Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8867680931
  • 152Stories
  • 31Followers
  • 1.5KLove
    782Views

Rmn

  • Popular
  • Latest
  • Video
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

White विनती करते, सब्र रखते एक वर्ष बीत गया
मनमर्जी का तमाशा देख, अंतर्मन रीत गया।
भर्ती रोके क्यों खड़े हो, क्या गलती हमारी है
 जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

बिन मौसम बरसातें देखीं, जलती तपती दोपहरी देखी
'बड़े साहब' को बीमार बताना, साजिश हमने गहरी देखी।
तुम हर तारीख पे अगली तारीख ले आये
हमने हर महीने कोर्ट कचहरी देखी।
सर्दी की ठंडी रातें बच्चों संग गुजारी है
जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

हम और क्या तुमसे सरकार माँगने आये हैं
बेरोजगार अध्यापक रोजगार माँगने आये हैं।
अपनी हठधर्मी, अपना पागलपन अपने पास रखो
नियुक्ति पत्र का अपना अधिकार माँगने आये हैं।
नीति से काम नहीं करना या नियत में खोट तुम्हारी है
कि जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

अब तक चुप थे हम, तुमने सोचा हम गूँगे हैं
ना काम हमारा सुना गया, ना कान हमारे सुन्ने हैं
कोसली से पंचकूला की सड़क  गवाह है ,कैसे
अप्रैल महीने की दोपहरी में पैदल पैदल घूमे हैं।
अब तुम सुनो, हम बोलेंगे, अब हमारी बारी है
 जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

#रमन

©Rmn 
  #election_results
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

तुम्हें
पता हो, न हो पर

अरबों सालों 
तक ब्राह्मण में सारे
ग्रह आकाश गंगाओं के निर्माण के बाद

धरती पर
जीवन के करोड़ साल के बाद

ईश्वर को ब्राह्मण में कमी लगी
और इसलिए कुछ
तेईस साल पहले उसने तुम्हे बनाया।

©Rmn #Love
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

तुम्हे,पता हो न हो पर
अरबो सालों तक ब्रमांड में सारे

आकाश गंगाओं के निर्माण के बाद
धरती पर जीवन के करोड़ो साल के बाद
ईश्वर को ब्राह्मण में कमी लगी

और इसलिए कुछ तेईस साल पहले
उसने तुम्हे बनाया।

©Rmn 
  #couples
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

सोने से लगते थे हम उन्हें
खोने से डरते थे हम उन्हे।
गोद में सर रख सो जाना उनका
जैसे बिछौने से लगते थे हम उन्हें।
आती वो मेरे कांधे तक न थी,मगर
किसी बौने से लगते थे हम उन्हें।
ये मानकर की वो ज़िंदगी है मेरी
फिर जीने से लगते हैं हम उन्हें।

©Rmn 
  #Hug
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

बहुत बार जब
मैं
पकड़ा जाता हूँ
तुम्हे सोचता हुआ-खोया सा

मैं ये बोल कर पल्ला झाड़ लेता हूँ
कि
मैं एक कविता सोच रहा था।

देखो,
कैसे मेरे सच को लोग पकड़ नहीं पाते।

©Rmn #ink
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

कि फिर न होंगे कभी किसी बात पे झगड़े
 उस दिन हम इस बात पे झगड़े। 

तुम भूल जाओ कि हम झगड़े थे कभी
 और मैं भूल जाता हूँ, हम जिस बात पे झगड़े। 

जब लड़कर थक गए तो तय ये हुआ
 अब फिर न होंगे बिना बात के झगड़े। 

झगड़े तो हो, पर बात बन्द न हो उनसे 
तो फिर चाहे रोज हर बात पे झगड़े।
@rmn

©Rmn

83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

बचपन मे जब पहली बार
 हवाई जहाज देखा था 
तो 
मैंने मानने से मना कर दिया था
 की कोई इंसान 
बना सकता है इसे।

 थोड़े बड़े होने पर 
गुलजार को पढ़ा 
और उन कविताओं को भी 
इंसानी मानने से मना कर दिया।


 ऐसा तीसरी बार 
तब हुआ 
जब तुम पहली बार दिखे।

©Rmn
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

कई बरस बाद दिखोगे
तुम कहीं-

और मै खिल पडूंगा
बारह बरस में एक बार खिलने वाले
नीलकुरिंजी के फ़ुलो की तरह।

तब तलक के 
सारे बसंत
बेअसर जाएंगे मुझपे।।

©Rmn 
  hbd
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

दास्ताँ खत्म होने वाली है,


तुम मेरी आखिरी मोहब्बत हो।

©Rmn jon_alia

#us
83c722c0e8816a2d9a1e28bfeb3fa19f

Rmn

तेरे होने से हवाओं  पे इतना असर तो हुआ है
की फूलों की खुशबू भी तेरे साथ चल पड़ती है।
जब कभी गुज़रते हो बागों से, तितलियां तुम्हारे
गाल पर बैठने को आपस मे झगड़ पड़ती है।

सुबह पर्दा हटाकर, खिड़की खोलते हो
धूप चेहरे पर पड़कर खिल जाती है
इत्र बनाने वाले तुम्हारी गली की हवा भर ले जाते है
जिस रात तुम्हारे कमरे की खिड़की खुली रह जाती है।

अप्सराएं तुम्हे सोता देखने आती है, जन्नत से फरिस्ते मुस्कुराते होंगे
वो लोग कितने कमाल के होंगे, जो तेरे ख्वाबों में आते होंगे।
खुदा ने तुम्हारी तस्वीर जेब मे छुपा रखी होगी
जुगनू टहलने के लिए तेरे कमरे में आते होंगे।

धूप का चेहरे पर ज्यादा देर टिकना, हवाओं को रास नही आता
माथे पर पसीना देख खुदा को बारिश करनी पड़ती है।
जो तुम तक नही पहुंचती वो बरसात खुद को कोसती होगी
तेरी छत पर गिरने के लिए बूंदों को बादलो से शिफारिश करनी पड़ती है।

©Rmn #womensday2021
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile