Nojoto: Largest Storytelling Platform
anitasinghanu9680
  • 8Stories
  • 1Followers
  • 56Love
    23Views

ANITA SINGH(anu)

जो कहना होता है मै सामने से कहती हूं पीठ पीछे नहीं, सच , ईमानदारी, न्याय, और प्रकृति प्रेमी हूं।

  • Popular
  • Latest
  • Video
82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

1 .तुम सही थी मै गलत था हां मै गलत था
ना तुम्हे जान सका ना पहचान सका
तेरा अधूरा इश्क़ बस अधूरा करके ही मुझे छोड़ गया ।

2 .जिस गली से तुम गुज़रे थे अब वो गली मेरी नहीं रही
वहां तो किसी का आशियाना बन चुका था।

3 .आंखो में देखा था तेरे दिल में नहीं झांका
अब क्या ये भी कसूर था मेरा?
©anu singh
        10.45 am mon./10aug.2020 #Yaari
82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

अभी ⚔️जंग जारी है 

कोरोंना से जंग⚔️ जारी है
जो आज सब पर 🏋️भारी है।

दूरी 🚻बनानी जिम्मेदारी है
लापरवाही की भागीदारी है।

सबका😷 मास्क जरूरी है
🧪जांच करना जिम्मेवारी है।

रहो ♿क्वारेंटाइन ईमानदारी है
नहीं तो कोरोना🍥 मुफ्त जारी है।

आवाजाही🚕 सब बेकारी है
घर 🏡में रहना मेहमानदारी है।

💉वैक्सीन आने की बस देरी है
सैनिटाइजर🧴 ही खरीददारी है।

खुद का बचाव समझदारी है
बाकी सब दुनियादारी है ।

सुरक्षाकर्मी👮की पहरेदारी है
कोरोना से⚔️ जंग हमारी है ।।

©anu singh #citysunset
82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

चार पहर यूं बीत गए
दर्श को तेरे आस लगाए 
भीग गई अंखियां राह निहारत
फिर क्यूं ना तुम वापस आए 
सूख गई तरिंगणी अब
झुलस गए कानन सब 
गली चौबारा अब ना बोल रही
अनन्त धरा सब डोल रही 
डोर थाम लो कान्हा फिर से
  दूर ना हो जाओ फिर हमसे ।।
  आस सब छूट रही
  सांसे जब टूट रही 
 कौन लगाए ध्यान अब
 बिसार दिए प्रभु को जब 
 हे! दीन कृपालु नाथ नंदन
 अब ना रोको बहत प्रभंजन
 सर्वव्यापी सर्वेश्वर तुम ही हो
 अब थाम लो तुम इस धरणी को  ।।
 ©anu singh my love towards lord krishna😍

my love towards lord krishna😍 #poem

82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

शब्दों की मार्मिक नगरी में विचरण करना चाहती हूं।
धूल बनकर उन झूठी कलाकृतियों को मिटा देना चाहती हूं।
विकराल रूप को सहज बनाना चाहती हूं।
सीखना चाहती हूं उस अदभुत ज्ञान को 
जो मुझसे अभी बहुत परे है।
बनावटी दिखावटी दुनिया से दूर 
स्वाभाविक दुनिया में जीना चाहती हूं।

रंग जाना चाहती हूं मै साहित्य के रंग में
ढल जाना चाहती हूं उसके सौन्दर्य में।
जल जाना चाहती हूं इसकी ज्वाला में
घुल जाना चाहती हूं उस सागर में।
करना चाहती हूं ठिठोली उसकी लहरों से
खुद को खो देना चाहती हूं उसके ही बीच में।

"पर साहित्य को मै कभी खोना नहीं चाहती 
क्यूंकि मेरे शौक का ये भी एक अनमोल हिस्सा है।"

©anu singh मेरे लिखने की वजह
#Love

मेरे लिखने की वजह #Love

82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

सांझ सुनहरी मीरा प्यारी
मधुवन में नाचे राधा प्यारी
श्याम सलोने बतिया तेरी न्यारी
सखियां संग धुन बाजे बांसुरी प्यारी 
कहूं कैसे मै श्याम सलोने 
अंखियां तेरी प्यारी प्यारी!

मनमोहक से नयन तुम्हारे
कहूं कैसे ये रूप तिहारे
जो मै जोगन हो जाऊं
गाऊं गीत प्यारे प्यारे
मंद मंद जो मुस्काए 
ये मुस्कान तुम्हारी
कहो कैसे ना हो जाऊं 
मै श्याम तुम्हारी!

छनक तेरी पैजनिया की
खनखनाहट मेरी चूड़ियों की
फिर वो धुन तेरी बासुंरी की 
कहो कैसे ना नाचूं मैं श्याम
तेरी इस सुरीली मधुर रागिनी में
कोयल बोले मीठी वाणी
श्याम मांगे माखन मिश्री
भोग लगाए हम भक्त तिहारे
रुचि रुचि खाए माखन प्यारे।

©anu singh बांसुरी बाजे प्यारी प्यारी

#moonlight

बांसुरी बाजे प्यारी प्यारी #moonlight

82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

कंचन सा दिल ,चांदी सी काया ।
फिर भी मन तेरा, पिघल ना पाया।
 किसका था साया? जो है खींच रहा तुझे
अपनी ही डोर में, ऐसी भी क्या खता 
हमसे हुई? जो तू मुंह मोड़ गई।
यूं ही अकेला छोड़ गई, कहते कहते बस तू 
इतना ही क्यों कह गई? जा चला जा हो जा 
मुझसे अब दूर, राह तुम्हारी देख रही
आतुर सी होकर, कौन करेगी निगरानी अब
मेरी राह, मुझे ही अधूरा छोड़ गई।
©anu singh #dilbechara
82f311668115de41ed7091955dd851fe

ANITA SINGH(anu)

नशा

छा गया था नशा मुझे उसका
हर रोज की तरह हर  सुबह शाम
ना मिलती गर वो तो मन मेरा 
खाली सा बेचैन सा रहता
बैठे बैठे इंतज़ार में उसके
जाने शाम कब गुजर जाती थी
मन को ताज़ा कर जाती थी
कभी कभी तो उसमे डूब
जाने की भी इच्छा सी होती थी
आखिर नशा ही इतना गहरा था उसका।

©anusingh #DryTree


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile