Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojbhatt5575
  • 108Stories
  • 1.4KFollowers
  • 1.6KLove
    69.9KViews

Manoj Bhatt

ना किसी के आने की खुशी, ना किसी के जाने का ग़म । खुद में ही मस्त रहकर ,खुद में ही जीते है हम।।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं,
मंजिल का कोई पता किसे यंहा,
 न जाने  किस मोड़  के  उस पार,
हों  खड़ी  मंजिल  राह  मैं  मेरी,
ये  भी  तो  पता  किसे  है यहां,।

     जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर,
     जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं
             न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी  
              इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।।
                                                            (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #Road
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

जोश में होश खो देते हैं                      
अक्सर हम अपनी किस्मत पे रो देते हैं 
        बेहतर हो कुछ ,तो खुद की मेहनत बताते हैं।
         बुरा हो तो कुछ, अपनी किस्मत पे इतराते है।
  
  तो फिर क्या हैं, कर्म और किस्मत हमारी 
    हम पर ही है, ये कि कैसी हैं कलम हमारी 
  कर्म स्याही हैं, और कलम किस्मत हमारी
       बिन स्याही के,  किस्मत अधूरी है हमारी ।। 
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #कर्म- किस्मत

#कर्म- किस्मत #कविता

81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

खुद की नजरों में बेहतर हूं
      जमाने की परवाह नहीं मुझको 
         मेरे कर्म ही मुझे मंजिल बताएंगे  
         इन लकिरो पर यकि नहीं मुझको
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #achievement
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

देना उतना ही जितना संभाल जाए
 मत देना उतना कि मन भटक जाए 
हाथ फैलाकर तुझझे ही मांगता रहूं
 हर घड़ी तेरे दर मैं यूहीं आता रहूं 
                               ( m.bhatt)

©Manoj Bhatt
  #
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

हाथों में पकड़ी है,जिंदगी रेत सी 
हर वक्त, हाथों से निकल रही हैं  
कितना भी चाहूं,कैद करना इसे
   ये जिन्दगी फिर भी निकल रही है 
           मिचलूं मुट्ठी तो,तेजी से फिसल रही है   
                 ये जिन्दगी रेत सी,हाथों से निकल रहीं हैं  ।।
                                                           (m.bhatt)

©Manoj Bhatt
  #PhisaltaSamay
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

मैं ख़ुद को थोड़ा बदल रहा हूं                      
       यकिन्न मैं वक्त के साथ चल रहा हूं                     
   अब कोई बुरा भी कहें मुझ को                    
       तो मैं खुद को बुरा ही मान लेता हूं                   
 क्योंकि अभी मेरा वक्त बुरा है                   
      यही सोचकर दिल थाम लेता हूं                     
  अब किस किस को सफाई दूंगा                 
     और किस-किस को  मैं मनाऊंगा                  
 अब जब वक्त बदलेगा मेरा तो                  
  मैं भी वक्त के साथ बदल जाऊंगा             
                फिर न कहना मैं बदल गया हूं                                
      मैं वक्त के साथ था वक्त के साथ चल रहा हूं ।।                                                                  (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #onenight
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

जिन्दगी का सफर आज भी जारी है                   
न जानें किस मोड़ पर थम जाएगा                    
क्यू ना हर हाल में खुशी से जिया जाए               
ये वक्त का दौर है,वक्त के साथ निकल जायेगा।। 
                                              (m.bhatt)

©Manoj Bhatt
  #sadak
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

 ना जाने किस राह पे निकल आया हूं          
 न मंजिल का पता है न खुद का यहां          
अब राह पकड़ ली तो चले जा रहा हूं        
      या कोई मंजिल मिलेगी या खुद का पता यहां।।
                                                    (m.bhatt)

©Manoj Bhatt
  #Connections
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

खुद का रावण जीवित रख      
 क्यू पुत्तला फूक रहे हो            
                 एक चिंगारी देना खुद के भीतर                
                   यदि मन में आग लगा सको तुम  ।।            

रावण  इतना नीच नहीं था 
            जितना हम खुद का मन कर बैठे हैं 
 अपनी आशा तृष्णाओं से    
           हम भी तो एक रावण बन बैठे हैं।। 
 
रावण का पुतला जला सके
     इतना सामर्थ कहा हम में        
      क्या बता सकते हो एक गुण भी
      जो रावण से बेहतर हो तुममें ।।
 
   इसलिए रावण को जलाने का 
ख़्वाब मन से हटा दो तुम    
हो सके तो इस दशहरे पर  
           मन के रावण में आग लगा दो तुम।।
                                             (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #happydussehra
81220c874a11d39f1088549d85bcd58c

Manoj Bhatt

नयन झुकाकर                             
     क्या ? देख रही हो,                            
               नजरें मिलाकर देखो जरा                               
           आंखों में सपने आज भी,वही हैं हमारे,            
 उम्र  भले ही बीत गई हो हमारी ,  
        दिल तो आज भी जवा हैं हमारे ।।   
                                    (m.bhatt

©Manoj Bhatt # इश्क

# इश्क #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile