Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepeshpaliwal5493
  • 147Stories
  • 261Followers
  • 929Love
    626Views

Deepesh Paliwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

खुद को खुद में खुद से ही  गुम किया है,
जब भी चुपके से डीपी की तुम्हारी झूम किया है।
Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

खुद को खुद में खुद से ही  गुम किया है,
जब भी चुपके से डीपी की तुम्हारी झूम किया है।
Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

कुछ तो तिलस्म है किरदार का,कि शख्स सलाम बहुत है,
बाकी यूँ तो जमाने में पालीवाल के हमनाम बहुत है।
Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

जिंदगी का मैच फिक्स क्यो हो,
राह चलते  यूँही रिस्क क्यो हो,
पता है मौका मिलते ही छोड़ दोंगे।
फिर तूमसे कमबख्त इश्क़ क्यो हो।


Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

मेरे किरदार पर नाकामी का इल्जाम क्यो है,
बोलो  मेरे हर काम को तुम्हारा नाम क्यो है।

ओर तुम कहते हो नाकारा है पालीवाल ,
तो इस शक्श को इतना सलाम क्यो है।

अब कहना बन्द करो कि तुम मसीहा हो गरीबो के ,
ग़र हो तो इस शहर में भुखमरी सर -ए-आम क्यो है।

ओर तुम ही तो सिखातो हो न कि हम सब भाई है,
तो फिर बताओ अलग अल्लाह और राम क्यो हैं।

ओर  बन्द करो अफवाह फैलाना कि सकूँ है इश्क़ में,
अरे! ऐसा है तो यहाँ हर एक शायर बदनाम क्यो है।

दीपेश पालीवाल
    Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

बात खुद की खुद से खुद को समझाता रहता हूँ,
 कोई देख न ले हंसते चेहरे का दर्द इसलिए मुस्कुराता रहता हूं।

बाबा google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

ख़ुशीयों से अब मेरी मुलाक़ात नही होती है,
सच तो यह है कि अब उस से बात नहीं होती है।

अँधेरा तो अब भी रोज़ हो जाता है  यार ,
पर अब  वो प्यार भरी रात नही होती है।

आजकल खूब हंसता हूँ उसके चले जाने के बाद ,
पर क्या करूँ मुस्कुराहठ चेहरे के साथ नही होती।

सुना है वो  कहीं गुमशुदा  है इस मतलबी जहां मैं ,
मैं ढूंढ न सकूँ इतनी बड़ी तो यह कायनात नही होती है

दीपेश पालीवाल
     Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

*वक्त बदलता है...*

इंसान है इंसान की तरक्की से जलता है ,
और इस वक्त का क्या? वक्त बदलता है,

जो शख्स   किसी की आँखों का  नूर होता है,
कामयाबी पर उसी की निगाहों में खटकता है।

बाप चाहे कितना भी कठोर क्यों न हो ,
बेटे के दर्द पर तो मोम सा पिघलता है।

 यह दिल कितना भी दिखा करे उसे भूलने का,
पर काली रातों में  अक्सर रोता और बिलखता है।

वो लाख कह दे की जाने से उसके  के फर्क नहीं पड़ता,
पर देख उसी को संग गैर के बेइंतेहा जलता है।

Google

8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

*वक्त बदलता है...*

इंसान है इंसान की तरक्की से जलता है ,
और इस वक्त का क्या? वक्त बदलता है,

जो शख्स   किसी की आँखों का  नूर होता है,
कामयाबी पर उसी की निगाहों में खटकता है।

बाप चाहे कितना भी कठोर क्यों न हो ,
बेटे के दर्द पर तो मोम सा पिघलता है।

 यह दिल कितना भी दिखा करे उसे भूलने का,
पर काली रातों में  अक्सर रोता और बिलखता है।

वो लाख कह दे की जाने से उसके  के फर्क नहीं पड़ता,
पर देख उसी को संग गैर के बेइंतेहा जलता है।

Google #deepesh
8760d9c17d16bef6ef485fe891bd98a4

Deepesh Paliwal

बातें दिल की दिल से दिल को  ता  - उम्र सुना न सकी ,
अधूरे काम की आदी थी इश्क़ कर तो लिया पर निभा न सकी।

वो जो कहती थी तुम्हारे कहने भर से जमाना छोड़ दूंगी,
मेरे लाख बूलाने पर भी वो पास मेरे आ न सकी ।

वादें बहुत किए थे इसने ता जीवन साथ बिताने के,
पर बात प्रणय की परिवार को आपने समझा न सकी।

उस दौर में मेरी हर बात  बिन कहे ही समझने वाली,
मेरे लाख रोने पर भी दर्द मेरा महसूस कर न सकी।

google #दीपेश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile