ी मजदूर व मुसहर को अन्नपूर्णा अनाज के तहत वितरण किया गया। जिसमें 25 महिलाओं को अरहर का दाल ,तेल ,चावल, आटा ,नमक का पैक वितरित किया गया।लॉक डाउन होने से दिहाड़ी मजदूर व मुसहर समाज के लोग स्टेशन के पास डेरा डालकर रह रहे थे। #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
प्रेम प्रसंग में घर से भागने के बाद क्रोना वायरस को वजह से लौटे प्रेमिका की हुई शादी
गाजीपुर जखनियां तहसील के शिव मंदिर पर मुड़ियारी गांव के लड़का कल्लू राम तथा खेतापुर गांव की लड़की कविता की शादी संभ्रांत नागरिकों ने शिव मंदिर में जय माला पहनाकर सिंदूर बना कर शादी कराई मालूम हो कि 10 दिन पहले प्रेमिकाओं ने घर छोड़कर फरार हो गए थे घर के लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया लेकिन क्रोना की वजह से कहीं ठिकाना ना मिलने की वजह से वापस घर आ गए। लोगों के पंचायत के बाद एक ही जाति के होन #nojotovideo
पत्रकार रमेश सोनी Soni
दुल्लहपुर गाजीपुर।जनता कर्फ्यू में जहाँ बाजार ,सड़के ,रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा वही दुल्लहपुर स्टेशन अधीक्षक कमलेश कुमार कंचन ने बताया कि सिर्फ दो ट्रेनें गुजरेगी जिसमे सीतामणी से आनन्द बिहार जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस अप डाउन जाएगी ,जबकि लखनऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्सप्रेस वाराणसी जाएगी लेकिन शाम 6बजे नही आएगी।वही स्टेशन पर समय समय पर अनाउंस कर के जागरूक किया जा रहा है।तथा 3दिनों से लगातार 6 सौ से 5 सौ यात्री अपनी टिकट रिटर्न करा चुके है।सबसे अधिक टिकट वापसी में कोरोना वायरस को ल #nojotovideo