Nojoto: Largest Storytelling Platform
harshlahoti3342
  • 118Stories
  • 172Followers
  • 1.3KLove
    14.5KViews

Kavi Harsh Lahoti

में क़लमकार भी हूँ,में चित्रकार भी हूँ न जाने में धरती का कैसा किरदार हूँ

http://harshlahoti.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

मेरी जीवन का 
नया साज 
हो तुम
मेरी प्रेम का 
अहसास 
हो तुम
मेरे मौन मन का
अल्फ़ाज़ 
हो तुम
जीवन की अब 
मेरे आवाज 
हो तुम
शिव और शक्ति 
जैसा साथ 
हो तुम
निभाऊंगा हर 
वचन विश्वास 
रखो तुम

तीज की शुभकामनाएं Partner💓

©Kavi Harsh Lahoti
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

White आजादी का सपना अधूरा है
राखी का हर फर्ज अधूरा है
सुना है
बेटी के साथ हुआ बहुत बुरा है
मोमबत्ती की बिक्री फिर बढ़ी है
भीड़ फिर से रास्तों में खड़ी है
आज फिर मार्च निकाले जा रहे
इंसाफ के पर्चे पोस्टर छापे जा रहे
कल सब फिर सब कुछ भूल जाएंगे 
दरिंदे अगले शिकार की खोज में जाएंगे
अगली बार आप के गांव की बेटी होगी
किसी की मां बहु पत्नी बहन बेटी होगी
शायद किसी की रिश्तेदार अपनी होगी
फर्क क्या अगली बार फिर से
मोमबत्ती खरीदी जाएगी 
भीड़ फिर इक्ठा की जाएगी
क्या है न की हम आज जागे है
कल फिर से गहरी नींद में सो लेंगे 
पड़ोस में कोई लड़की रो रही होगी
चीख पुकार कर कह रही होगी
छोड़दो बचाओ जानेदो बोल रही होगी
पर जाने दो हम को क्या मतलब सोच रहे होंगे
हम तैयार है 
मोमबत्ती जलाने को
भीड़ में जस्टिस जस्टिस चिल्लाने को
फेसबुक इंस्टा व्हाट्सएप में
स्टोरी स्टेटस लगाने को
क्यों नही हम स्वतंत्रता की पुकार भरे
राखी के वचनों की लाज करे 
हर बेटी अपनी है
क्यों उसकी बर्बादी का इंतजार करे

©Kavi Harsh Lahoti
  #sad_shayari #kalkata #save_girls #say_no_to_rape
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

अंधेर की 
सी जिंदगी
में पूनम के
चांद की 
तरह हो तुम
तनहा की
सी जिंदगी
में तारों की
तरह हो तुम
अधूरी सी 
जिंदगी मे मेरी
पूरी रोशनी
हो तुम

©Kavi Harsh Lahoti
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

अधूरी किताब के पन्नो में गुम हूं
है अल्फाज बहुत पर मैं मोन हूं
जगह बहुत है पर दायरे में बंद हूं
आंखो में दर्द छुपा मन में नम हूं
है सब साथ कहने को तो पर
मैं अपने अकेलेपन में मगन हूं
गुजर रही ज़िंदगी पल पल यूंही
छूटते लोग रास्तों में कहीं यूंही

अपने मोन से पूछता हूं
- मैं कौन हूं -
अकेलेपन में मगन 
- मैं कौन हूं -

©Kavi Harsh Lahoti
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

मुझे उस जैसे और उसे मुझ जैसे
हजारो मिलेंगे
पर हम एक दूसरे को नही मिलेंगे

©Kavi Harsh Lahoti
  #merikHushi
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

कदम बढ़ा रहा हूँ
आगे और आगे चलता जा रहा हूँ
मंजिल मिलेगी 
मंजिल जरूर मिलेंगी
इस लिय बिन थके बिन रुके
बस चलता जा रहा हूँ

©Kavi Harsh Lahoti
  #adventure
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

इस गुप् अंधेरे के उस ओर 
उजाला तो होगा ना
हारा हूँ अभी इस बार
जीत गया तो
तेरा सहारा तो होगा ना

©Kavi Harsh Lahoti
  #lonely
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

गोविंद दिया तूने
तूने दिया गोविंद

क्या मेरा गोविंद
गोविंद मेरा क्या

दिया तूने गोविंद
गोविंद तूने दिया

तुझसे जिंदा गोविंद
गोविंद जिंदा तुझसे

©Kavi Harsh Lahoti
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

तोड़कर सारी जंजीरे
फिर उड़ना हैं मुझे
जिंदगी गफलत नही
गिरना उठना चलना है मुझे
रोके कोई टोके कोई
अब नही पीछे मुड़ना है मुझे

©Kavi Harsh Lahoti
  #chains
843b4d4a6a7dc96016e188140ac5df6b

Kavi Harsh Lahoti

जब देखा दूर से ही
उसका चेहरा उदास था
दूर ही रहा बहुत दूर हो गया
क्योकि उसका चेहरा उदास था

©Kavi Harsh Lahoti
  #udaasi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile