कोशुर( कश्मीर) पीर पज़ल और झेलम से घिरी हुई घाटी का हाल पुछती हु मैं बादलों से।
"केसरी होते बादलों से मैंने पूछा,
कोशुर का नजारा?
Pragati Shukla
सुनो सुनो! किसी से कह न देना,
राम राज हैं किसी के बारे मे बक न देना,
देखो देखो वह पकडा गया,
देखो देखो वह लटका दिया गया।
नज़र उठाओ कुछ जल रहा है
आजादी का पुलिंदा धवस्त हो रहा है।
राज पाठ कि सनक चढी है,
मंदिर का निर्माण तुम्हारी नौकरी से जरुरी है आदेश है उनका अवमानना न करना, #poem#yqbaba#yqhindi#yqquote#yqpoetry#yogiadityanath#yqpolitics#righttoexpression
जो मैं कहुँ मैं सुरमा लगता हुँ, तो क्या तुम मुझे सहमी हुई आँखों से देखोगी? मुस्कुराते हुये लब फडफडाऐगे पर क्या अदंर हि अंदर तुम्हारी रूह काँपती होगी ? क्या मैं चंदन लगा आँऊ तो तुम मुझसे इजहार करोगी ,मेरे बालों को सँवारते हुए कनखियों से मेरे होठ़ निहारोगी | जो मैं कहुँ मेरा नाम अहमद हैं राम नहीं, मैं चादर चढाता हुँ, चुनरी नहीं। तो क्या तुम मुझसे नजरें चुरा लोगी ?अपनी गली में मुझे देखते ही घर का फटक बंद कर लोगी। फर जो मैं माता की चौकी का चंदा इकट्ठा करने आऊं, तो क्या तुम व्दार खोल स्वागत करोगी ? 1 #hindumuslim#bediya
क्यों न मैं जल्दी-जल्दी घर पहुँचती हूँ,
खेतों को,खलिहानों को,
तोडा स्किप करते हुए चलती हूँ,
क्यों न मैं जल्दी जल्दी घर पहुँचती हूँ।
इन ए.सी के बन्द डबों मे,
फोन और इयर फोन से खुद को जकड़ती हूँ। क्यों मैं टाइम को स्किप करतीं हूँ?
बेशक सफर लंबा हैं, लंबी हैं वह यादें भी,
क्यों न मैं इस nostalgia को #Journey#yqbaba#yqdidi
Pragati Shukla
धुंधली सी चादर हैं देखों, परत चढा रखें हजार
मनुष्य की महरूम जिदंगी पर,
लोभ का खुल चुका बजार।
कईयो चहरे लगाये फिर रहे,
ऐंठे खड़े यह नराचर।
हलाहल पी कुंठा-पक्षपात का,
समझते धन को पियूष भंडार।
ढोंग पाहुंच चुका शिखर पर #mask#kalyug#mywritings#hindirehkta
Pragati Shukla
समाज एवं लोगों के दोगले व्यवहार पर व्यग्य हैं यह मेरी कविता खुद कि दकियानूसी विचारधारा मे कभी कभी समाज भी फंस जाता हैं । जहाँ शांति के नाम पर लोगों कि हत्या कर दि जाती , सरंक्षण के नाम पर आदिवासियों को उनके घरों से निकालते हैं और अगर तुम सवाल उठाओ कि ऐसा क्यों हैं तो जबाव मिलता हैं कि बस ऐसा हि हैं और तुम्हें मानना ही पडेगा । यहाँ 'भगवान हैं' एक प्रकार का वय्गं है।
#yqbaba#yqdidi#yqhindiurdu#yqpoetry#doglapan#sarcasm#saritamishraquotes
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.y